(1) अर्थालंकार के कितने भेद होते है।
(A) 10
(B) 11
(C) 15
(D) 12
उत्तर : (D)
(2) सामने जो बड़ा महल दिखाई दे रहा है, वह मेरा है। इसमें कौन सा सर्वनाम है।
(A) पुरूष वाचक
(B) अनिश्चय वाचक
(C) निज वाचक
(D) निश्चय वाचक
उत्तर : (D)
(3) राज्यसभा’ शब्द में कौन सा समास है।
(A) तत्पुरूष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
उत्तर : (A)
(4) आनन्द कादम्बिनी’ के सम्पादक कौन थे।
(A) बाबू महादेव सेठ
(B) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(C) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(D) अम्बिकाप्रसाद व्यास
उत्तर : (C)
(5) विनय पत्रिका की भाषा कौन सी है।
(A) अवधी
(B) खड़ीबोली
(C) अपभ्रंश
(D) ब्रज भाषा
उत्तर : (D)
(6) हेय का विलोम शब्द है।
(A) हार
(B) हास्य
(C) ग्राम्य
(D) ग्राह्य
उत्तर : (D)
(7) सूरसागर’ किस भाषा की रचना है।
(A) अवधी
(B) बुन्देली
(C) छत्तीसगढ़ी
(D) ब्रज
उत्तर : (D)
(8) विद्यार्थी उदाहरण है।
(A) वृद्धि स्वर संधि का
(B) व्यंजन संधि का
(C) दीर्घ स्वर संधि का
(D) गुण स्वर संधि का
उत्तर : (C)
(9) दुरवस्था
(A) दुस्
(B) अव
(C) दुर
(D) दु
उत्तर : (C)
(10) गो + ईश = ?
(A) गयिश
(B) गवीश
(C) गोइश
(D) गोवीश
उत्तर : (B)
(11) निम्नलिखित पद ”इक” प्रत्यय लगने से बने है। इनमें से एक पद गलत है वह कौन सा है।
(A) पाक्षिक
(B) दैविक
(C) सामाजिक
(D) भौमिक
उत्तर : (A)
(12) सामंजस्य का विलोम शब्द है।
(A) कलह
(B) सत्ताप
(C) विवाद
(D) द्वेष
उत्तर : (C)
(13) वाक्य शुद्ध है।
(A) मोहन और गीता गा रही है।
(B) गीता और मोहन गा रहा है।
(C) मोहन और गीता गा रहे है।
(D) मोहन और गीता गा रही है।
उत्तर : (C)
(14) छत से ईंट गिरी’ वाक्य में कौन सा कारक है।
(A) संबन्ध
(B) अपादान
(C) अधिकरण
(D) सम्प्रदान
उत्तर : (B)
(15) जिस परिस्थिति को देखकर स्थाई भाव जाग्रत होते है वह है।
(A) आलंवन
(B) उद्दीपन
(C) अनुभाव
(D) संचारी भाव
उत्तर : (B)
(16) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द है, जिसमें ‘हारा’ प्रत्यय नही है।
(A) पनिहारा
(B) किस्मतहारा
(C) लकड़हारा
(D) पालनहारा
उत्तर : (B)
(17) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है।
(A) राम पत्र लिखता है
(B) मैं बालक को जगवाता हूँ
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D) गेहूँ पिस रहा है
उत्तर : (D)
(18) जलमग्न’ शब्द में समास होगा।
(A) तत्पुरूष
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु समास
उत्तर : (A)
(19) काशी नागरी प्रचारिणी सभी की स्थापना किस वर्ष हुई।
(A) 1900 ई.
(B) 1903 ई.
(C) 1893 ई.
(D) 1905 ई.
