Hindi MCQ-4

(1) बॉहे खिलना’ मुहावरे का अर्थ है।
(A) बाल बिखर जाना
(B) बगल झाँकना
(C) बहुत खुश होना
(D) कलि खिलना

उत्तर : (C)


(2) उपमेय में अपमान का आरोप होने पर अलंकार होता है।
(A) रूपक
(B) उंत्‍प्रेक्षा
(C) मानवीकरण
(D) प्रतीप

उत्तर : (A)


(3) वह कार मेरी है।’ इस वाक्‍य में कौन सा कारक है।
(A) करण
(B) सम्‍बन्‍ध
(C) सम्‍प्रदान
(D) अधिकरण

उत्तर : (B)


(4) पुरोहित में उपसर्ग है।
(A) पुर:
(B) पुर
(C) पुरा
(D) पुरस

उत्तर : (A)


(5) बहुत कष्‍ट होना मुहावरे का अर्थ है।
(A) छाती पर धर कर ले जाना
(B) छाती पर मूंग दलना
(C) छाती फटना
(D) छाती पीटना

उत्तर : (C)


(6) निम्‍नलिखित में भाववाचक संज्ञा नही है।
(A) अफ्रीकी
(B) बचपन
(C) दौड़
(D) चोरी

उत्तर : (A)


(7) पशु-पक्षी ही अपना हित समझते हैं।’ इस वाक्‍ में ‘ही’ कौन सा निपात है।
(A) बलदायक
(B) आदरबोधक
(C) अवधारणबोधक
(D) तुलनाबोधक

उत्तर : (A)


(8) यह नई साडी है। वाक्‍य में ‘नई’ शब्‍द है।
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) क्रिया विशेषण

उत्तर : (C)


(9) तदभव’ पत्रिका का प्रकाशन कहॉ से हुआ।
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) वनारस से
(D) लखनऊ

उत्तर : (D)


(10) आँख की किरकिरी होना’ का अर्थ है।
(A) अप्रिय अगना
(B) धोखा देना
(C) कष्‍टदायक होना
(D) बहुत प्रिय होना

उत्तर : (C)


(11) निम्‍नलिखित में अशुद्ध शब्‍द है।
(A) ईर्ष्‍या
(B) नछत्र
(C) अनुकूल
(D) आशीर्वाद

उत्तर : (B)


(12) निम्‍न में से किस वाक्‍य में विशेषण का प्रयोग हुआ है।
(A) मेरी गाय काली है।
(B) राम जाता है।
(C) सीता फल खाती है।
(D) जल्‍दी उठना स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक होता है।

उत्तर : (A)


(13) किस क्रमांक में सघोष व्‍यंजन है।
(A) क , ख
(B) य , र
(C) त , थ
(D) प , फ

उत्तर : (B)


(14) राम घर गया। उसने माँ को देखा।” का संयुक्‍त वाक्‍य बनेगा।
(A) राम घर गया और उसने माँ को देखा
(B) राम ने घर जाकर माँ को देखा
(C) राम घर गया अत: उसने माँ को देखा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)


(15) ईश्‍वर तुम्‍हे सफलता प्रदान करे। यह वाक्‍य है।
(A) इच्‍छा वाचक
(B) संकेत वाचक
(C) विधान वाचक
(D) विस्‍मय वाचक

उत्तर : (A)


(16) चक्रपाणि में कौन सा समास है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) बहुब्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) तत्‍पुरूष

उत्तर : (B)


(17) वाक्‍य शुद्ध है।
(A) मोहन और गीता गा रही है।
(B) मोहन और गीता गा रहे है।
(C) गीता और मोहन गा रहा है।
(D) मोहन और गीता गा रही है।

उत्तर : (B)


(18) मोहन बाजार जा रहा है। इस वाक्‍य में उद्देश्‍य है।
(A) खरीददारी
(B) मोहन
(C) घूमना
(D) बाजार

उत्तर : (B)


(19) भीतर से शत्रुता और ऊपर से मीठी बात करने के भाव को व्‍यक्‍त करने वाली निकटतम लोकोक्ति है।
(A) आम के आम, गुठली के दाम
(B) दूर के ढोल सुहावने
(C) दोनों हाथों मे लड्डू
(D) मुँह में राम बगल में छुरी

उत्तर : (D)


(20) थोडा’ का पर्यायवाची शब्‍द नही है।
(A) कम
(B) न्‍यून
(C) वित्‍त
(D) अल्‍प

उत्तर : (C)


(21) सुत शब्‍द का स्‍त्रीवाचक बनाने के लिए किस शब्‍द का प्रयोग होगा।
(A) ईय
(B) ई
(C) आ
(D) इक

उत्तर : (C)


(22) गुरू के समीप या साथ रहने वाला छात्र
(A) शिष्‍य
(B) अन्‍तेवासी
(C) दिव्‍य चक्षु
(D) अभिजात

उत्तर : (B)


(23) नवल सुन्‍दर श्‍याम शरीर की, सजल नीरद सी कल कान्ति थी।’ में कौन सा अलंकार है।
(A) रूपक
(B) उपमा
(C) श्‍लेष
(D) उत्‍प्रेक्षा

