Hindi MCQ-16

(1) राष्‍ट्रवादी कवि रामधारीसिंह दिनकर को ‘उर्वशी’ के लिए ‘ज्ञानपीठ-पुरस्‍कार’ किस वर्ष प्रदान किया गया।
(A) सन् 1970 ई. में
(B) सन् 1971 ई. में
(C) सन् 1972 ई. में
(D) सन् 1975 ई. में

उत्तर : (C)


(2) दूसरों की त्रुटियाँ खोजने वाला कहलाता है।
(A) छिद्रान्‍वेषक
(B) समीक्षक
(C) समीक्षण
(D) छिद्रान्‍वेषण

उत्तर : (A)


(3) शुद्ध वर्तनी किस क्रमांक में है।
(A) अतिश्‍योक्ति
(B) अतिशयोक्ति
(C) अतीश्‍योक्‍ती
(D) अतिश्‍योक्‍ती

उत्तर : (B)


(4) गिरीश’ में कौन सी संधि है।
(A) गुण संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) अयादि संधि

उत्तर : (C)


(5) लड़का पेड़ से गिरा’ में कौन सा कारक है।
(A) अपादान कारक
(B) सम्‍प्रदान कारक
(C) कर्म कारक
(D) अधिकरक कारक

उत्तर : (A)


(6) दुअन्‍नी’ में कौन सा समास है।
(A) अव्‍ययीभाव समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्विगु समास
(D) बहुव्रीहि समास

उत्तर : (C)


(7) किस क्रमांक का शब्‍द ‘स्‍वर्ग’ का पर्यायवाची नहीं है।
(A) द्युलोक
(B) नाक
(C) विभावरी
(D) सुरलोक

उत्तर : (C)


(8) कारक के कितने भेद होते है।
(A) सात
(B) नौ
(C) आठ
(D) दस

उत्तर : (C)


(9) इनमें से किस शब्‍द में लिंगप्रत्‍यय-संबंधी अशुद्धियाँ है।
(A) नारि
(B) गायिका
(C) अनाथा
(D) गोपी

उत्तर : (A)


(10) चौराहा’ शब्‍द में समास है।
(A) कर्मधारय
(B) द्वंद्व
(C) द्विगु
(D) अव्‍ययीभाव

उत्तर : (C)


(11) घुमक्‍कड़ में प्रत्‍यय है-
(A) ओड़ा
(B) आक
(C) ऊ
(D) अक्‍कड़

उत्तर : (D)


(12) निम्‍न में से कौन सा घोष वर्ण है।
(A) ख
(B) म
(C) ठ
(D) च

उत्तर : (B)


(13) वक्र’ निम्‍न में से किसका विलोम शब्‍द है।
(A) उथला
(B) ऋजु
(C) अपकार
(D) कठिन

उत्तर : (B)


(14) शब्‍द रचना के आधार पर बताइए कि कौन सा शब्‍द ‘योगरूढ’ है।
(A) जलज
(B) पवित्र
(C) कुशल
(D) विनिमय

उत्तर : (A)


(15) बुद्धिहीन’ शब्‍द व्‍याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है।
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया

उत्तर : (B)


(16) त‍रणि’ का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) नाम
(B) सूर्य
(C) युवती
(D) नदी

उत्तर : (B)


(17) वर्ण किसे कहते है।
(A) किसी भाषा के लघुत्‍तम व्‍यंजनों को
(B) किसी भाषा के लघुत्‍तम स्‍वरों को
(C) किसी भाषा की लघुत्‍तम सार्थक अक्षरों को
(D) किसी भाषा के लघुत्‍मम सार्थक अक्षरों को

उत्तर : (C)


(18) समास का शाब्दिक अर्थ होता है।
(A) विग्रह
(B) विस्‍तार
(C) संक्षेप
(D) विच्‍छेद

उत्तर : (C)


(19) अपराधी ने सारी बातें साफ साफ कह दीं। वाक्‍य में साफ – साफ अव्‍यय है।
(A) विस्‍मयादिबोधक
(B) संबंधबोधक
(C) क्रिया विशेषण
(D) समुच्‍चयबोधक

उत्तर : (C)


(20) सूफी संतों की शैली है।
(A) मर्सिया
(B) मसनवी
(C) गजल
(D) तर्जुमा

उत्तर : (B)


(21) अदालत’ शब्‍द मूलत: किस भाषा का है।
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) पुर्तगाली

उत्तर : (A)


