Hindi MCQ-21

(1) पवन’ का संधि विच्‍छेद है।
(A) प+अवन
(B) पो+अन
(C) प+वन
(D) पौ+अन

उत्तर : (B)


(2) पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है।
(A) दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है
(B) निशीय पानी पीकर दौड़ते चला गया
(C) चोर भाग गया
(D) राम बैठा है।

उत्तर : (B)


(3) जो लड़की किताब पढ़ रही है, वह मेरी बहन है। उपर्युक्‍त वाक्‍य में रेखांकित वाक्‍य है।
(A) संज्ञा उपवाक्‍य
(B) क्रिया विशेषण
(C) क्रिया उपवाक्‍य
(D) विशेषण उपवाक्‍य

उत्तर : (D)


(4) पेड़ का पर्यायवाची शब्‍द नही है।
(A) पादप
(B) तरूणी
(C) तरू
(D) वृक्ष

उत्तर : (B)


(5) मेरा घर इसी शहर में है’- में कौन सा विशेषण है।
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) संख्‍यावाचक विशेषण
(D) परिमाणबोधक विशेषण

उत्तर : (B)


(6) समय की दृष्टि से अनुकूल ?
(A) अनुकूल
(B) समयानुकूल
(C) प्रतिकूल
(D) समानुकूल

उत्तर : (B)


(7) किस शब्‍द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
(A) पढ़ाई
(B) उपकार
(C) अपनापन
(D) लाभदायक

उत्तर : (B)


(8) निम्‍नलिखित में कौन सा शब्‍द वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है।
(A) सदैव
(B) परमोदार्य
(C) जलौघ
(D) गुरूपदेश

उत्तर : (D)


(9) पावक में कौन सी संधि है।
(A) विसर्ग संधि
(B) अयाधि संधि
(C) यण् संधि
(D) व्‍यंजन संधि

उत्तर : (B)


(10) तेजोमय का सही संधि-विच्‍छेद है।
(A) तेज+ओमय
(B) तेज:+मय
(C) तेजो:+मय
(D) तेज:+ओमय

उत्तर : (B)


(11) भानूदय’ में कौन सी संधि है।
(A) गुण
(B) अयादि
(C) दीर्घ
(D) यण्

उत्तर : (C)


(12) अपेक्षा’ का विशेषण रूप क्‍या है।
(A) सापेक्ष
(B) उपेक्षा
(C) अपेक्षित
(D) निरपेक्ष

उत्तर : (C)


(13) निम्‍न में से शुद्ध वाक्‍य है।
(A) भारत में अनेक जातियाँ है।
(B) भारत में अनेकों जातियाँ है।
(C) भारत में अनेकों जाति है।
(D) भारत में अनेक जाति है।

उत्तर : (A)


(14) विशेषण से भाववाचक बनने वाला शब्‍द है।
(A) नहाता
(B) खेलता
(C) शिष्‍टता
(D) दौड़ता

उत्तर : (C)


(15) यदि नीचे का होठ पूरी तरह काट दिया जाए तो किस ध्‍वनि के उच्‍चारण में कठिनाई होगी।
(A) ल
(B) ब
(C) ध
(D) ख

उत्तर : (B)


(16) इसमें से किस शब्‍द का लिंग नही बदलता है।
(A) चाचा
(B) छात्र
(C) साइकिल
(D) मामा

उत्तर : (C)


(17) युधिस्‍टर सबसे बड़े पाण्‍डव थे।
(A) युधिष्ठिर
(B) युधिषठिर
(C) युधिशिठर
(D) युधिसिथर

उत्तर : (A)


(18) बर्बर शब्‍द का सही विलोम है।
(A) सभ्‍य
(B) बुरा
(C) दुष्‍ट
(D) अत्‍याचारी

उत्तर : (A)


(19) किस क्रम में तत्‍सम शब्‍द नहीं है।
(A) घोटक
(B) उष्‍ट्र
(C) मक्षिका
(D) छतरी

उत्तर : (D)


(20) हिन्‍दी में मूलत: वर्णो की संख्‍या कितनी है।
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 48

उत्तर : (C)