उत्तर : (C)
(20) झूठ मत बोलो’ । इस वाक्य में ‘मत’ कौन-सा निपात है।
(A) सीमाबोधक
(B) अवधारणबोधक
(C) तुलनाबोधक
(D) निषेधबोधक
उत्तर : (D)
(21) तद्भव’ पत्रिका के सम्पादक का नाम है।
(A) लीलाधर जगूड़ी
(B) अखिलेश
(C) हरे प्रकाश उपाध्यय
(D) विश्वनाथ प्रसार तिवारी
उत्तर : (B)
(22) तोता’ का पर्यायवाची शब्द है।
(A) रौल
(B) बाजुरा
(C) अभ्र
(D) सुग्गा
उत्तर : (D)
(23) क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है।
(A) क् + च
(B) क् + ष
(C) क् + छ
(D) क् + श
उत्तर : (B)
(24) इनमें से कौन सा स्त्रीलिंग नहीं है।
(A) कलेवा
(B) शाम
(C) रात
(D) आँखे
उत्तर : (A)
(25) श्रृंगार रस की रस मैत्री किससे है।
(A) रौद्र
(B) शांत
(C) हास्य
(D) भयानक
उत्तर : (C)
(26) व्याकरण जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द है।
(A) व्याकरण-विशेषज्ञ
(B) व्याकरण पण्डित
(C) वैयाकरण
(D) व्याकरण ज्ञाता
उत्तर : (C)
(27) बन्धुत्व किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है।
(A) जातिवाचक
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(28) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन सा है।
(A) सुषुप्ति
(B) सुसप्ति
(C) सुषप्ति
(D) सुसुप्ति
उत्तर : (A)
(29) निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।
(A) केंटीन
(B) केन्टीन
(C) कैन्टीन
(D) कैंटीन
उत्तर : (D)
(30) गिरीश’ में कौन सी संधि है।
(A) गुण
(B) वृद्धि
(C) दीर्घ
(D) यण्
उत्तर : (C)
(31) श्रृंगार रस को ‘रसराज’ की संज्ञा किसने दी।
(A) आनंदवर्द्धन
(B) भवभूति
(C) भोजराज
(D) भरतमुनि
उत्तर : (C)
(32) काश ! आज वर्षा होती।’ इस वाक्य में ‘काश’ कौन सा निपात है।
(A) आदरबोधक
(B) सीमाबोधक
(C) विस्मयादिबोधक
(D) अवधारणबोधक
उत्तर : (C)
(33) पत्थर का पर्यायवाची शब्द है।
(A) पाहन
(B) पादप
(C) बहुल
(D) राव
उत्तर : (A)
(34) एक बार कही बात को दोहराते रहना’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है।
(A) आगार
(B) प्राक्कथन
(C) पिष्टपेषण
(D) प्रस्तावना
उत्तर : (C)
(35) शुद्ध शब्द कौन सा है।
(A) सचिदानन्द
(B) सचतानन्द
(C) सच्छीदानंद
(D) सच्चिदानन्द
उत्तर : (D)
(36) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन संधि है।
(A) सप्तर्षि
(B) सत्कार
(C) हिमालय
(D) निराधार
उत्तर : (B)
(37) भौंरा का पर्यायवाची शब्द है।
(A) सारंग
(B) शिलीमुख
(C) पादप
(D) केकी
उत्तर : (B)
(38) सेना आगे बढ़ रही है वाक्य में ‘सेना’ शब्द किस संज्ञा को दर्शाता है।
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) समूहवाचक संज्ञा
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
उत्तर : (B)
(39) निम्न में से कौन सा वर्णिक छंद है।
(A) सवैया
(B) दोहा
(C) चौपाई
(D) रोला
उत्तर : (A)
(40) व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते है।
(A) पाँच
(B) छ:
(C) तीन
(D) चार
उत्तर : (A)
(41) नीलकंठ” में कौन सा समास है।
(A) कर्मधारय समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्विगु समास
(D) बहुव्रीहि समास
उत्तर : (A)
(42) अथ का विलोम शब्द है।
(A) अंत
(B) अध
(C) इति
(D) अर्थ
उत्तर : (C)
(43) अपादान कारक का उदाहरण नही है।
(A) राजा ने मंत्री से कहा।
(B) गंगा हिमालय से निकलती है।
(C) मैं आज से पढ़ाई करूंगा।
(D) सुरेश से मोहन छोटा है।
उत्तर : (A)
(44) किस क्रम में अधिकरण तत्पुरूष समास है।
(A) अश्वारोही
(B) लाभालाभ
(C) त्रिवेणी
(D) सुमुखी
उत्तर : (A)