उत्तर : (B)


(24) चोर की दाढ़ी में तिनका’ मुहावरे का सही अर्थ है।
(A) अपराधी का अपनी दाढ़ी खुजलाना
(B) अपराधी का शंकाग्रस्‍त रहना
(C) अपराधी का अपनी पहचान छिपाना
(D) अपराधी को पहचान हो जाना

उत्तर : (B)


(25) उपसर्ग , तत्‍सम शब्‍द और हिन्‍दी के प्रत्‍यय से निर्मित शब्‍द है।
(A) दार्शनिक
(B) झाड़ – झंखाड़ों
(C) कुरीतियों
(D) पाश्‍चात्‍य

उत्तर : (C)


(26) कुसुम शाम को घर गई। इस वाक्‍य में कौन सा काल है।
(A) आसन्‍न भूत
(B) सामान्‍य भूत
(C) पूर्ण भूत
(D) संदिग्‍ध भूत

उत्तर : (B)


(27) किस क्रमांक में खिड़की का पर्यायवाची नहीं है।
(A) वातायन
(B) गवाक्ष
(C) द्वार
(D) झरोखा

उत्तर : (C)


(28) गुडिया भीतर गुडिया’ के रचनाकर कौन है।
(A) कृष्‍णा सोबती
(B) प्रभा खेतान
(C) मैत्रेयी पुष्‍पा
(D) उषा प्रियंवदा

उत्तर : (C)


(29) इनमें से किस शब्‍द में चन्‍द्रबिन्‍दु-संबंधी अशुद्धियाँ है।
(A) अँगना
(B) दाँत
(C) चाँद
(D) पहुंच

उत्तर : (D)


(30) किस क्रम में सम्‍प्रदान कारक है।
(A) हमने चिडि़याघर में पक्षी देखे।
(B) गरीब के निमित्‍त वस्‍त्र दान करो
(C) सॉप को लाठी से मारो।
(D) कलम मेज पर है।

उत्तर : (B)


(31) इनमें से किस शब्‍द में एक से अधिक उपसर्ग नहीं जुड़े हुए है।
(A) अवहेलना
(B) स्‍वाभिमान
(C) समाचार
(D) पर्यावरण

उत्तर : (A)


(32) इनमें कौन सा शब्‍द समूहवाचक प्रत्‍यय नहीं है।
(A) प्रेस
(B) लोग
(C) वर्ग
(D) गण

उत्तर : (A)


(33) मेरा छोटा भाई प्रशांत धार्मिक पुस्‍तकें अधिक पढ़ता है। इस वाक्‍य में विधेय का विस्‍तार है।
(A) छोटा भाई
(B) मेरा भाई प्रशांत
(C) धार्मिक पुस्‍तकें अधिक
(D) पढ़ता है।

उत्तर : (C)


(34) बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।
(A) त्रिफला
(B) यथासम्‍भव
(C) चक्रधर
(D) धर्मवीर

उत्तर : (C)


(35) यथाशक्ति में समास है।
(A) तत्‍पुरूष
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) अव्‍ययीभाव

उत्तर : (D)


(36) किस क्रम में समास का सही प्रयोग हुआ है।
(A) राम – कृष्‍ण – बहुव्रीहि समास
(B) यमुना तट – करण तत्‍पुरूष समास
(C) कनकलता – कर्मधारय समास
(D) भला मानस द्विगु समास

उत्तर : (C)


(37) मैना का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) कलहप्रिया
(B) श्‍यामा
(C) नरनाह
(D) शिति

उत्तर : (A)


(38) श्‍याम धीरे-धीरे चलता है।इसमें धीरे-धीरे शब्‍द है।
(A) क्रिया
(B) विशेषण
(C) क्रिया विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(39) जहाँ – जहाँ वह गया, उसका सम्‍मान हुआ। उपर्युक्‍त वाक्‍य में रेखांकित वाक्‍य है।
(A) संज्ञा उपवाक्‍य
(B) विशेषण उपवाक्‍य
(C) क्रिया विशेषण
(D) कोई नहीं

उत्तर : (C)


(40) किस क्रम में सेना का पर्याय है।
(A) अरि
(B) चमू
(C) विभा
(D) पुंज

उत्तर : (B)


(41) जंगल का पर्यायवाची शब्‍द नही है।
(A) वन
(B) विपिन
(C) शरासन
(D) अरण्‍य

उत्तर : (C)


(42) मंत्रिपरिषद’ में निम्‍न में से कौन सा समास है।
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्‍पुरूष
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(43) फूल में कौन सा संज्ञा है।
(A) समूहवाचक
(B) व्‍यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) जातिवाचक

उत्तर : (D)


(44) आ बैल मुझे मार कहावत का अर्थ है।
(A) कठिन कार्य करना
(B) बैठे बिठाये आफल मोल लेना
(C) बैल को हल से जोतना
(D) बैल द्वारा मार गिराना

उत्तर : (B)


Leave a Comment