(1) जयद्रथ का संधि विच्छेद होगा।
(A) जयद+रथ
(B) जयद्+रथ
(C) जयत्+रथ
(D) जय:+रथ
उत्तर : (C)
(2) भाषा-शिक्षण की पद्धति नहीं है।
(A) किण्डरगार्टन
(B) अभिक्रमित अनुदेशन
(C) मॉण्टेसरी
(D) डैक्राली
उत्तर : (B)
(3) पुष्प कौन सा शब्द है।
(A) तद्भव
(B) देशज
(C) विदेशज
(D) तत्सम
उत्तर : (D)
(4) ल’ प्रत्यय से निर्मित शब्द है।
(A) वत्सल
(B) श्यामला
(C) कमल
(D) मंजुल
उत्तर : (C)
(5) विशेषण कितनें प्रकार के होते है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर : (C)
(6) दो भिन्न स्त्रोंतों से आए शब्दों के मेल से बने नए शब्दों को कहते है।
(A) योगरूढ़
(B) संकर
(C) यौगिक
(D) तत्सम
उत्तर : (B)
(7) प्रत्येक चरण में 28 मात्राओं वाला छंद है।
(A) रोला
(B) हरिगीतिका
(C) कुण्डलियॉ
(D) बरर्वे
उत्तर : (B)
(8) तुम्हे राम के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी’। इस वाक्य में ‘तक’ कौन सा निपात है।
(A) निषेधात्मक निपात
(B) बलदायक निपात
(C) नकारात्मक निपात
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(9) मैं आज नहीं पढूँगा कौन सा वाक्य है।
(A) निषेधवाचक वाक्य
(B) विधिवाचक वाक्य
(C) आज्ञावाचक वाक्य
(D) संकेतवाचक वाक्य
उत्तर : (A)
(10) प्रचुर का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(A) पर्याप्त
(B) पुष्कर
(C) पुष्कल
(D) प्रभूत
उत्तर : (B)
(11) हिन्दी भाषा में कितनी बोलियाँ है।
(A) 15
(B) 18
(C) 25
(D) 22
उत्तर : (B)
(12) तेंदुआ कौन सा शब्द है।
(A) विदेशज
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(13) पश्चिमी हिन्दी का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है।
(A) मागधी
(B) अर्धमागधी
(C) सौरसेनी
(D) ब्राचड
उत्तर : (C)
(14) अपना सा मुंह लेकर रह जाना’ मुहावरे का अर्थ है।
(A) निरादर करना
(B) निराश हो जाना
(C) भुलावे में रखना
(D) ना समझ
उत्तर : (B)
(15) अत्यन्त’ शब्द का प्रयुक्त उपसर्ग है।
(A) अत्
(B) अ
(C) अति
(D) अत्य
उत्तर : (C)
(16) ओह! यह पिट ही गया’ कौन सा वाक्य है।
(A) विधिवाचक वाक्य
(B) विस्मयवाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(17) अभ्युदय शब्द में कौन सी संधि है।
(A) गुण
(B) अयादि
(C) दीर्घ
(D) यण्
उत्तर : (D)
(18) उपवाक्य के भेद होते है।
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाँच
उत्तर : (A)
(19) बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरू तेरह लौ जियै सियार।” यह पंक्ति किसकी है।
(A) विद्यापति
(B) जगनिक
(C) नरपति नाल्ह
(D) चन्दबरदाई
उत्तर : (B)
(20) निर्वाह में प्रयुक्त उपसर्ग है।
(A) नि
(B) निरि
(C) नि:
(D) निर
उत्तर : (D)
(21) जहाँ धरती और आकाश मिलते दिखायी पड़ते है उसके लिए एक शब्द है।
(A) पर्वत प्रदेश
(B) अन्तराज
(C) क्षितिज
(D) पठार
उत्तर : (C)
(22) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है।
(A) नरेन्द्र
(B) सज्जन
(C) अतएव
(D) सदैव
उत्तर : (C)
(23) शब्द का अर्थ स्पष्ट करने हेतु कौन सा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त है।
(A) व्याख्यान
(B) भ्रमण
(C) चित्र-निर्माण
(D) वाक्य प्रयोग
उत्तर : (D)
(24) रचना के आधार पर वाक्य के भेद होते है।
(A) चार
(B) दो
(C) छह
(D) तीन
उत्तर : (D)
(25) भारतेन्दु युग में निकलने वाली पत्रिका-युग्म है।
(A) कल्पना-ज्ञानोदय
(B) सरस्वती-माधुरी
(C) नवनीत-कादम्बिनी
(D) कविवचन सुधा-हिन्दी प्रदीप
उत्तर : (D)
(26) नीरूजता का विलोम शब्द है।
(A) आतुरता
(B) रूग्णता
(C) स्वस्थता
(D) स्वच्छता
उत्तर : (B)
(27) ईय’ प्रत्यय योग से बना शब्द नहीं है।
(A) शासकीय
(B) भारतीय
(C) आदरणीय
(D) स्वर्गीय
उत्तर : (C)
(28) हिन्दी भाषा में कितनी बोलियाँ है।
(A) 15
(B) 25
(C) 18
(D) 22
उत्तर : (C)
(29) व्याकरण-शिक्षण के लिए उपयुक्त नहीं है।
(A) आगमन प्रणाली
(B) निगमन प्रणाली
(C) कक्षाभिनय प्रणाली
(D) अव्याकृति प्रणाली
उत्तर : (C)
(30) तुम मत लिखो’ वाक्य है।
(A) निषेधवाचक वाक्य
(B) संकेतवाचक वाक्य
(C) विधानवाचक वाक्य
(D) आज्ञावाचक वाक्य
उत्तर : (A)
(31) हिन्दी का पहला पत्र है।
(A) इतिहास तिमिरनाशक
(B) हरिश्चन्द्र मैगजीन
(C) उदन्त मार्तण्ड
(D) बनारस अखबार
उत्तर : (C)
(32) गरीबों के निमित्त धन इकट्ठा करो’ में कौन सा कारक है।
(A) कर्ता
(B) अपादान
(C) करण
(D) सम्प्रदान
उत्तर : (D)
(33) शायद शाम को वर्षा हो जाए।
(A) संदेहवाचक वाक्य
(B) विस्मयवाचक वाक्य
(C) निषेधवाचक वाक्य
(D) प्रश्नवाचक वाक्य
उत्तर : (A)
(34) सुगम मोन सर-सीरूह लोचन’ में अलंकार है।
(A) रूपक अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) उत्प्रेक्षा अलंकार
(D) उपमा अलंकार
उत्तर : (D)
(35) किस क्रम में प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है।
(A) कौन
(B) कैसे
(C) क्या
(D) तुम
उत्तर : (D)
(36) गर्म दूध पीना लाभदायक होता है। में कौन सा विशेषण है।
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
उत्तर : (A)
(37) उपत्यका’ का अर्थ है।
(A) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है।
(B) पर्वत के पास की भूमि
(C) पर्वत का शिखर
(D) प्राणियों के पेट का एक अंग
उत्तर : (B)
(38) निम्नलिखित में से प वर्ग का वर्ण नही है।
(A) भ
(B) ध
(C) फ
(D) म
उत्तर : (B)