(1) गणेश का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(A) गणपति
(B) लम्बोदर
(C) गजानन
(D) चंद्रहास
उत्तर : (D)
(2) विरासत’ शब्द का अर्थ है।
(A) प्रकृति से प्राप्त
(B) मित्रों से प्राप्त
(C) पुरखों से प्राप्त
(D) मूल्य देकर खरीदा हुआ
उत्तर : (C)
(3) किस क्रम में ‘भद्र’ का तद्भव रूप है।
(A) भद्दा
(B) भला
(C) बद
(D) भदा
उत्तर : (B)
(4) अनुपम का पर्यायवाची शब्द है।
(A) यासव
(B) अतुल
(C) सहकार
(D) स्प्रध
उत्तर : (B)
(5) स्वागतम में प्रयुक्त संधि है।
(A) दीर्घ
(B) वृद्धि
(C) यण्
(D) गुण
उत्तर : (C)
(6) पिता ने समझाया कि सदा सत्य बोलना चाहिए।’ यह वाक्य उदाहरण है।
(A) सरल वाक्य का
(B) इच्छावाचक वाक्य का
(C) आज्ञावाचक वाक्य का
(D) मिश्र वाक्य का
उत्तर : (D)
(7) जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके-
(A) आत्मसाक्षात्कार
(B) अनिर्वचनीय
(C) स्वानुभूति
(D) रहस्य
उत्तर : (B)
(8) कौन सा क्रम सटीक नहीं है।
(A) कठोर – कोमल
(B) धनात्मक – ऋणात्मक
(C) दाखिल – खारिज
(D) पंडित – विद्वान
उत्तर : (D)
(9) जिसका पति परदेश से लौटा हो-
(A) प्रोपित पतिका
(B) आगत पतिका
(C) गति पतिका
(D) तप्त पतिका
उत्तर : (B)
(10) वाक्य के घटक होते है।
(A) करता और क्रिया
(B) कर्म और क्रिया
(C) कर्म और विश्लेषण
(D) उद्देश्य और विधेय
उत्तर : (D)
(11) उससे अब अकेले नहीं रहा जाता है।
(A) भाववाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) इच्छावाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(12) पूजा कोनौकरी नहीं करनी है। इसमें रेखांकित शब्द में कारक है।
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म और कर्ता
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्म कारक
उत्तर : (D)
(13) किस शब्द में तत्पुरूष समास है।
(A) आजन्म
(B) अनिच्छा
(C) घनश्याम
(D) तिरंगा
उत्तर : (B)
(14) वीरों ने देश के लिए बलिदान दे दिया’ में कौन सा कारक है।
(A) सम्प्रदान
(B) कर्ता
(C) अपादान
(D) करण
उत्तर : (A)
(15) भाववाचक संज्ञा से निर्मित विशेषण है।
(A) प्यारा
(B) चलता
(C) रंगीन
(D) ऊँचा
उत्तर : (A)
(16) मॉं बच्चे को दूध पिला रही है’ में कौन सा कारक है।
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) कर्म
(D) अपादान
उत्तर : (C)
(17) उत्कर्ष’ शब्द का विलोम लिखिए।
(A) पतन
(B) अपभ्रष्ट
(C) अपकर्ष
(D) विकर्ष
उत्तर : (C)
(18) स्पृश्य’ शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे।
(A) नि
(B) अनु
(C) कु
(D) अ
उत्तर : (D)
(19) कौन सा शब्द अव्ययीभाव समास का उदाहरण है।
(A) टका-टक
(B) दोपहर
(C) चौराहा
(D) विषहर
उत्तर : (A)
(20) अहोरात्र’ शब्द का संधि विच्छेद है।
(A) अहा + रात्र
(B) अहन् + रात्रि
(C) अहो + रात्र
(D) अहा + रात्रि
उत्तर : (B)
(21) क्ष’ ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है।
(A) घोष वर्ण
(B) संयुक्त वर्ण
(C) मूल स्वर
(D) तालव्य
उत्तर : (B)
(22) इनमें से कौन सी विपरीतार्थक शब्द ‘पतझड़’ का अर्थ है।
(A) शीतल
(B) सर्दी
(C) विस्तार
(D) वसंत
उत्तर : (D)
