Hindi MCQ-7

(1) पुरोगामी का विलोम है।
(A) उर्ध्‍वगामी
(B) पश्‍चगामी
(C) पतनगामी
(D) अपूर्ण

उत्तर : (B)


(2) पिताजी अभी आते तो अच्‍छा होता।
(A) आज्ञावाचक वाक्‍य
(B) संकेतवाचक वाक्‍य
(C) विस्‍मयवाचक वाक्‍य
(D) इच्‍छावाचक वाक्‍य

उत्तर : (B)


(3) टेबल कौन सा शब्‍द है।
(A) देशज
(B) विदेशज
(C) तद्भव
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(4) हृदय के वे भाव जो सुसुप्‍त अवस्‍था में पड़े होते है। विषय को देखकर आश्रय के दिल में जागृत होते है कहलाते है।
(A) विभाव
(B) अनुभाव
(C) स्‍थाई भाव
(D) संचारी भाव

उत्तर : (C)


(5) कवितावली’ के रचनाकार है।
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) जायसी
(D) घनानन्‍द

उत्तर : (B)


(6) वामा, ललना, कामिनी, रमणी – ये सब किस शब्‍द के पर्यायवाची है।
(A) वसुधा
(B) नारी
(C) मंदाकिनी
(D) सरिता

उत्तर : (B)


(7) इनमें से किस शब्‍द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है।
(A) अनाधिकार
(B) अनुकुल
(C) अमरूद
(D) स्‍थान

उत्तर : (B)


(8) घ’ का उच्‍चारण स्‍थान कौन सा है।
(A) मूर्द्धा
(B) कण्‍ठ
(C) तालु
(D) दन्‍त

उत्तर : (B)


(9) गाल बजाना का अर्थ है।
(A) पिटाई करना
(B) डींग हाँकना
(C) गाली देना
(D) क्रोधित होना

उत्तर : (B)


(10) आज बहुत पानी गिरा’ वाक्‍य है।
(A) मिश्र वाक्‍य
(B) संयुक्‍त वाक्‍य
(C) साधारण वाक्‍य
(D) उपवाक्‍य

उत्तर : (C)


(11) बिहारी’ के प्रसिद्ध है-
(A) कवित
(B) सवैया
(C) दोहा
(D) पद

उत्तर : (C)


(12) पंकज’ में कौन सा समास है।
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्र‍ीहि

उत्तर : (D)


(13) निम्‍नलिखित में से अपादान कारक का वि‍भक्ति चिन्‍ह है।
(A) को
(B) में
(C) के द्वारा
(D) से (पृथक)

उत्तर : (D)


(14) जिसे जाना न जा सके ‘ वाक्‍यांश के लिए एक शब्‍द है।
(A) अजानत
(B) अगम्‍य
(C) अज्ञेय
(D) अशक्‍त

उत्तर : (C)


(15) कालिन्‍दी’ का पर्यायवाची क्‍या है।
(A) यमुना
(B) सरस्‍वती
(C) लक्ष्‍मी
(D) गंगा

उत्तर : (A)


(16) सूरसागर’ किस भाषा की रचना है।
(A) अवधी
(B) बुन्‍देली
(C) ब्रज
(D) छत्‍तीसगढ़ी

उत्तर : (C)


(17) आचार्य भरत ने कितने रसों का उल्‍लेख यिका है।
(A) सात
(B) आठ
(C) नौ
(D) दस

उत्तर : (B)


(18) रमणीय’ में कौन सा प्रत्‍यय है।
(A) ईय
(B) रम
(C) अनीय
(D) णीय

उत्तर : (C)


(19) समास कितने प्रकार के होते है।
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

उत्तर : (C)


(20) धनुष्‍टकार’ में कौन सी संधि है।
(A) व्‍यंजन
(B) विसर्ग
(C) दीर्घ
(D) यण्

उत्तर : (B)


(21) हिंदी में ‘कृत’ प्रत्‍ययों की संख्‍या कितनी है।
(A) 24
(B) 26
(C) 28
(D) 30

उत्तर : (C)


(22) किस रस को ‘रसराज’ कहा जाता है।
(A) वीर रस
(B) श्रृंगार रस
(C) हास्‍य रस
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर : (B)


(23) किस क्रम में संरचना की दृष्टि से क्रिया का भेद नहीं है।
(A) नामधातु क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) संयुक्‍त क्रिया
(D) सकर्मक क्रिया

उत्तर : (D)


