Hindi MCQ-11

(1) जिसे देखता हूँ, वही स्‍वार्थी निकलाता है।’ कौन सा कारक है।
(A) कर्ता
(B) संबंध
(C) करण
(D) अपादान

उत्तर : (B)


(2) आगे कुऑ पीछे खाई’ का अर्थ है।
(A) दोनो ओर मुसीबत
(B) चारों तर‍फ जल ही जल होना
(C) रास्‍ते का बन्‍द होना
(D) बीच में निकल भागना

उत्तर : (A)


(3) रत्‍नाकर’ निम्‍न में से किसका पर्यायवाची है।
(A) इंद्र
(B) तालाब
(C) सोना
(D) समुद्र

उत्तर : (D)


(4) उन्‍मूलन का विलोम क्‍या है।
(A) उत्‍थान
(B) उत्‍कर्ष
(C) अवनति
(D) रोपण

उत्तर : (D)


(5) हिन्‍दी दिवस मनाया जाता है-
(A) 2 अक्‍टूबर
(B) 5 सितंबर
(C) 26 जनवरी
(D) 14 सितंबर

उत्तर : (D)


(6) वर्षा हो रही है।’ वाक्‍य है।
(A) विधानवाचक वाक्‍य
(B) निषेधवाचक वाक्‍य
(C) विस्‍मयवाचक वाक्‍य
(D) आज्ञावाचक वाक्‍य

उत्तर : (A)


(7) मैनें एक फूल देखा जो खिल रहा था। उपर्युक्‍त वाक्‍य में रेखांकित वाक्‍य है।
(A) विशेषण उपवाक्‍य
(B) संज्ञा उपवाक्‍य
(C) क्रिया विशेषण उपवाक्‍य
(D) कोई नहीं

उत्तर : (A)


(8) उपर्युक्‍त’ शब्‍द का सही संधि विच्‍छेद होगा।
(A) उपर + उक्‍त
(B) ऊपर + युक्‍त
(C) उपरि + युक्‍त
(D) उपरि + उक्‍त

उत्तर : (D)


(9) दोपहर में कौन सा समास है।
(A) तत्‍पुरूष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) द्विगु समास

उत्तर : (D)


(10) किस क्रम में बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है।
(A) सिंहवाहिनी
(B) हिरण्‍यगर्भ
(C) देशवासी
(D) वसुंधरा

उत्तर : (C)


(11) किस क्रमांक में अंतस्‍थ व्‍यंजन है।
(A) ग , घ
(B) द , ध
(C) ड , ढ
(D) य , व

उत्तर : (D)


(12) निम्‍नलिखित में से कौन सा तद्भव शब्‍द है।
(A) कर्पूर
(B) कर्तव्‍य
(C) कछुआ
(D) अश्रु

उत्तर : (C)


(13) निम्‍न में से ‘नासिक्‍य’ व्‍यंजन कौन सा है।
(A) ष
(B) ञ
(C) ज
(D) ग

उत्तर : (B)


(14) कौन सा उपसर्ग ‘आचार’ शब्‍द से पूर्व लगने पर उसका अर्थ ‘जुल्‍म’ हो जाता है।
(A) अति
(B) दूर
(C) निर
(D) अन

उत्तर : (A)


(15) निम्‍न में से दीर्घ संधि युक्‍त पद कौन सा है।
(A) दैत्‍यारि
(B) महर्षि
(C) सूर्योदय
(D) देवेन्‍द्र

उत्तर : (A)


(16) विपज्‍जाल’ में कौन सी संधि है।
(A) वृद्धि संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) व्‍यंजन संधि
(D) गुण संधि

उत्तर : (C)


(17) इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है।
(A) छेकानुप्रास
(B) लाटानुप्रास
(C) शब्‍दालंकार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(18) वनमानुष’ में कौन सा समास है।
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्‍पुरूष

उत्तर : (D)


(19) ट’ वर्ग में किस प्रकार के व्‍यंजन है।
(A) कंठ्य
(B) तालव्‍य
(C) मूर्धन्‍य
(D) दन्‍त्‍य

उत्तर : (C)


(20) तामरस का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) कमल
(B) भत्‍सर्ना
(C) सम्‍पदा
(D) वामा

उत्तर : (A)


(21) आकाश-पाताल के बीच लगने वाल (-) चिन्‍ह है।
(A) अल्‍पविराम चिन्‍ह
(B) विस्‍मयादि बोधक चिन्‍ह
(C) योजक चिन्‍ह
(D) उद्धरण चिन्‍ह

उत्तर : (C)


