शाब्दिक बुद्धि परीक्षण और अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण में अंतर

शाब्दिक बुद्धि परीक्षण एवं अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण में पाये जाने वाले अंतर को आप नीचे दी गई तालिका के माध्यम से समझ सकते हैं–

क्रम सं.शाब्दिक बुद्धि परीक्षणअशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
1इनमें बौद्धिक समस्याओं को शब्दों या भाषा के माध्यम से परीक्षार्थी के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता हैइसमें बौद्धिक समस्याओं को रेखा – चित्रों, आकृतियों या स्थूल वस्तुओं के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है
2शाब्दिक परीक्षण में व्यक्ति को भाषा तथा संख्याओं का ज्ञान आवश्यक हैअशाब्दिक परीक्षण में व्यक्ति को भाषा तथा अंको का ज्ञान आवश्यक नहीं है
3इनका निर्माण एवं प्रशासन अपेक्षाकृत सरल एवं कम खर्चीला होता हैइनका निर्माण एवं प्रशासन जटिल होता – है। अतः इसके लिए कुशल एवं प्रशिक्षित व्यक्तियों की आवश्यकता होती है तथा यह अधिक खर्चीला भी होता है
4शाब्दिक बुद्धि परीक्षण की अनुक्रिया का अंकन परीक्षण पुस्तिका में दिये गये निर्देशों को पढ़कर उसी पुस्तिका में करना होता हैअशाब्दिक बुद्धि परीक्षण में परीक्षण – कर्त्ता मौखिक निर्देश देता है और परीक्षार्थी मौखिक निर्देशानुसार कार्य करता है। निर्देश लिखित भी हो सकते हैं किन्तु अनुक्रिया के लिए शब्दों या अंको का प्रयोग नहीं होता
5इन परीक्षणों के परिणाम प्रयोज्य की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय परिस्थिति से प्रभावित रहते हैंइन परीक्षणों के परिणाम सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय कारकों से प्रभावित नहीं होते। अतः इन्हें संस्कृति मुक्त परीक्षण भी कहा जाता है
6अनुक्रिया अंकित करने के लिए शाब्दिक परीक्षण में शब्द / वाक्य पर चिह्न लगाना, रिक्त स्थान की पूर्ति, मिलान करना, टिक लगाना आदि विधियों का प्रयोग होता हैअशाब्दिक परीक्षण में चित्रों को पहचानना, अंग पूर्ति करना, आकृतियाँ बनाना, चित्रों के अनुसार गुटकों को जोड़ना आदि विधियों का प्रयोग किया जाता है
7शाब्दिक परीक्षण में समय का बन्धन अधिक महत्त्वपूर्ण नहीं होताअशाब्दिक परीक्षण में बुद्धि की माप करने में समय सीमा अत्यधिक महत्त्वपूर्ण होती है
8भाषा के विकास का प्रभाव बुद्धि परीक्षण के निष्कर्ष पर पड़ता हैभाषा के ज्ञान के स्तर का प्रभाव बुद्धि परीक्षण के निष्कर्ष पर नहीं पड़ता
9इनका प्रयोग शिक्षित एवं परीक्षण की भाषा जानने वाले व्यक्तियों पर ही किया जा सकता हैइनका प्रयोग अशिक्षित या निरक्षर लोगो तथा किसी भी भाषा के बोलने वालों पर किया जा सकता है
10ये परीक्षण छोटे बच्चों एवं मन्द बुद्धि बालकों के लिए अधिक उपयुक्त नहीं होतेइन परीक्षणों में व्यक्तिनिष्ठता की सम्भावना होती है। ये परीक्षण विश्वस्तरीय एवं वैध होने के साथ – साथ संस्कृति मुक्त भी होते हैं
11ये परीक्षण व्यक्तिगत एवं सामूहिक दोनों रूपों में सम्पन्न कराये जा सकते हैंअशाब्दिक बुद्धि परीक्षण प्रायः वैयक्तिक रूप से ही प्रशासित किये जाते हैं
12वन परीक्षणों की वस्तुनिष्ठता, विश्वसनीयता एवं वैधता अपेक्षाकृत अधिक होती हैये परीक्षण छोटे बच्चों एवं मन्द बुद्धि बालकों और गूंगे – बहरे आदि मानसिक एवं शारीरिक मन्दतायुक्त व्यक्तियों के लिए उपयुक्त होते हैं

पढ़िये बुद्धि की परिभाषा, अर्थ, प्रकार और बुद्धि के सिद्धांत

Leave a Comment