Hindi MCQ-6

(1) होरी, मुंशी प्रेमचंद के किस उपन्‍यास का पात्र है।
(A) कर्मभूमि
(B) गोदान
(C) गवन
(D) रंगभूमि

उत्तर : (B)


(2) संरचना के आधार पर किए गए वाक्‍य के वर्गीकरण में इनमें से कौन सा प्रकार नहीं है।
(A) सरल वाक्‍य
(B) आज्ञार्थक वाक्‍य
(C) मिश्र वाक्‍य
(D) संयुक्‍त वाक्‍य

उत्तर : (B)


(3) अथ का विलोम है।
(A) पूर्व
(B) समास
(C) इति
(D) खत्‍म

उत्तर : (C)


(4) पंडित का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) विलक्षण
(B) आलय
(C) क्षणप्रभा
(D) विसिख

उत्तर : (A)


(5) भौंरा का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) मधुप
(B) मधुकर
(C) दभोली
(D) भ्रमर

उत्तर : (C)


(6) सूर्य’ का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है।
(A) सूर्या
(B) सूरा
(C) सूर्यी
(D) सूर्याणी

उत्तर : (A)


(7) जिसे बुलाया न गया हो’ वाक्‍य के लिए एक शब्‍द होगा।
(A) अतिथि
(B) अभ्‍यागत
(C) अनाहूत
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर : (C)


(8) निम्‍न में से कौन सा शब्‍द तुर्की भाषा का है।
(A) चाय
(B) रिक्‍शा
(C) कैंची
(D) कमरा

उत्तर : (C)


(9) अभ्‍यर्थी का संधि विच्‍छेद होगा।
(A) अभ्‍य + अर्थी
(B) अभ + यर्थी
(C) अभि + अर्थी
(D) अभ्‍या + अर्थी

उत्तर : (C)


(10) ठंडा पड़ना मुहावरे का अर्थ के लिए सही क्रमांक है।
(A) बेकार हो जाना
(B) ढीला पड़ना
(C) ठण्‍डा हो जाना
(D) ठण्‍डा रह जाना

उत्तर : (B)


(11) कलिमा’ शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।
(A) मा
(B) इमा
(C) लिमा
(D) आ

उत्तर : (B)


(12) करूण’ शब्‍द का विलोम क्‍या है।
(A) दयालु
(B) निष्‍ठुर
(C) निर्दयी
(D) नीच

उत्तर : (B)


(13) निम्‍नलिखित में से इच्‍छा का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) लिप्‍सा
(B) कामना
(C) यातना
(D) स्‍पृहा

उत्तर : (C)


(14) निम्‍न में तत्‍सम शब्‍द का चयन कीजिए।
(A) बारात
(B) आंसू
(C) वर्षा
(D) हाथी

उत्तर : (C)


(15) मुख बाल-रवि सम लाल होकर ज्‍वाला सा बोधित हुआ। में अलंकार है।
(A) रूपक
(B) उत्‍प्रेक्षा
(C) यकम
(D) उपमा

उत्तर : (D)


(16) निम्‍न में से कौन सा वार्णिक छंद है।
(A) दोहा
(B) चौपाई
(C) रोला
(D) सवैया

उत्तर : (D)


(17) इनमें से योजक चिन्‍ह कौन सा है।
(A) –
(B) ,
(C) ।
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)


(18) किस क्रम में वृद्धि संधि नहीं है।
(A) स्‍व + ऐच्छिक = स्‍वैच्छिक
(B) जल + ओक = जलौक
(C) महा + ऊर्जा = महोर्जा
(D) वसुधा + एव = वसुधैव

उत्तर : (C)


(19) निमिष’ शब्‍द का पर्याय है।
(A) प्रकाश
(B) क्षण
(C) छिद्र
(D) पूर्ण

उत्तर : (B)


(20) भाई का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) भ्रातृ
(B) आदमी
(C) भ्राता
(D) अनुज

उत्तर : (B)


(21) जहाँ मन, वाणी और इन्द्रियाँ नहीं पहुँच सके, उसे क्‍या कहते है।
(A) अतीन्द्रिय
(B) अवाड्मनसागोचर
(C) इन्द्रियातीत
(D) अज्ञेय

उत्तर : (B)


(22) रवग का पर्यायवाची शब्‍द नही है।
(A) परबेरू
(B) विहग
(C) करठ
(D) विहंग

उत्तर : (C)


