Hindi MCQ-10

(1) भिक्षुक में प्रत्‍यय है-
(A) उक
(B) अ
(C) उ
(D) अक

उत्तर : (A)


(2) लोटा छत से गिरा’ में कौन सा कारक है।
(A) कर्म
(B) करण
(C) अपादान
(D) अधिकरण

उत्तर : (C)


(3) प्रति’ उपसर्ग से कौन सा शब्‍द बना है।
(A) प्रयत्‍न
(B) प्रबल
(C) प्रत्‍यक्ष
(D) पराजय

उत्तर : (C)


(4) जो कहा न जा सके ?
(A) अगम्‍य
(B) अजर
(C) अकथनीय
(D) अक्षम्‍य

उत्तर : (C)


(5) निम्‍न में संयुक्‍त व्‍यंजन है।
(A) ज्ञ
(B) छ
(C) ख
(D) प

उत्तर : (A)


(6) निम्‍न में से तद्भव शब्‍द है।
(A) प्रकाश
(B) रात्रि
(C) अँधेरा
(D) चन्‍द्र

उत्तर : (C)


(7) कारक के कितने भेद होते है।
(A) सात
(B) आठ
(C) नौ
(D) दस

उत्तर : (B)


(8) उपत्‍यका का विलोम है।
(A) बंजर
(B) अधित्‍यका
(C) उर्वर
(D) ऊसर

उत्तर : (B)


(9) किस क्रमांक का शब्‍द तत्‍सम है।
(A) ऊँट
(B) उलूक
(C) उबटन
(D) कछुआ

उत्तर : (B)


(10) यशोदा में प्रयुक्‍त संधि है।
(A) स्‍वर
(B) विसर्ग
(C) व्‍यंजन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(11) गंगा का पर्यायवाची शब्‍द नही है।
(A) भागीरथी
(B) सुरसरिता
(C) भागीरथ
(D) यदुनंदन

उत्तर : (D)


(12) उत्‍साह’ किस रस का स्‍थायी भाव है।
(A) करूण
(B) हास्‍य
(C) श्रृंगार
(D) वीर

उत्तर : (D)


(13) वृक्ष का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) पेड़
(B) श्‍यामा
(C) शारवी
(D) गाछ

उत्तर : (B)


(14) अति सूधो सनेह को मारग है’ किसकी पंक्ति है।
(A) आलम
(B) ठाकुर
(C) घनानन्‍द
(D) बोधा

उत्तर : (C)


(15) हिन्‍दी का पहला पत्र है।
(A) इतिहास तिमिरनाशक
(B) उदन्‍त मार्तण्‍ड
(C) बनारस अखबार
(D) हरिश्‍चन्‍द्र मैगजीन

उत्तर : (B)


(16) नास्तिक’ में कौन सा समास है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) तत्‍पुरूष

उत्तर : (D)


(17) निम्‍नलिखित में अशुद्ध शब्‍द है।
(A) एकत्र
(B) नीरस
(C) मंत्रीमंडल
(D) योगिराज

उत्तर : (C)


(18) मोहन तुम बैठ कर पढ़ो’ वाक्‍य है।
(A) प्रश्‍नवाचक वाक्‍य
(B) संदेहवाचक वाक्‍य
(C) आज्ञावाचक वाक्‍य
(D) निषेधवाचक वाक्‍य

उत्तर : (C)


(19) निम्‍नलिखित में अशुद्ध शब्‍द है।
(A) सप्‍ताहिक
(B) वीणा
(C) वाष्‍प
(D) सिंदूर

उत्तर : (A)


(20) यह वही लड़का है जिसने कल चोरी की थी। उपर्युक्‍त वाक्‍य में रेखांकित वाक्‍य है।
(A) संज्ञा उपवाक्‍य
(B) विशेषण उपवाक्‍य
(C) क्रिया विशेषण उपवाक्‍य
(D) क्रिया उपवाक्‍य

उत्तर : (B)


(21) निम्‍नलिखित में से किस शब्‍द में प्रत्‍यय का प्रयोग हुआ है।
(A) सागर
(B) नगर
(C) जादूगर
(D) अगर-मगर

उत्तर : (C)


(22) कवि का स्‍त्रीलिंग है।
(A) कविइत्री
(B) कवित्री
(C) क‍वयित्री
(D) कवियित्री

उत्तर : (C)


(23) निम्‍नलिखित में तद्भव शब्‍द है।
(A) भ्रमर
(B) मछली
(C) अग्नि
(D) मस्‍तक

उत्तर : (B)


