(1) अश्व’ का पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित में से कौन सा नही है।
(A) कटक
(B) घोटक
(C) घोड़ा
(D) हय
उत्तर : (A)
(2) इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है।
(A) भविष्यत्
(B) श्रीमान
(C) बुद्धिमान्
(D) सतचित
उत्तर : (C)
(3) उ’ ध्वनि का उच्चारण-स्थान क्या है।
(A) तालु
(B) कण्ठ
(C) दन्तालु
(D) ओष्ठ
उत्तर : (D)
(4) श्याम धीरे-धीरे चलता है। ”धीरे-धीरे” शब्द है।
(A) क्रिया विशेषण
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(5) जब बच्चे को प्रकृति से दूर रखा जाता है ……… । इसमें रेखांकित शब्द में कारक है।
(A) अपादान कारक
(B) कर्ता कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्म कारक
उत्तर : (D)
(6) दुल्हिन गावहु मंगलाचार हम घर आए राजा राम भरतार।” ये किसकी पंक्तियॉ है।
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) रैदास
(D) कबीरदास
उत्तर : (D)
(7) किस क्रम में तत्सम रूप नहीं है।
(A) मर्कटी
(B) श्मश्रु
(C) लवंग
(D) रीछ
उत्तर : (D)
(8) कौन सा शब्द संप्रदान तत्पुरूष समास का सही उदाहरण है।
(A) महादेव
(B) पंकज
(C) हथकड़ी
(D) अजन्ता
उत्तर : (C)
(9) अश्रु का विलोम शब्द है।
(A) पश्य
(B) अगम
(C) हास
(D) सम्मान
उत्तर : (C)
(10) वर्णों के समूह को क्या कहते है।
(A) समूह शब्द
(B) संयुक्त शब्द
(C) वर्णमाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(11) अनुज’ शब्द का स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे।
(A) इक
(B) ईय
(C) आ
(D) ई
उत्तर : (C)
(12) जिसका कोई आकार नहीं होता है।
(A) साकार
(B) सरोकार
(C) सराकार
(D) निराकार
उत्तर : (D)
(13) कुमाउनी बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है।
(A) छत्तीसगढ़
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) बिहार
(D) हरियाणा
उत्तर : (B)
(14) जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके।
(A) आत्मसाक्षात्कार
(B) स्वानुभूति
(C) अनिर्वचनीय
(D) रहस्य
उत्तर : (C)
(15) निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है।
(A) धनिक
(B) विकल
(C) पुलक
(D) अलक
उत्तर : (A)
(16) कौन-सा अमानक वर्ण है।
(A) ख
(B) क
(C) भ
(D) ध
उत्तर : (C)
(17) तलवार का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(A) सायक
(B) तरणीजा
(C) न्यून
(D) करवाल
उत्तर : (D)
(18) परिच्छेद’ में कौन सी संधि है।
(A) दीर्घ
(B) गुण
(C) अयादि
(D) व्यंजन
उत्तर : (D)
(19) चिकना घड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ है।
(A) चिकना चुपड़ा होना
(B) समृद्ध होना
(C) मधुरभाषी होना
(D) निर्लज्ज होना
उत्तर : (D)
(20) किस क्रम में तद्भव नहीं है।
(A) चर्वण
(B) चितेरा
(C) छाँह
(D) कुआँ
उत्तर : (A)
(21) किस क्रम में आमिष का विलोम है।
(A) सामिष
(B) अनामिष
(C) निरामिष
(D) परामिष
उत्तर : (C)
(22) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है।
(A) कंगन
(B) कायर
(C) कुम्हार
(D) कपाट
उत्तर : (D)
(23) पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है।
(A) गुण संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) अयादि संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(24) भगवान तुम्हें लंबी उमर दे’ वाक्य है।
(A) संदेहवाचक वाक्य
(B) संकेतवाचक वाक्य
(C) विस्मयवाचक वाक्य
(D) इच्छावाचक वाक्य
उत्तर : (D)
(25) हिंदी भाषा का जन्म हुआ है।
(A) पालि-प्राकृत से
(B) अपभ्रंश से
(C) वैदिक संस्कृत से
(D) लौकिक संस्कृत से
उत्तर : (B)
(26) निम्न में से अल्प प्राण वर्ण कौन से है।
(A) अ, आ
(B) क, ग
(C) फ, भ
(D) थ, ध
उत्तर : (B)
(27) नाक’ कौन सा लिंग है।
(A) पुलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) पुलिंग व स्त्रीलिंग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(28) शांत रस का स्थायी भाव है
(A) क्रोध
(B) उत्साह
(C) निर्वेद
(D) रति
उत्तर : (C)
(29) विकारी और अविकारी शब्दों के कितनें भेद है।
(A) 6
(B) 8
(C) 2
(D) 4
उत्तर : (B)
(30) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है।
(A) रंगीला
(B) बिकाऊ
(C) कृपालु
(D) दुधारू
उत्तर : (B)
(31) जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्द है।
(A) प्रत्याशा
(B) अपरिमेय
(C) अनाहूत
(D) अप्रत्याशित
उत्तर : (D)
(32) निम्न में से तदभव शब्द है।
(A) कर्ण
(B) दिन
(C) ससुर
(D) पवन
उत्तर : (C)
(33) मुकुंद’ किसका पर्याय है।
(A) शिव
(B) सूर्य
(C) कामदेव
(D) विष्णु
उत्तर : (D)
(34) हिन्दी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है।
(A) 11 जून
(B) 28 सितम्बर
(C) 14 नवम्बर
(D) 14 सितम्बर
उत्तर : (D)
(35) गाय का पर्यायवाची शब्द है।
(A) सुरभि
(B) शाखाम्रग
(C) कुश
(D) शाद
उत्तर : (A)
(36) जिस समास में कोई पद प्रधान नहीं होता है दोनों पद मिलाकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हों तो वह है।
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) तत्पुरूष समास
उत्तर : (A)
(37) श्रीगणेश का विलोम शब्द है।
(A) विनाश
(B) इतिश्री
(C) श्रीराधा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(38) मृगनयनी” में कौन सा समास है।
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव
उत्तर : (A)
(39) अभ्यागत’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है।
(A) अभि
(B) अ
(C) अभ्य
(D) अभ्या
उत्तर : (A)
(40) गरूण का पर्यायवाची शब्द है।
(A) खगेश
(B) हरियांन
(C) निलय
(D) विषमुख
उत्तर : (C)
(41) नीलकंठ’ में कौन सा समास है।
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
उत्तर : (A)
(42) शांत रस का स्थायी भाव है।
(A) क्रोध
(B) उत्साह
(C) रति
(D) निर्वेद
उत्तर : (D)
(43) अग्नि का पर्यायवाची शब्द नही है।
(A) अतुल
(B) धुम्रमेतु
(C) दहन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(44) जलमग्न’ शब्द में समास होगा।
(A) तत्पुरूष
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु समास
उत्तर : (A)