(23) भाटिया बैटरी का प्रयोग निम्‍न में से किसके परीक्षण हेतु किया जाता है।
(A) बुद्धि
(B) व्‍यक्तित्‍व
(C) सृजनात्‍मकता
(D) अभिवृति

उत्तर : (A)


(24) दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को कहते है।
(A) समास
(B) संधि
(C) उपसर्ग
(D) रस

उत्तर : (B)


(25) किस क्रम में आयुष्‍मान का पर्यायवाची नहीं है।
(A) पुत्र
(B) चिरंजीव
(C) दीर्घजीवी
(D) शतायु

उत्तर : (A)


(26) किस क्रमांक का शब्‍द तद्भव है।
(A) वधिर
(B) बाँझ
(C) वत्‍स
(D) वणिक

उत्तर : (B)


(27) नीचे कुछ शब्‍द दिए गए है उनमें प्रयुक्‍त उपसर्ग चुनकर लिखिए।-अपमान
(A) अव
(B) अप
(C) उप
(D) मान

उत्तर : (B)


(28) चीफ की दावत’ किसकी कृति है।
(A) कमलेश्‍वर
(B) राजेन्‍द्र यादव
(C) दुष्‍यन्‍त कुमार
(D) भीष्‍म साहनी

उत्तर : (D)


(29) जो व्‍याकरण जानता हो।
(A) आचार्य
(B) व्‍याकरणीय
(C) वैयाकरण
(D) वैज्ञानिक

उत्तर : (C)


(30) पृथ्‍वी कौन सा शब्‍द है।
(A) तत्‍सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)


(31) पुस्‍तक कौन सा शब्‍द है।
(A) देशज
(B) तद्भव
(C) तत्‍सम
(D) विदेशज

उत्तर : (C)


(32) निम्‍न में अशुद्ध शब्‍द है।
(A) मैथिली
(B) मान्‍यनीय
(C) प्रज्‍जवलित
(D) पैतृक

उत्तर : (B)


(33) भूतकाल के कितने भेद है।
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

उत्तर : (D)


(34) अनुढा’ किसका पर्यायवाची है।
(A) वृद्धा
(B) युवरी
(C) प्रोढ़ा
(D) कुमारी

उत्तर : (D)


(35) रसों को उदित और उद्दीप्‍त करने वाली सामग्री क्‍या कहलाती है।
(A) अनुभाव
(B) स्‍थायीभाव
(C) विभाव
(D) संचारीभाव

उत्तर : (C)


(36) किस क्रम में करण कारक नही है।
(A) लड़का छत से गिर पड़ा
(B) पिताजी कार से कार्यालय जाते है।
(C) बाजार में पैसे से सामान खरीदा जाता है।
(D) प्राचार्य ने यह आदेश चपरासी के द्वारा भिजवाया है।

उत्तर : (A)


(37) निम्‍न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्‍द कौन सा है।
(A) कुमूदनी
(B) कुमुदुनी
(C) कुमुदिनी
(D) कुमदुनी

उत्तर : (C)


(38) रचना की दृष्टि से शब्‍दों के कितनें भेद है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

उत्तर : (B)


(39) ऋ को क्‍या कहेगे।
(A) अक्षर
(B) वर्णमाला
(C) स्‍वर
(D) व्‍यंजन

उत्तर : (C)


(40) इनमें से कौन-सा भाववाचक संज्ञा है।
(A) श्‍याम
(B) पानी
(C) नदी
(D) बचपन

उत्तर : (D)


(41) आधुनिक हिन्‍दी साहित्‍य की पहली आत्‍मकथा के लेखक कौन माने जाते है।
(A) बाबू श्‍यामसुन्‍दर दास
(B) हरिवंशराय बच्‍चन
(C) देवेन्‍द्र सत्‍यार्थी
(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (B)


(42) इनमें से कौन सा शब्‍द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है।
(A) कृपा
(B) जाति
(C) नमक
(D) कुलीन

उत्तर : (D)


(43) बुन्‍देले हरबोलो के मुँह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी” प्रस्‍तुत पंक्तियों के रचयिता कौन है-
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) सोहनलाल द्विवेदी
(D) रामनरेश त्रिपाठी

उत्तर : (B)


(44) अत्‍याचार’ शब्‍द में उपसर्ग है।
(A) अति
(B) आ
(C) अत्
(D) अत्‍या

उत्तर : (A)


Leave a Comment