(1) कुसुम का विलोम शब्द है।
(A) वज्र
(B) महत्त
(C) फूल
(D) कुख्यात
उत्तर : (A)
(2) समष्टि’ का विपरीतार्थी शब्द है।
(A) विशिष्ट
(B) अशिष्ट
(C) व्यष्टि
(D) अपुष्टि
उत्तर : (C)
(3) कृतज्ञ शब्द का सही विलोम है।
(A) दयालु
(B) कृतघ्न
(C) उदार
(D) निर्दय
उत्तर : (B)
(4) सही वर्तनी क्या है।
(A) ज्योत्सन
(B) ज्योंत्सना
(C) जयोत्सना
(D) ज्योत्स्ना
उत्तर : (D)
(5) ऊपर की ओर जाने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है।
(A) उर्ध्वगामी
(B) ऊपरगत
(C) आत्मा
(D) मृत – व्यक्ति
उत्तर : (A)
(6) जिन शब्दों के अंत में ‘अ’ आता है, उन्हें क्या कहते है।
(A) अनुस्वार
(B) अंत:स्थ
(C) अयोगवाह
(D) अकारंत
उत्तर : (D)
(7) प्र’ उपसर्ग से निर्मित शब्द है।
(A) प्रश्न
(B) प्रतिकूल
(C) प्राक्कथन
(D) प्रयोग
उत्तर : (D)
(8) मुझसे उठा नहीं गया’ वाक्य में वाच्य है।
(A) भाववाच्य
(B) कर्तृवाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(9) इनमें से कौन सा शब्द स्त्रींलिंग नहीं है।
(A) लिपि
(B) संघर्ष
(C) पढ़ाई
(D) समझ
उत्तर : (B)
(10) राम कलम से लिखता है। इस वाक्य में कर्ता के अतिरिक्त और कौन सा कारक है।
(A) करण
(B) कर्म
(C) अपादान
(D) संबंध
उत्तर : (A)
(11) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है।
(A) मैं बालक को जगवाता हूँ।
(B) मदन गोपाल को हंसा रहा है।
(C) राम पत्र लिखता है।
(D) गेहूं पिस रहा है।
उत्तर : (D)
(12) बेइंसाफी में प्रयुक्त उपसर्ग है।
(A) इन
(B) बे
(C) बेइन
(D) बेई
उत्तर : (B)
(13) इनमें से किस शब्द में ‘ना’ उपसर्ग नहीं जुडा हुआ है।
(A) नाखुश
(B) नाजुक
(C) नालायक
(D) नापसंद
उत्तर : (B)
(14) इन्द्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है।
(A) जितेन्द्रिय
(B) दूरदर्शी
(C) कुशाग्रबुद्धि
(D) दत्तचित
उत्तर : (A)
(15) अपादान कारक के लिए सही क्रमांक है।
(A) बहू सास से सामान लेती है।
(B) बहू सास से ले जाती है।
(C) सास बहू से काम कराती है।
(D) सास बहू से बात करती है।
उत्तर : (B)
(16) पुरोहित’ में उपसर्ग है।
(A) पुरो
(B) पुरा
(C) पुर
(D) पुर:
उत्तर : (D)
(17) इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है।
(A) ने
(B) से
(C) के लिए
(D) को
उत्तर : (B)
(18) हिन्दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण कौन से है।
(A) इ, ई
(B) उ, ऊ
(C) अ, आ
(D) अं, अ:
उत्तर : (D)
(19) जो इन्द्रियों से प्राप्त नहीं किया जा सके, उसे क्या कहते है।
(A) अगोचर
(B) निराकार
(C) निर्गुण
(D) निर्विकार
उत्तर : (A)
(20) वीणापाणि’ में कौन सा समास है।
(A) बहुव्रीहि समास
(B) करण-तत्पुरूष समास
(C) कर्मधारय समास
(D) द्विगु समास
उत्तर : (A)
(21) अभ्यागत’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है।
(A) अ
(B) अभि
(C) अभ्य
(D) अभ्या
उत्तर : (B)
(22) हिन्दी गद्य-शिक्षण की पाठ योजना में उद्देश्य कथन आता है।
(A) पूर्वज्ञान
(B) प्रस्तावना प्रश्न के पश्चात्
(C) आदर्श वाचन के पश्चात्
(D) मौन वाचन के पहले
उत्तर : (B)
(23) चंद्रोदय’ में कौन सी संधि है।
