वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण और सामूहिक बुद्धि परीक्षण में अंतर

वैयक्तिक तथा सामूहिक बुद्धि परीक्षण में एक दूसरे से विभिन्न पहलुओं में भिन्नता पाई जाती है। वैयक्तिक तथा सामूहिक बुद्धि परीक्षण में निम्नलिखित अन्तर पाये जाते हैं –

क्रम सं.वैयक्तिक परीक्षणसामूहिक बुद्धि परीक्षण
1इनके द्वारा एक समय में एक ही व्यक्ति का बुद्धि परीक्षण किया जा सकता हैइन परीक्षणों के द्वारा एक ही समय में एक से अधिक व्यक्तियों का बुद्धि परीक्षण किया जा सकता है
2इस परीक्षण में अधिक समय लगता हैइन परीक्षणों में अपेक्षाकृत कम समय लगता है
3इस परीक्षण में धन अधिक खर्च होता हैइसमें कम धन की आवश्यकता होती है
4इन परीक्षणों का प्रशासन कुशल एवं प्रशिक्षित व्यक्तिअर्थात् विशेषज्ञ द्वारा ही किया जा सकता हैइस परीक्षा को कोई सामान्य योग्यता वाला व्यक्ति भी उसके निर्देशों को भलीभाँति पढ़कर एवं समझकर प्रशासित कर सकता है
5इनके प्राप्तांकों के आधार पर प्रयोज्य से संबंधित अनेक गुणात्मक जानकारियाँ भी प्राप्त की जा सकती हैं, जैसे उसकी अभिरूचि, अभियोग्यता आदि का पता भी लगाया जा सकता हैइनके द्वारा परीक्षार्थियों की बुद्धि के अतिरिक्त अन्य किसी गुण का पता लगा पाना सम्भव नहीं होता है
6इन परीक्षणों के प्रशासन में मौखिक विधि का प्रयोग अधिक होता हैये परीक्षण लिखित होते हैं तथा इनका उत्तर भी लिखित रूप में देना होता है
7इस परीक्षण के प्रश्नों को बनाने में कठिनाई होती हैइसमें प्रश्न सरलता से बन जाते हैं
8इनके प्रशासन के समय परीक्षक आवश्यकतानुसार प्रश्नों के क्रम में परिवर्तन कर सकता है तथा प्रश्नों के स्वरूप में भी आंशिक परिवर्तन कर सकता हैइन परीक्षणों के प्रश्नों में परीक्षक द्वारा किसी भी प्रकार का परिवर्तन कर पाना सम्भव नहीं होता
9इनमें नकल करने की संभावना नहीं होती हैइनमें परीक्षार्थी विभिन्न माध्यमों से नकल कर सकता है
10यह छोटे बालकों के लिए अधिक उपयुक्त हैयह बड़े बालकों और वयस्कों के लिए उपयुक्त है
11इन परीक्षणों पर परीक्षार्थी अपनी योग्यता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सहजता से कर सकता हैइन परीक्षणों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में अनेक कारक बाधक हो सकते हैं
12इस परीक्षण के निष्कर्ष में प्रामाणिकता, विश्वसनीयता और वस्तुनिष्ठता अधिक पायी जाती हैसामूहिक परीक्षण के निष्कर्ष कम प्रामाणिक और विश्वसनीय होते हैं
13इनका प्रयोग निरक्षर लोगों के लिए भी किया जा सकता हैइनका प्रयोग शिक्षित व्यक्तियों के लिए ही किया जा सकता है
14ये परीक्षण शैक्षिक एवं व्यावसायिक निर्देशन तथा मानसिक निदान में अत्यधिक उपयोगी होते हैंइनके द्वारा मानसिक निदान सम्भव नहीं होता है, किन्तु सामान्य रूप से शैक्षिक एवं व्यावसायिक निर्देशन देने में उपयोगी हो सकते हैं
15इनका उपयोग व्यक्तिगत योग्यता की जाँच एवं नैदानिक कार्यों हेतु अधिक किया जाता हैइनका उपयोग व्यक्तियों के चयन एवं वर्गीकरण हेतु अधिक किया जाता है
16इस परीक्षा से सामूहिक बुद्धि का पता नहीं लग सकतासामूहिक परीक्षक से सामूहिक बुद्धि का पता लगाया जा सकता है
17इनके द्वारा किसी समूह का एक साथ परीक्षण करना संभव नहीं होता हैइन्हें वैयक्तिक परीक्षण के रूप में भी प्रयुक्त किया जा सकता है
18इसमें बालक और परीक्षक का निकट सम्पर्क स्थापित हो जाता हैसामूहिक परीक्षा में इस बात का अभाव होता है
19इनमें समय सीमा अधिक होती है तथा कुछ परीक्षण में समय सीमा का कोई बन्धन नहीं होता हैंयह परीक्षण प्रायः 45 से 90 मिनट के भीतर पूरा हो जाता है

पढ़िये बुद्धि का अर्थ, परिभाषा, प्रकार और बुद्धि के सिद्धांत

Leave a Comment