Hindi MCQ-23

(1) तद्भव’ पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है।
(A) लखनऊ
(B) बनारस
(C) दिल्‍ली
(D) जबलपुर

उत्तर : (A)


(2) निम्‍न में से तद्भव शब्‍द है।
(A) धुएँ
(B) वृद्धि
(C) वायु
(D) प्रदूषण

उत्तर : (A)


(3) आचार्य रामचन्‍द्र शुक्‍ल का निबंध संग्रह है।
(A) माटी का फूल
(B) आलोक पर्व
(C) चिन्‍तामणि
(D) क्षण बोले कण मुसकाए

उत्तर : (B)


(4) माँ ने बच्‍चे को सुलाया’ इस वाक्‍य में ‘को’ किस कारक की विभक्ति है।
(A) कर्म
(B) सम्‍प्रदान
(C) करण
(D) अपादान

उत्तर : (A)


(5) हिन्‍दी की कितनी उपभाषाएँ है।
(A) सात
(B) पाँच
(C) चार
(D) तीन

उत्तर : (B)


(6) संविधान के अनुच्‍छेद 351 में किस विषय का वर्णन है।
(A) संघ की राजभाषा
(B) व्‍याकरण को लागू करना
(C) हिन्‍दी भाषा का राष्‍ट्रीयकरण
(D) हिंदी के विकास के लिए निर्देश

उत्तर : (D)


(7) यह नई साड़ी है। वाक्‍य में ‘नई’ शब्‍द है।
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) क्रिया विशेषण
(D) विशेषण

उत्तर : (D)


(8) निम्‍नलिखित में कौन से शब्‍द में ‘अभि’ उपसर्ग नहीं है।
(A) अभ्‍यागत
(B) अभिमान
(C) अधिपति
(D) अभिभावक

उत्तर : (C)


(9) हिंदी साहित्‍य का नौवॉ रस कौन सा है।
(A) शांत
(B) भक्ति
(C) वत्‍सल
(D) करूण

उत्तर : (A)


(10) निम्‍नलिखित में से कौन सा पद तत्‍पुरूष समास है।
(A) पदगत
(B) नवरात्र
(C) अनुदिन
(D) धर्माधर्म

उत्तर : (A)


(11) इनमें कौन सा शब्‍द तद्भव है।
(A) मधुप
(B) भ्रमर
(C) भँवरा
(D) मधुकर

उत्तर : (C)


(12) किस क्रम में गुण संधि नहीं है।
(A) हितेच्‍छा
(B) प्रेषिति
(C) मानवेतर
(D) भूर्ध्‍व

उत्तर : (D)


(13) महेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद क्‍या है।
(A) महो+इन्‍द्र
(B) महा+इन्‍द्र
(C) महे+इन्‍द्र
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(14) पाखंडी व्‍यक्ति के लिए उपयुक्‍त मुहावरा है।
(A) बगुला भगत
(B) बछिया के ताऊ
(C) पैंतरेबाज
(D) माई के लाल

उत्तर : (A)


(15) राजा भोज का सपना’ निम्‍न में से किसकी कहानी है।
(A) राजा शिवप्रशाद ‘सितारे हिन्‍द’
(B) इंशा अल्‍लाह खाँ
(C) चंदबरदाई
(D) प्रथ्‍वीराज चौहान

उत्तर : (A)


(16) दूसरों के दोष ढूँढ़ने वाले को क्‍या कहते है।
(A) आलोचक
(B) निन्‍दक
(C) चुगलखोर
(D) परिछिद्रान्‍वेषी

उत्तर : (D)


(17) पाप-पुण्‍य” में कौन सा समास है।
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वन्‍द्व

उत्तर : (D)


(18) वीरों का कैसा हो वसंत’ कविता किसने लिखी है।
(A) सुमित्रा कुमारी चौहान
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) रामधारी सिंह दिनकर

उत्तर : (C)


(19) आदिकाल में पहेलियाँ लिखने वाले कवि थे।
(A) जगनिक
(B) खुसरो
(C) सरहपा
(D) गोरखनाथ

उत्तर : (B)


(20) इन्द्रियों से संबंधित है, वह है।
(A) इन्दियातीत
(B) इन्द्रियीन्‍मुख
(C) ऐन्द्रिय
(D) ऐन्द्रियातीत

उत्तर : (C)


(21) मैं साँप से डरता हूँ।
(A) कर्ता
(B) अपादान
(C) संबंध
(D) करण

उत्तर : (B)


(22) लोगों ने शोरगुल करके डाकुओं को भगाया। उपर्युक्‍त वाक्‍य में कारक बताइए।
(A) करण कारक
(B) कर्ता कारक
(C) कर्म कारक
(D) सम्‍प्रदान कारक