(A) यणसंधि
(B) गुणसंधि
(C) दीर्घसंधि
(D) वृद्धिसंधि
उत्तर : (B)
(24) निम्नलिखित में कौन सा अव्ययीभाव समास है।
(A) कुमारी
(B) त्रिलोक
(C) देवासुर
(D) यथाइष्ट
उत्तर : (D)
(25) किरण का पर्यायवाची शब्द है।
(A) रश्मि
(B) दया
(C) निस्तार
(D) अम्बर
उत्तर : (A)
(26) यथासमय’ में समास है।
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरूष
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
उत्तर : (C)
(27) कलेजा फटना मुहावरे का सही अर्थ है।
(A) हृदय का विदीर्ण हो जाना
(B) असहनीय दु:ख होना
(C) मृत्यु हो जाना
(D) हृदय का कमजोर हो जाना
उत्तर : (B)
(28) लंबोदर कौन सा शब्द है।
(A) रूढ़
(B) योगरूढ़
(C) योगिक
(D) ये सभी
उत्तर : (B)
(29) घंटी बजी है , कोई आया पंक्ति में कौन सा सर्वनाम है।
(A) निजवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) पुरूषवाचक
(D) निश्चयवाचक
उत्तर : (B)
(30) चराचरम्’ (जगत) में कौन सा समास है।
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरूष
(C) बहुब्रीहि
(D) कर्मधारय
उत्तर : (A)
(31) श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है।
(A) दन्त
(B) मूर्द्धा
(C) दन्तालु
(D) तालु
उत्तर : (D)
(32) आकाश-पाताल के बीच लगने वाला (-) चिन्ह है।
(A) अल्पविराम चिन्ह
(B) योजक चिन्ह
(C) विस्मयादी बोदक चिन्ह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(33) यथार्थ’ में कौन सी संधि है।
(A) दीर्घ
(B) वृद्धि
(C) गुण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(34) व्यंजन संधि का सही उदाहरण किस क्रम में है।
(A) सु + उक्ति = सूक्ति
(B) सम् + गठन = संगठन
(C) हित + इच्छा = हितेच्छा
(D) शुभ + इच्छा = शुभेच्छा
उत्तर : (B)
(35) व्यवस्था’ से पूर्व कौन सा उपसर्ग लगायें कि उसका अर्थ विपरीत हो जाए।
(A) अप
(B) आ
(C) अ
(D) परि
उत्तर : (C)
(36) विद्यार्थी’ में कौन सी संधि है।
(A) वृद्धि संधि
(B) गुण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) यण् संधि
उत्तर : (C)
(37) किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है।
(A) घोडा हिनहिनाता है।
(B) उससे फल नहीं खाये गये
(C) सीता कपडा सींती है
(D) वह काम तुमसे ही संभव है।
उत्तर : (B)
(38) ञ’ का उच्चारण-स्थान क्या है।
(A) दन्त
(B) दन्तालु
(C) तालु
(D) मूर्द्धा
उत्तर : (C)
(39) आचरण की सभ्यता’ किसका निबन्ध है।
(A) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) पद्मसिंह
(D) सरदास पूर्ण सिंह
उत्तर : (D)
(40) प वर्ग का उच्चारण स्थान है।
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
उत्तर : (C)
(41) जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है।
(A) कुलीन
(B) समृद्ध
(C) धनी
(D) कृपण
उत्तर : (A)
(42) अनुरक्त का विलेाम है।
(A) विरक्त
(B) निरक्त
(C) आरक्त
(D) आसक्त
उत्तर : (A)
(43) रेलगाड़ी शब्द है।
(A) तत्सम
(B) देशज
(C) विदेशज
(D) संकर
उत्तर : (D)
(44) घूसर’ शब्द का पर्याय है।
(A) अश्व
(B) गर्दभ
(C) मेघ
(D) अजा
उत्तर : (B)