(23) विभावरी’ किस प्रकार का शब्द है।
(A) तद्भव
(B) देशज
(C) संकर
(D) तत्सम
उत्तर : (D)
(24) वर्णमाल में कुल कितने वर्ण है।
(A) 33
(B) 42
(C) 52
(D) 35
उत्तर : (C)
(25) शहद’ शब्द है।
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) आगत
उत्तर : (D)
(26) रमेश जयपुर से दिल्ली जा रहा है। इस वाक्य में कारक है।
(A) संबंध
(B) अपादान
(C) करण
(D) संप्रदान
उत्तर : (B)
(27) अमिय का पर्यायवाची शब्द है।
(A) विष
(B) सुधा
(C) आम्र
(D) मधुप
उत्तर : (B)
(28) मै उस लड़की से मिला था जिसकी किताब खो गई थी। यह वाक्य है।
(A) सरल वाक्य है।
(B) संयुक्त वाक्य है।
(C) कर्तृवाच्य वाक्य
(D) मिश्र वाक्य है।
उत्तर : (D)
(29) अव’ उपसर्ग का प्रयोग किस अर्थ में नही होगा।
(A) बुरा
(B) हीन
(C) पास
(D) नीचे
उत्तर : (B)
(30) घुड़दौड़ का सही संधि विच्छेद है।
(A) घोड़ा + दौड़
(B) घुड़ + दौड़
(C) घोड़ + दौड़
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर : (A)
(31) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।
(A) अन्तरराष्ट्रीय
(B) अर्न्तराष्ट्रीय
(C) अन्तराष्ट्रीय
(D) अन्तर्राष्ट्रीय
उत्तर : (D)
(32) निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द कौन सा है।
(A) नदी
(B) इलायची
(C) पानी
(D) प्यास
उत्तर : (C)
(33) अर्ध-स्वर’ है।
(A) इ, उ
(B) ऋ, लृ
(C) य, व
(D) ऋ, ष
उत्तर : (C)
(34) कृष्ण और सुदामा गुरू भाई थे वाक्य में ‘गुरूभाई’ शब्द किस समास को दर्शाता है।
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधाराय
(C) तत्पुरूष
(D) द्विगु
उत्तर : (C)
(35) दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्दों को क्या कहते है।
(A) अव्यय
(B) संधि
(C) छंद
(D) समास
उत्तर : (D)
(36) वनिता’ का प्रयोग किस अर्थ में होता है।
(A) स्त्री
(B) जंगल
(C) पुस्तक
(D) व्यवसायी
उत्तर : (A)
(37) श्याम ‘धीरे-धीरे’ चलता है। ‘धीरे-धीरे’ शब्द है।
(A) क्रिया विशेषण
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(38) कवितावली’ निम्न में से किसकी रचना है।
(A) सूरदास
(B) बिहारी
(C) तुलसीदास
(D) रसखान
उत्तर : (C)
(39) वाक्य विग्रह’ का अर्थ है।
(A) शब्दों को जोड़ना
(B) वाक्य रचना करना
(C) वाक्य खंडों को अलग-अलग करके उनका संबंध बताना
(D) संधि और समास बताना
उत्तर : (C)
(40) डायरी’ निम्न में से किसकी आत्मकथा है।
(A) बाबू गुलाबराय
(B) हरिवंशराय वच्चन
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) रामविलास शुक्ल
उत्तर : (B)
(41) निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।
(A) आँसू
(B) हाथी
(C) वर्षा
(D) बारात
उत्तर : (C)
(42) कोहलबर्ग का विकास सिद्धान्त निम्न में से किससे सम्बन्धित है।
(A) भाषा विकास
(B) संज्ञानात्मक विकास
(C) नैतिक विकास
(D) सामाजिक विकास
उत्तर : (C)
(43) कवितावली’ के रचनाकार है।
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) जायसी
(D) घनानन्द
उत्तर : (B)
(44) नवनिधि’ में कौन सा समास है।
(A) अव्ययीभाव
(B) दि्वगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरूष
उत्तर : (B)