Hindi MCQ-1

(1) परिसीमन’ का विलोम है।
(A) असीमन
(B) ससीम
(C) निरसीमन
(D) ससीमन

उत्तर : (A)


(2) अष्‍टछाप के कवि नहीं है।
(A) नाभादास
(B) कृष्‍णदास
(C) परमानन्‍ददास
(D) नन्‍ददास

उत्तर : (A)


(3) सुत’ शब्‍द को स्‍त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्‍यय का प्रयोग किया जायेगा।
(A) ई
(B) इक
(C) आ
(D) ईय

उत्तर : (C)


(4) चार गज मलमल’ में कौन सा विशेषण है।
(A) संख्‍यावाचक
(B) गुणवाचक
(C) सार्वनामिक
(D) परिमाणबोधक

उत्तर : (D)


(5) क’ वर्ण किसके योग से बना है।
(A) क्+अ
(B) क्+र
(C) क्+ष
(D) क्+आ

उत्तर : (A)


(6) कन्‍यादान” में कौन सा समास है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) द्विगु
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्‍पुरूष

उत्तर : (D)


(7) इनमें से रस के कौन सा भेद है।
(A) रूपक
(B) करूण
(C) उल्‍लेख
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(8) निम्‍नलिखित में से पानी का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) अंबु
(B) सर
(C) मेघपुष्‍प
(D) नीर

उत्तर : (B)


(9) देवेन्‍द्र मैदान में खेल रहा है’ पंक्ति में कौन सा कारक है।
(A) कर्म कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) अपादान कारक
(D) संबंध कारक

उत्तर : (B)


(10) व्‍युत्‍पति के आधार पर शब्‍द कितने प्रकार के होते है।
(A) 1
(B) 5
(C) 4
(D) 3

उत्तर : (D)


(11) सत्‍याग्रह में प्रयुक्‍त संधि है।
(A) गुण
(B) यण्
(C) विसर्ग
(D) दीर्घ

उत्तर : (D)


(12) नूतन शब्‍द का विपरीतार्थक शब्‍द है।
(A) रूढ़
(B) पुरातन
(C) अनूतन
(D) नवीन

उत्तर : (B)


(13) रस सिद्धान्‍त का आदि प्रवर्तक कौन है।
(A) भरतमुनि
(B) भानुदत्‍त
(C) विश्‍वनाथ
(D) भामह

उत्तर : (A)


(14) हिन्‍दी भाषा का जन्‍म हुआ है।
(A) अपभ्रंश से
(B) लौकिक संस्‍कृत से
(C) वैदिक संस्‍कृत से
(D) पालि-प्राकृत से

उत्तर : (A)


(15) मौन का विलोम शब्‍द है।
(A) विकार
(B) मयंक
(C) मुखर
(D) मौखिक

उत्तर : (C)


(16) किस क्रमांक में अकर्मक क्रिया नहीं है।
(A) वह पार्क में दौड़ता है।
(B) वह अपना सिर खुजलाता है।
(C) वह प्रतिदिन पढ़ने जाता है।
(D) उसका सिर खुजलाता है।

उत्तर : (B)


(17) पवन का संधि विच्‍छेद है।
(A) प + अवन
(B) पो + अन
(C) प + वन
(D) पौ + अन

उत्तर : (B)


(18) अंधे के हाथ बटेर लगना। लोकोक्ति का सही अर्थ है।
(A) बिना ताकत की प्राप्ति
(B) बिना आँख के प्राप्‍त करना
(C) बिना मेहनत के ही उपलब्धि होना
(D) बिना आँख के पक्षी को मारना

उत्तर : (C)


(19) अर्थ के विचार में संज्ञा कितने प्रकार की होती है।
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 7

उत्तर : (C)


(20) पृथ्‍वी का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) रन्‍तगर्भा
(B) स्‍वर्णमयी
(C) वसुमती
(D) हिरण्‍यगर्भा

उत्तर : (A)


(21) व्‍याकरणिक कोटियों से अप्रभावित रहता है।
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) अव्‍यय

उत्तर : (D)


(22) डिबिया में प्रत्‍यय है-
(A) आ
(B) इया
(C) आई
(D) ई

उत्तर : (B)