(22) उसने नहाकर भोजन किया’ इस वाक्‍य में ‘नहाकर’ निम्‍नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है।
(A) संयुक्‍त क्रिया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) प्रेरणार्थक क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया

उत्तर : (B)


(23) असुर का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) निशाचर
(B) राक्षस
(C) समुचित
(D) रजनीचर

उत्तर : (C)


(24) क्ष , त्र , ज्ञ’ है।
(A) संयुक्‍त व्‍यंजन
(B) मूल स्‍वर
(C) अनुस्‍वार
(D) संयुक्‍त स्‍वर

उत्तर : (A)


(25) स्‍पर्श व्‍यंजन कितने प्रकार के होते है।
(A) 15
(B) 20
(C) 24
(D) 25

उत्तर : (D)


(26) किस शब्‍द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
(A) लाभदायक
(B) अपनापन
(C) पढ़ाई
(D) उपकार

उत्तर : (D)


(27) उपत्‍यका’ का अर्थ है।
(A) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है।
(B) प्राणियों के पेट का एक अंग
(C) पर्वत का शिखर
(D) पर्वत के पास की भूमि

उत्तर : (D)


(28) चौराहा’ शब्‍द में समास है।
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वन्‍द्व
(D) अव्‍ययीभाव

उत्तर : (B)


(29) निम्‍नलिखित में कौन अव्‍यय का प्रकार नहीं है।
(A) संज्ञा विशेषण
(B) क्रिया विशेषण
(C) संबंधबोधक
(D) समुच्‍चयबोधक

उत्तर : (A)


(30) हिन्‍दी भाषा और साहित्‍य’ नामक ग्रन्‍थ के लेखक है।
(A) भगवत शरण उपाध्‍याय
(B) डॉ. श्‍यामसुन्‍दर दास
(C) आचार्य रामचन्‍द्र शुक्‍ल
(D) डॉ. हरदेव बाहरी

उत्तर : (B)


(31) दाता’ शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है।
(A) दात्रि
(B) दातृ
(C) दार्त्री
(D) दाती

उत्तर : (C)


(32) स्‍थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्‍य व्‍यंजन कौन से है।
(A) ड, ढ
(B) ग, घ
(C) प, फ
(D) ज, झ

उत्तर : (A)


(33) लेखक द्वारा स्‍वयं की लिखी जीवनी को संक्षेप में कहेंगे-
(A) प्रेरक जीवनी
(B) संस्‍मरण
(C) आत्‍मकथा
(D) रेखाचित्र

उत्तर : (C)


(34) जिसकी परीक्षा ली जा चुकी हो उसे कहते है।
(A) साक्षर
(B) परीक्षित
(C) शिक्षित
(D) परीक्षार्थी

उत्तर : (B)


(35) सर्वनाम के कितने भेद होते है।
(A) पाँच
(B) छ:
(C) सात
(D) चार

उत्तर : (B)


(36) इन्‍द्र’ शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है।
(A) इन्‍द्रानी
(B) इन्‍द्रा
(C) इन्‍द्राणि
(D) इन्‍द्राणी

उत्तर : (A)


(37) मृगावती’ किसकी रचना है।
(A) कुतुबन
(B) उसमान
(C) मंझन
(D) जायसी

उत्तर : (A)


(38) शांत रस का स्‍थाई भाव है।
(A) उत्‍साह
(B) निर्वेद
(C) जुगुप्‍सा
(D) हास

उत्तर : (B)


(39) निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द रात का पर्यायवाची नहीं है।
(A) निशा
(B) विभावरी
(C) यामिनी
(D) तिमिर

उत्तर : (D)


(40) गमन’ शब्‍द को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का प्रयोग करेगे।
(A) आ
(B) उप
(C) प्रति
(D) अनु

उत्तर : (A)


(41) अंधकूप’ में कौन सा समास है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) तत्‍पुरूष
(C) बहुब्रीहि
(D) कर्मधारय

उत्तर : (D)


(42) चोर का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) रजनीचर
(B) मोषक
(C) जाया
(D) खनक

उत्तर : (C)


(43) आप जानते है कि ईमानदारी एक अच्‍छा गुण है। उपर्युक्‍त वाक्‍य में रेखांकित वाक्‍य है।
(A) विशेषण उपवाक्‍य
(B) संज्ञा उपवाक्‍य
(C) क्रिया – विशेषण
(D) कोई नहीं

उत्तर : (B)


(44) निम्‍नलिखित में वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्‍द युग्‍म शुद्ध है।
(A) बरात, वसंत
(B) बरात, बसंत
(C) बारात, बसंत
(D) बारात, वसंत

उत्तर : (A)


Leave a Comment