(24) कमल’ किस प्रकार का शब्‍द है।
(A) यौगिक
(B) योगरूढ़
(C) रूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(25) काहे को वियाहे परेश सुन बाबुल मोरे” किसकी पंक्ति है।
(A) चंदबरदाई
(B) अमीर खुसरो
(C) हेमचन्‍द्र
(D) गोरखनाथ

उत्तर : (B)


(26) उत्‍साह’ स्‍थायी भाव से किस रस की निष्‍पत्ति होती है।
(A) शांत
(B) भयानक
(C) वीर
(D) शौंद्र

उत्तर : (C)


(27) तरकस का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) पादम
(B) निषंग
(C) तुण
(D) इवुधी

उत्तर : (A)


(28) निहार का सही विलोम होगा।
(A) अनुहार
(B) विहार
(C) संथार
(D) आहार

उत्तर : (D)


(29) किस क्रमांक में अघोष व्‍यंजन है।
(A) त , थ
(B) न , ब
(C) झ , ड
(D) व , ह

उत्तर : (A)


(30) निम्‍नलिखित में तत्‍सम शब्‍द है।
(A) चपेट
(B) संकेत
(C) आग
(D) झाड़

उत्तर : (B)


(31) गोविंद ने राम को जगाया में कौन सी क्रिया है।
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) रूढ़ क्रिया
(C) सकर्मक क्रिया
(D) संयुक्‍त क्रिया

उत्तर : (A)


(32) इनमें से कौन सा शब्‍द शुद्ध है।
(A) भष्‍म
(B) हिंदु
(C) प्राण
(D) चिन्‍ह

उत्तर : (C)


(33) जिसकी गर्दन सुंदर है।
(A) सुदर्शन
(B) सुग्रीव
(C) सुगर्दन
(D) सुगत

उत्तर : (B)


(34) ड.’ का उच्‍चारण स्‍थान होता है।
(A) कंठौठ्य
(B) मूर्धन्‍य
(C) नासिक्‍य
(D) कंठतालव्‍य

उत्तर : (C)


(35) किस व्‍यंजन के उच्‍चारण में जिव्‍हा तालु से नहीं टकराती है।
(A) च
(B) य
(C) घ
(D) श

उत्तर : (C)


(36) किस क्रम में कर्ता कारक नही है।
(A) सचिन क्रिकेट खेल रहा है।
(B) सुरेश ने सूरज को बुलाया
(C) बिजली चमक रही है।
(D) संजय व्‍यायाम करता है।

उत्तर : (C)


(37) शोक’ किस रस का स्‍थायी भाव है।
(A) करुण
(B) शांत
(C) हास्‍य
(D) वीर

उत्तर : (A)


(38) उसने परीश्रम तो बहुत किया किन्‍तु सफलता नहीं मिली।
(A) केवल सरल वाक्‍य
(B) केवल मिश्र वाक्‍य
(C) सरल वाक्‍य व सरल वाक्‍य दोनों
(D) सयुंक्‍त वाक्‍य

उत्तर : (D)


(39) तुमने पढ़ाई की होती तो ऐसे दिन नहीं देखने पड़ते । यह वाक्‍य किस काल का है।
(A) सामान्‍य भूत
(B) हेतुहेतुमद् भूत
(C) अपूर्ण भूत
(D) आसन्‍न भूत

उत्तर : (B)


(40) अर्थ के आधार पर वाक्‍य का कौन सा भेद इनमें से नहीं है।
(A) विस्‍मयबोधक
(B) विधानार्थक
(C) मिश्र
(D) प्रश्‍नात्‍मक

उत्तर : (C)


(41) सुहाग के नूपुर’ के रचयिता है।
(A) प्रेमचन्‍द
(B) मोहन राकेश
(C) निराला
(D) अमृतलाल नागर

उत्तर : (C)


(42) आदिकाल की रचना है।
(A) खुमाण रासो
(B) अखरावट
(C) छत्रसाल दसक
(D) दीपशिखा

उत्तर : (A)


(43) सौ अजान एक सुनान’ के रचनाकार का नाम है।
(A) बालकृष्‍ण भट्ट
(B) बदरीनारायण चौधरी
(C) बालमुकुन्‍द गुप्‍त
(D) सरदार पूर्ण सिंह

उत्तर : (A)


(44) इनमें से प्रत्‍यय रहित शब्‍द कौन सा है।
(A) चलन
(B) लेखक
(C) बिटिया
(D) विवाद

उत्तर : (D)


Leave a Comment