(23) प्रत्‍येक चरण में 28 मात्राओं वाला छंद है।
(A) रोला
(B) कुण्‍डलियाँ
(C) हरिगीतिका
(D) बरर्वे

उत्तर : (C)


(24) साध्‍वाचरण का संधि विच्‍छेद किस क्रम में है।
(A) साधु + आचरण
(B) साध + चरण
(C) साधव + चरण
(D) साध + आचरण

उत्तर : (A)


(25) किस शब्‍द में बहुव्रीहि समास नही है।
(A) सप्‍ताह
(B) हस्‍तलिखित
(C) मेघनाद
(D) यशप्राप्‍त

उत्तर : (C)


(26) नीचे दिए गए विकल्‍पों में से तत्‍सम शब्‍द का चयन कीजिए।
(A) दूध
(B) शहीद
(C) आम्र
(D) खिड़की

उत्तर : (C)


(27) कानन’ का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) वन
(B) विहिप
(C) पुष्‍प
(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

उत्तर : (A)


(28) व्‍याकरण की द्रष्टि से प्रेम शब्‍द क्‍या है।
(A) विशेषण
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) क्रिया
(D) अव्‍यय

उत्तर : (B)


(29) संधि कितने प्रकार के होते है।
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 3

उत्तर : (D)


(30) गंगोर्मी का संधि विच्‍छेद है।
(A) गंगा + उर्मी
(B) गंगो + रमि
(C) गंगा + ऊर्मी
(D) गंग + ओर्मि

उत्तर : (C)


(31) युधिष्ठिर” में कौन सा समास है।
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्‍ययीभाव

उत्तर : (C)


(32) दाता’ शब्‍द का स्‍त्रीलिंग शब्‍द क्‍या है।
(A) दाती
(B) दातृ
(C) धात्री
(D) दात्री

उत्तर : (D)


(33) परस्‍पर’ में कौन सी संधि है।
(A) वृद्धि
(B) व्‍यंजन
(C) गुण
(D) विसर्ग

उत्तर : (D)


(34) निम्‍नलिखित में तद्भव है।
(A) सत
(B) मित्र
(C) सीख
(D) यमुना

उत्तर : (C)


(35) जिस शब्‍द के कई सार्थक खण्‍ड हो सकें, उन्‍हें क्‍या कहते है।
(A) यौगिक
(B) रूढ़
(C) मिश्रित
(D) योगरूढ़

उत्तर : (A)


(36) जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते है।
(A) अकर्मक क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) संयुक्‍त क्रिया
(D) सकर्मक क्रिया

उत्तर : (A)


(37) झरना का पर्यायवाची शब्‍द नही है।
(A) त्रोंण
(B) स्‍त्रोत
(C) निर्झर
(D) उत्‍स

उत्तर : (A)


(38) सुपुरूष” में कौन सा समास है।
(A) कर्मधारय समास
(B) द्वंद्व समास
(C) तत्‍पुरूष
(D) अव्‍ययीभाव

उत्तर : (A)


(39) गुण संधि का उदाहरण है।
(A) महौषधि
(B) अन्‍वेषण
(C) गायन
(D) महोत्‍सव

उत्तर : (D)


(40) तुषाण में कौन सी संधि है।
(A) विसर्ग संधि
(B) व्‍यंजन संधि
(C) स्‍वर संधि
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(41) भूषण’ किस काल के कवि है।
(A) रीतिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) वीरगाथाकाल
(D) आदिकाल

उत्तर : (A)


(42) किस क्रम में तालव्‍य व्‍यंजन नहीं है।
(A) घ
(B) च
(C) श
(D) य

उत्तर : (A)


(43) परीक्षा’ शब्‍द निम्‍नलिखित वर्गों में से किस वर्ग में आता है।
(A) तत्‍सम
(B) देशज
(C) तद्भव
(D) विदेशज

उत्तर : (A)


(44) तद्भव’ पत्रिका के सम्‍पादक का नाम है।
(A) लीलाधर जगूड़ी
(B) विश्‍वनाथ प्रसाद तिवरी
(C) अखिलेश
(D) हरे प्रकाश उपाध्‍याय

उत्तर : (C)


Leave a Comment