(24) ईमानदार व्‍यक्ति का सम्‍मान होता है। में किस शब्‍द में विशेषण है।
(A) व्‍यक्ति
(B) ईमानदार
(C) सम्‍मान
(D) होता है।

उत्तर : (B)


(25) निम्‍न में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्‍द का चयन कीजिए।
(A) बल्‍व
(B) वल्‍व
(C) वल्‍ब
(D) वलब

उत्तर : (A)


(26) मैं कौन सा पुरूष है।
(A) उत्‍तम पुरूष
(B) मध्‍यम पुरूष
(C) अन्‍य पुरूष
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)


(27) रस का शाब्दिक अर्थ है।
(A) आभूषण
(B) रोशनी
(C) आनंद
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(28) किस रस को रसराज कहा जाता है।
(A) हास्‍य रस
(B) वीर रस
(C) श्रृंगार रस
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(29) हरियाली शब्‍द है।
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) समूहवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) व्‍यक्तिवाचक संज्ञा

उत्तर : (C)


(30) निम्‍नलिखित में से कौन सा वाक्‍य अकर्मक क्रिया का है।
(A) रमेश ने सुरेश को पुस्‍तक दी
(B) माली पेड़ो को पानी देता है
(C) बच्‍चा जोर से रोया
(D) वीना सामान लाती है।

उत्तर : (C)


(31) जातिवाचक संज्ञा नही है।
(A) लोहा
(B) शैशव
(C) लकड़ी
(D) पुस्‍तक

उत्तर : (B)


(32) अन्‍धेर-नगरी’ के लेखक है।
(A) प्रतापनारायण मिश्र
(B) हरिकृष्‍ण प्रेमी
(C) रामकुमार वर्मा
(D) भारतेन्‍दु हरिश्‍चन्‍द्र

उत्तर : (D)


(33) कवि विहारी मुख्‍यत: किस रस के कवि है।
(A) करूण
(B) वीर
(C) श्रृंगार
(D) भक्ति

उत्तर : (C)


(34) रसभरा’ में कौन सा तत्‍पुरूष समास है।
(A) कर्म-तत्‍पुरूष
(B) संप्रदान-तत्‍पुरूष
(C) करण-तत्‍पुरूष
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(35) प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्‍म अंतर व्‍यक्‍त करने वाले शब्‍द क्‍या कहलाते है।
(A) प्रयोगात्‍मक
(B) अनेकार्थक
(C) समानार्थक
(D) विपरीतार्थक

उत्तर : (C)


(36) मौन’ शब्‍द का विलोम है।
(A) मुखरता
(B) वाचलता
(C) मूकता
(D) प्रगल्‍भता

उत्तर : (B)


(37) किस क्रमांक का शब्‍द ‘सर्प’ का पर्यायवाची नहीं है।
(A) व्‍याल
(B) पन्‍नग
(C) अहि
(D) कुरंग

उत्तर : (D)


(38) नेता’ शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है।
(A) नेतिन
(B) नेत्री
(C) नेतृ
(D) नेताजी

उत्तर : (B)


(39) जो सबके साथ समान व्‍यवहार करे उसे कहते है।
(A) दिग्‍दर्शी
(B) चक्षुदर्शी
(C) सुखदर्शी
(D) समदर्शी

उत्तर : (D)


(40) किस क्रम में अंतस्‍थ वर्ण नहीं है।
(A) य
(B) ह
(C) र
(D) व

उत्तर : (B)


(41) पापी में कौन सा विशेषण है।
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्‍यावाचक विशेषण
(C) सर्वनामिक विशेषण
(D) परिणामवाचक विशेषण

उत्तर : (A)


(42) निम्‍नलिखित में से कौन से शब्‍द में विसर्ग संधि है।
(A) अत्‍यधिक
(B) उत्‍तम
(C) मनोनुकूल
(D) तन्‍मय

उत्तर : (C)


(43) निम्‍नलिखित में से अशुद्ध वाक्‍य है।
(A) इस कमरे की छत बहुत ऊँची है
(B) मानव विधाता की श्रेष्‍ठतम रचना है
(C) व्‍यायाम स्‍वास्‍थ्‍य के लिए उपयोगी है।
(D) कोयल आम की डार पर कूक रही है।

उत्तर : (D)


(44) सार्थक शब्‍दों का व्‍यवस्थित समूह जिससे अपेक्षित अर्थ प्रकट होता है क्‍या कहलाता है।
(A) पाठ
(B) अनुराग
(C) विराग
(D) वाक्‍य

उत्तर : (D)


Leave a Comment