Hindi MCQ-20

(1) किस क्रमांक का शब्‍द तत्‍सम है।
(A) पत्‍थर
(B) पृष्‍ठ
(C) भगत
(D) भीत

उत्तर : (B)


(2) निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द स्‍वर संधि का उदाहरण है।
(A) मन्‍वन्‍तर
(B) उच्‍चारण
(C) दिगज्‍ज
(D) उद्योगपति

उत्तर : (A)


(3) निम्‍नलिखित भाववाचक संज्ञा शब्‍दों से बनाए गए क्रिया – पदों का सही विकल्‍प है।
(A) लिखावट – लिखना
(B) पहचान – पहचाना
(C) हँसी – हॅंसेगा
(D) जीवन – जीया

उत्तर : (A)


(4) किस क्रम में वृत्‍तमुखी स्‍वर नहीं है।
(A) औ
(B) ओ
(C) ऊ
(D) आ

उत्तर : (D)


(5) कवितावली’ निम्‍न में से किसकी रचना है।
(A) सूरदास
(B) बिहारी
(C) रसखान
(D) तुलसीदास

उत्तर : (D)


(6) जो धन को फिजूल खर्च करता हो उसे कहते है।
(A) अकिंचन
(B) अपव्‍ययी
(C) मितव्‍ययी
(D)

उत्तर : (B)


(7) कौन सा शब्‍द देशज नही है।
(A) ढिबरी
(B) पुष्‍कर
(C) पगड़ी
(D) ढोर

उत्तर : (B)


(8) निम्‍नलिखित में मौखिक अभिव्‍यक्ति का रूप है।
(A) आशु भाषण
(B) शुद्ध वर्तनी
(C) सुलेख
(D) श्रुतलेख

उत्तर : (A)


(9) सम्‍प्रदान कारक का चिन्‍ह है।
(A) को
(B) से
(C) का, के, की
(D) को, के लिए

उत्तर : (D)


(10) निम्‍न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्‍द का चयन कीजिए।
(A) गुंगा
(B) गूँगा
(C) गूंगा
(D) गुनंगा

उत्तर : (B)


(11) जो पढ़ा न गया हो उसे कहते है।
(A) अपलिखित
(B) अलिखित
(C) अपठनीय
(D) अपठित

उत्तर : (D)


(12) जंगल में लगने वाली आग?
(A) दावानल
(B) कामानल
(C) बड़वानल
(D) जठरानल

उत्तर : (A)


(13) तम डाल-डाल, मैं पात-पात’ लोकोक्ति का सही अर्थ है।
(A) एक दूसरे पर दोषारोपण करना
(B) एक से बढ़कर एक चालाक
(C) एक दूसरे का पीछा करना
(D) एक दूसरे को परास्‍त करना

उत्तर : (B)


(14) कौन सा शब्‍द अधिकरण तत्‍पुरूष समास का उदाहरण है।
(A) पराधीन
(B) आपवीती
(C) राजपुत्र
(D) गौशाला

उत्तर : (B)


(15) समुच्‍चय’ का सही सन्धि-विच्‍छेद क्‍या है।
(A) सम्+उत्+आय
(B) समु+च्‍चय
(C) सम्+उच्‍चय
(D) सम+उच्‍चय

उत्तर : (A)


(16) किस क्रमांक में अघोष व्‍यंजन है।
(A) श , स
(B) य , र
(C) व , ह
(D) ड , ण

उत्तर : (A)


(17) विलोम शब्‍दों के रूप में कौन सा मेल ठीक नहीं है।
(A) दाता – याचक
(B) मनुष्‍यता – पशुता
(C) सार्थक – उपयोगी
(D) गहरा – उथला

उत्तर : (C)


(18) किस क्रमांक में शब्‍दगत संरचना में संधि नियम का उपवाद है।
(A) प्रबोधिनी
(B) अक्षौहिणी
(C) नीरोग
(D) अपराहन्

उत्तर : (B)


(19) किस क्रम में अधिकरण कारक का उदाहरण नही है।
(A) अलमारी में कपड़े रखे है।
(B) छत पर खेलो।
(C) पिताजी कार्यालय में है।
(D) यह सुधीर का पेन है।

उत्तर : (D)


(20) पुरूषोत्‍तम” में कौन सा समास है।
(A) करण तत्‍पुरूष
(B) अपादान तत्‍पुरूष
(C) अधिकरण तत्‍पुरूष
(D) संप्रदान तत्‍पुरूष

उत्तर : (C)


(21) सच्चिदानंद हीरानंद वात्‍स्‍यायन का उपनाम है।
(A) हरिऔध
(B) निराला
(C) गुलेरी
(D) अज्ञेय

उत्तर : (D)