(21) वाचाल कहते है।
(A) जो जल्‍दी बोलता है।
(B) जिसकी चाल ठीक न हो
(C) जो चुप रहता हो
(D) जो बहुत बोलता है।

उत्तर : (D)


(22) सुई’ का तत्‍सम रूप क्‍या है।
(A) सुज्‍जा
(B) सलाई
(C) सूची
(D) सूचि

उत्तर : (D)


(23) कवि’ का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है।
(A) कवियत्री
(B) कवयित्री
(C) कवियाणी
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(24) शोक’ किस रस का स्‍थाई भाव है।
(A) करूण
(B) शांत
(C) हास्‍य
(D) वीर

उत्तर : (A)


(25) ओज का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) वंशीधर
(B) शक्ति
(C) उम्‍दा
(D) अटवी

उत्तर : (B)


(26) दशानन’ किस प्रकार का शब्‍द है।
(A) रूढ़
(B) योगरूढ़
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(27) उसे क्‍या पता जिसे कभी कोई कष्‍ट न हुआ हो। में कौन सा सर्वनाम है।
(A) संबंधवाचक
(B) निजवाचक
(C) प्रश्‍नवाचक
(D) अनश्चियवाचक

उत्तर : (A)


(28) वीभत्‍स रस का स्‍थाई भाव है।
(A) क्रोध
(B) उत्‍साह
(C) शोक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (D)


(29) समास के कितने भेद होते है।
(A) पॉच
(B) तीन
(C) छह
(D) चार

उत्तर : (C)


(30) किस विकल्‍प में सभी शब्‍द पृथ्‍वी के पर्यायवाची है।
(A) अवनि, अचला, महीधर
(B) मही, अवनि, वसुंधरा
(C) मही, मेदिनी, अचल
(D) मही, अवनि, वसुंधरा

उत्तर : (D)


(31) भाषा शब्‍द संस्‍कृत के किस धातु से बना है।
(A) भाष्‍य
(B) भाष्
(C) भाश
(D) भास

उत्तर : (B)


(32) चौमासा’ में समास है।
(A) द्वन्‍द्व
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्‍पुरूष

उत्तर : (B)


(33) कोई’ में कौन सा विशेषण है।
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)


(34) पॉकिटमार’ शब्‍द में समास है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) तत्‍पुरूष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि

उत्तर : (B)


(35) इनमें से कौन सा शब्‍द अशुद्ध है।
(A) पूण्‍य
(B) कलश
(C) रसायण
(D) कल्‍याण

उत्तर : (A)


(36) किस क्रम में विलोम उचित नहीं है।
(A) निंद्य – स्‍तुत्‍य
(B) पतिव्रता – कुलटा
(C) परितोष – संतोष
(D) नत – उन्‍नत

उत्तर : (C)


(37) अमृत का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) रसाल
(B) पिकबंधु
(C) अनीकिनी
(D) सुरभोग

उत्तर : (D)


(38) काक का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) किन्‍नरेश
(B) वायस
(C) उम्‍दा
(D) शोध

उत्तर : (B)


(39) श्रुति धर्म’ का क्‍या अर्थ है।
(A) वैदिक धर्म
(B) जैन धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) मुस्लिम धर्म

उत्तर : (A)


(40) आदिकाल की रचना है।
(A) अखरावट
(B) दीपशिखा
(C) खुमान रासो
(D) छत्रसाल दशक

उत्तर : (C)


(41) बहाव’ शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय कौन सा है।
(A) बह
(B) आवा
(C) आव
(D) हाव

उत्तर : (C)


(42) सही वर्तनी क्‍या है।
(A) निवत्ति
(B) निवृत्ति
(C) निर्वत्ति
(D) न्रिव्त्ति

उत्तर : (B)


(43) आनन्‍द कादम्बिनी’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है।
(A) बनारस
(B) मिर्जापुर
(C) इलाहाबाद
(D) लखनऊ

उत्तर : (B)


(44) निम्‍नलिखित में से अनिचयवाचक सर्वनाम है।
(A) यह अच्‍छा है, वह नहीं है।
(B) आप क्‍या कर रहें है।
(C) जो सोएगा वह खोयेगा
(D) मैं स्‍वयं आ जाऊँगा।

उत्तर : (C)


Leave a Comment