(22) नीलकंठ में कौन सा समास है।
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) अव्‍ययीभाव
(D) तत्‍पुरूष

उत्तर : (A)


(23) ज्ञ’ वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है।
(A) ज + ध
(B) ज + ञ
(C) ज् + ञ
(D) ज + न्‍य

उत्तर : (C)


(24) कर्तव्‍य में प्रत्‍यय बताइए।
(A) तव्‍य
(B) त
(C) इया
(D) ति

उत्तर : (A)


(25) चिन्‍तामणि किसका निबन्‍ध संग्रह है।
(A) रामचन्‍द्र शुक्‍ल
(B) बालमुकुन्‍द गुप्‍त
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) श्‍यामशुन्‍दर

उत्तर : (A)


(26) प्रत्‍येक’ में समास है।
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) अव्‍ययीभाव

उत्तर : (D)


(27) अध्‍यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली वाक्‍य है।
(A) कर्मवाच्‍य
(B) कर्तृवाच्‍य
(C) भाववाच्‍य
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)


(28) आग कौन सा शब्‍द है।
(A) तत्‍सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

उत्तर : (B)


(29) वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है।
(A) एकैक
(B) जलौध
(C) अभ्‍यागत
(D) महौषध

उत्तर : (C)


(30) वीरो का कैसा हो वसंत’ कविता किसने लिखी है।
(A) सुमित्रा कुमारी चौहान
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

उत्तर : (D)


(31) शुद्ध वर्तनी वाला शब्‍द कौन सा है।
(A) सुसप्ति
(B) सुषप्ति
(C) सुषुप्ति
(D) सुसुप्ति

उत्तर : (C)


(32) वाग्‍दत्‍ता’ में कौन सा समास है।
(A) तत्‍पुरूष
(B) अव्‍ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) बहुब्रीहि

उत्तर : (A)


(33) निम्‍नलिखित में से कौन सा निबन्‍ध हजारीप्रसाद द्विवेदी का नही है।
(A) वृत्‍त और विकास
(B) अशोक के फूल
(C) कुटज
(D) विचार प्रवाह

उत्तर : (A)


(34) जिसका पूर्व से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्‍द है।
(A) प्रत्‍याशा
(B) अपरिमेय
(C) अनाहूत
(D) अप्रत्‍याशित

उत्तर : (D)


(35) आपका जीवन मंगलमय हो। यह वाक्‍य किस प्रकार का है।
(A) संदेहवाचक
(B) विधान (निश्‍चय) वाचक
(C) इच्‍छावाचक
(D) संकेतवाचक

उत्तर : (C)


(36) निम्‍नलिखित में से घर का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) पावक
(B) सदन
(C) शाला
(D) निकेतन

उत्तर : (A)


(37) निर्बलता’ शब्‍द में उपसर्ग और प्रत्‍यय का सही विकल्‍प है।
(A) निर+बल+ता
(B) रि+बलत+आ
(C) निर्+बल+ता
(D) निर+बल+अता

उत्तर : (C)


(38) अंधेर-नगरी’ के लेखक है।
(A) प्रतापनारायण मिश्र
(B) भारतेन्‍दु हरिश्‍चन्‍द्र
(C) हरिकृष्‍ण प्रेमी
(D) रामकुमार वर्मा

उत्तर : (B)


(39) कार्य के आरम्‍भ में ही विघ्‍न पड़ना किस मुहावरे का अर्थ है।
(A) सिर मारना
(B) सिर पर सेहरा बँधा होना
(C) सिर पर शैतान सवार होना
(D) सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना

उत्तर : (D)


(40) ईमानदारी में कौन सा संज्ञा है।
(A) भाववाचक
(B) व्‍यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)


(41) हथेली का आँवला मुहावरे का सही अर्थ है।
(A) नि:संदेह बात
(B) प्रत्‍यक्ष को प्रमाण की क्‍या आवश्‍यकता
(C) जादू का खेल
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर : (A)


(42) देशभक्ति में कौन सा समास है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) तत्‍पुरूष
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(43) राम ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया” इसमें भाववाचक संज्ञा है।
(A) मित्रता
(B) राम
(C) सुरेश
(D) निर्वाह

उत्तर : (A)


(44) निष्‍कपट’ शब्‍द का संधि-विच्‍छेद है।
(A) निष् + कपट
(B) नि: + कपट
(C) नि + कपट
(D) निश् + कपट

उत्तर : (B)


Leave a Comment