(22) इनमें से किस विकल्‍प में दिए गए शब्‍द परस्‍पर पर्यायवाची है।
(A) चंद्रमा , चपला
(B) अग्रि , अनिल
(C) मार्तंड , भास्‍कर
(D) व्‍योम , कौमुदी

उत्तर : (C)


(23) कर्पट’ का तद्भव रूप है।
(A) कपट
(B) कारपेट
(C) कपूर
(D) कपड़ा

उत्तर : (D)


(24) कीर्तिलता’ की रचना किस भाषा में हुई है।
(A) ब्रजबुली
(B) मैथली
(C) भोजपुरी
(D) अवधी

उत्तर : (B)


(25) नीचे दिए गय विकल्‍पों में से कोई एक शब्‍द के अंत में भिन्‍न प्रत्‍यय है, उसका विकल्‍प है।
(A) शैक्षणिक
(B) दैनिक
(C) वैधानिक
(D) इच्‍छुक

उत्तर : (D)


(26) पंचवटी” में कौन सा समास है।
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु समास
(D) अव्‍ययीभाव

उत्तर : (C)


(27) चाँदी का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) अन्‍वेषण
(B) शोध
(C) गवेषण
(D) चंद्रहास

उत्तर : (D)


(28) विद्यार्थी” में कौन सा समास है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधाराय
(D) तत्‍पुरूष

उत्तर : (D)


(29) निम्‍नलिखित में मौखिक अभिव्‍यक्ति का रूप है।
(A) आशु भाषण
(B) शुद्ध वर्तनी
(C) सुलेख
(D) श्रुतलेख

उत्तर : (A)


(30) निम्‍नलिखित में से किसमें विसर्ग संधि है।
(A) सज्‍जन
(B) सदैव
(C) एतएव
(D) नरेन्‍द्र

उत्तर : (C)


(31) कान का कच्‍चा होने का अर्थ है-
(A) कम सुनना
(B) दूसरे की बात मानना
(C) कान का कमजोर होना
(D) सुनी बात पर विश्‍वास करना

उत्तर : (D)


(32) श’ ध्‍वनि का उच्‍चारण स्‍थान क्‍या है।
(A) दंत
(B) तालु
(C) मूर्द्धा
(D) दंतालु

उत्तर : (B)


(33) किस क्रमांक का शब्‍द तद्भव है।
(A) होलिका, हरिद्रा, श्रृंग
(B) सावन, सुनार, सुहाग
(C) बरन, बिगाड़, बाघ
(D) नाम, चोंच, जनेऊ

उत्तर : (A)


(34) सूरदास की भाषा का रूप है।
(A) अवधि
(B) ब्रज
(C) खड़ी बोली
(D) मैथिली

उत्तर : (B)


(35) स्‍तुति का विलोम शब्‍द है।
(A) निंदा
(B) स्‍मरण
(C) सत्‍कार
(D) व्‍यास

उत्तर : (A)


(36) यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ’ कौन सा वाक्‍य है।
(A) विस्‍मयवाचक वाक्‍य
(B) संकेतवाचक वाक्‍य
(C) आज्ञावाचक वाक्‍य
(D) निषेधवाचक वाक्‍य

उत्तर : (B)


(37) अकर्मक क्रिया के कितने भेद होते है।
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच

उत्तर : (C)


(38) यथासंभव’ में कौन सा समास है।
(A) द्विगु
(B) अव्‍ययीभाव
(C) तत्‍पुरूष
(D) कर्मधारय

उत्तर : (B)


(39) कवि का स्‍त्रीलिंग है।
(A) कविइत्री
(B) कवयित्री
(C) कवित्री
(D) कवियित्री

उत्तर : (C)


(40) ज्ञ व्‍यंजन किन ध्‍वनियों के मेल से बनता है।
(A) ज् + ञ
(B) ग् + अ
(C) ग् + ज
(D) ज् + अ

उत्तर : (A)


(41) जिस वस्‍तु पर क्रिया के व्‍यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाला संज्ञा रूप’ को कौन सा कारक कहा जाता है।
(A) कर्ता कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्म कारक

उत्तर : (D)


(42) दोहा’ में कितनी मात्राएँ होती है।
(A) सोलह
(B) तीस
(C) छब्‍बीस
(D) चौबीस

उत्तर : (D)


(43) निम्‍न में से ‘रूढ़’ शब्‍द है।
(A) मलयज
(B) जलज
(C) वैभव
(D) पंकज

उत्तर : (C)


(44) निम्‍नलिखित में से कौन सी भाषा संस्‍कृत भाषा की अपभ्रंश है।
(A) ब्रजबोली
(B) अवधी
(C) पालि
(D) खड़ी बोली

उत्तर : (C)


Leave a Comment