उत्तर : (C)


(23) चराचरम् (जगत) में कौन सा समास है।
(A) तत्‍पुरूष
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वन्‍द्व
(D) कर्मधारय

उत्तर : (C)


(24) उडडयनम् का सही संधि विच्‍छेद है।
(A) उद+डयनम्
(B) उड़+डयनम्
(C) उत्+डयनम्
(D) उत्+यनम्

उत्तर : (C)


(25) किस क्रम में संधि का गलत प्रयोग हुआ है।
(A) बहि: + कृत = बहिष्‍कृत
(B) नम: + ते = नमस्‍ते
(C) यजु: + वेद = यजुर्वेद
(D) आश् + चर्य = आश्‍चर्य

उत्तर : (D)


(26) चाय में थोडा दूध मिलाओं। में किस शब्‍द में विशेषण है।
(A) चाय
(B) दूध
(C) थोडा
(D) मिलाओं

उत्तर : (C)


(27) स्‍वच्‍छन्‍द’ में कौन-सी संधि है।
(A) विसर्ग
(B) दीर्घ
(C) व्‍यंजन
(D) गुण

उत्तर : (C)


(28) जिस समास में उत्‍तरपद प्रधान हो तथा पूर्वपद उत्‍तरपद के विशेषण विशेष्‍य संबंध हो, कहलाता है।
(A) द्विगु समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्वंद्व समास
(D) तत्‍पुरूष समास

उत्तर : (B)


(29) निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द देशज है।
(A) खेत
(B) लोटा
(C) अग्नि
(D) प्रार्थना

उत्तर : (B)


(30) सार का विलोम शब्‍द है।
(A) सत्‍कार
(B) असार
(C) तामसिक
(D) विपद

उत्तर : (B)


(31) बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरू तेरह लौ जियै सियार।” यह पंक्ति किसकी है।
(A) विद्यापति
(B) चंद वरदाई
(C) जगनिक
(D) नरपति नाल्‍ह

उत्तर : (C)


(32) गंगोदक में संधि है।
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि

उत्तर : (A)


(33) वह शब्‍द बताईए जिसमें संधि तथा प्रत्‍यय दोनों का प्रयोग हुआ है।
(A) रंगीनियॉ
(B) ध्‍वंसावशेषों
(C) अधीरता
(D) संप्रदायवाद

उत्तर : (B)


(34) तरूण’ का विपरीतार्थक शब्‍द बताइए ?
(A) मंद
(B) सुस्‍त
(C) वृद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(35) ग्राम्‍य का विलोम शब्‍द है।
(A) ग्राम
(B) नगर
(C) शिष्‍ट
(D) आगमन

उत्तर : (C)


(36) सुगम मोन सर-सीरूह लोचन’ में अलंकार है।
(A) रूपक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) श्‍लेष अलंकार
(D) उत्‍प्रेक्षा अलंकार

उत्तर : (B)


(37) कृतज्ञ’ किसका संक्षिप्‍तीकरण है।
(A) उपकार करने वाला
(B) उपकार कराने वाला
(C) किये हुए उपकार को मानने वाला
(D) किये हुए उपकार को न मानने वाला

उत्तर : (C)


(38) निम्‍न में कौन तत्‍सम शब्‍द है।
(A) मछली
(B) मठिया
(C) माला
(D) मार्ग

उत्तर : (D)


(39) अश्‍व का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) हय्
(B) अखाडा
(C) घोटक
(D) सैन्‍धव

उत्तर : (B)


(40) पदबंध के कितने प्रकार है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

उत्तर : (B)


(41) अनुज का सही विलोम होगा।
(A) भ्रता
(B) ज्‍येष्‍ठ
(C) अग्रज
(D) कनिष्‍ठ

उत्तर : (C)


(42) सूरदास’ ने किस भाषा में ‘सूरसागर’ की रचना की।
(A) अवधी
(B) खड़ीबोली
(C) ब्रज
(D) राजस्‍थानी

उत्तर : (C)


(43) नवल सुन्‍दर श्‍याम शरीर की, सजल नीरद सी कल कांति थी।’ में कौन सा अलंकार है।
(A) रूपक
(B) श्‍लेष
(C) उपमा
(D) उत्‍प्रेक्षा

उत्तर : (C)


(44) चिडियामार में कौन सा समास है।
(A) अपादान तत्‍पुरूष
(B) कर्म तत्‍पुरूष
(C) करण तत्‍पुरूष
(D) संबंध तत्‍पुरूष

उत्तर : (B)


Leave a Comment