Hindi MCQ-3

(1) अघोष वर्ण कौन सा है।
(A) ट
(B) ग
(C) झ
(D) ज

उत्तर : (A)


(2) महोर्मि’ का संधि विच्‍छेद है।
(A) महत् + उर्मि
(B) महा + उर्मि
(C) महा + ऊर्मि
(D) महत् + मर्मि

उत्तर : (C)


(3) पेड़ से फल गिरा’ इस वाक्‍य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है।
(A) सम्‍बन्‍ध
(B) अपादान
(C) सम्‍प्रदान
(D) अधिकरण

उत्तर : (B)


(4) गमन का विलोम शब्‍द है।
(A) आगमन
(B) चढ़ना
(C) जाना
(D) उतरना

उत्तर : (A)


(5) अपना सा मुंह लेकर रह जाना’ मुहावरे का अर्थ है।
(A) निरादर करना
(B) भुलावे में रखना
(C) निराश हो जाना
(D) ना समझ

उत्तर : (C)


(6) पुरूष एवं स्‍त्री का जोडा?
(A) युग्‍म
(B) पति-पत्‍नी
(C) दम्‍पती
(D) युगल

उत्तर : (C)


(7) किस क्रम में अयादि संधि का उदाहरण है।
(A) अभि + अर्थी = अभ्‍यर्थी
(B) दै + इनी = दायिनी
(C) देवी + अर्पण = देव्‍यर्पण
(D) वि + ऊह = व्‍यूह

उत्तर : (B)


(8) कलुष का विलोम शब्‍द है।
(A) पापशुन्‍य
(B) निष्‍पाप
(C) निष्‍कलुष
(D) निष्‍करूण

उत्तर : (C)


(9) श्री गुरू चरन सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार।बरनौ रघुवर विमल जस, जो दायक फल चार।।”में छन्‍द है।-
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) बरवै

उत्तर : (A)


(10) निम्‍न में से किस वाक्‍य में अकर्मक क्रिया है।
(A) चिडि़या दाना चुग रही है।
(B) पशु मैदान में चर रहे है।
(C) पक्षी उड़ रहे है।
(D) गुरू जी ने छात्रों से पाठ पढ़वाया।

उत्तर : (C)


(11) आचरण की सभ्‍यता’ के निबन्‍धकार कौन है।
(A) भारतेन्‍दु हरिश्‍चन्‍द्र
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) बालकृष्‍ण भट्ट
(D) सरदार पूर्ण सिंह

उत्तर : (D)


(12) आँख की किरकिरी होना’ का अर्थ है।
(A) धोखा देना
(B) अप्रिय लगना
(C) कष्‍टदायक होना
(D) बहुत प्रिय होना

उत्तर : (B)


(13) कोकिला का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) कौआ
(B) पिशुन
(C) बसंतदूत
(D) अनंग

उत्तर : (C)


(14) टिकाऊ’ में प्रत्‍यय बताइए।
(A) अक
(B) अक्कड
(C) आऊ
(D) आड़ी

उत्तर : (C)


(15) उसने परीश्रम तो बहुत किया परन्‍तु सफलता नहीं मिली।
(A) सरल वाक्‍य
(B) मिश्रित वाक्‍य
(C) सरल वाक्‍य व मिश्रित वाक्‍य दोनों
(D) संयुक्‍त वाक्‍य

उत्तर : (D)


(16) जो धन देता है के लिए एक शब्‍द है।
(A) धनय
(B) धनद
(C) धनिक
(D) धनप

उत्तर : (B)


(17) क्ष, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन सा व्‍यंजन है।
(A) क वर्गीय व्‍यंजन
(B) त वर्गीय व्‍यंजन
(C) उष्‍म व्‍यंजन
(D) संयुक्‍त व्‍यंजन

उत्तर : (D)


(18) दाता शब्‍द का स्‍त्रीलिंग शब्‍द क्‍या है।
(A) दात्र
(B) दाती
(C) दात्री
(D) धात्री

उत्तर : (C)


(19) निम्‍नलिखित में से कौन सी व्‍याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है।
(A) मानक भाषा
(B) साहित्यिक भाषा
(C) प्रांजल भाषा
(D) व्‍याकरणिक भाषा

उत्तर : (A)


(20) प्राणप्रिया’ का सही समानार्थी शब्‍द बताइए।
(A) सहचरी
(B) संगिनी
(C) अर्द्धांगिनी
(D) प्रेमिका

उत्तर : (C)


(21) संस्‍कृत भाषा के ऐसे शब्‍द जिन्‍हे हम ज्‍यों का त्‍यों प्रयोग में लाते है कहलाते है।
(A) तद्भव
(B) तत्‍सम
(C) देशज
(D) रूढ़

उत्तर : (B)


(22) बुद्धिहीन’ शब्‍द व्‍याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है।
(A) विशेषण
(B) संज्ञा
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया

उत्तर : (A)


(23) निम्‍नलिखित में से किस वाक्‍य में अकर्मक क्रिया नहीं है।
(A) वह कहां रहते है।
(B) मै उदयपुर पहुँच गया।
(C) माली ने पके पके आम तोड़े
(D) तुम अभी चले आओं।

उत्तर : (C)


(24) किस क्रम में पार्श्विक व्‍यंजन है।
(A) ट
(B) ठ
(C) च
(D) ल

उत्तर : (D)


(25) निम्‍न में से किस वर्ण का उच्‍चारण तालव्‍य से होता है।
(A) क
(B) च
(C) ट
(D) त

उत्तर : (B)


(26) दिए हुए शब्‍दों में भिन्‍न अर्थ वाला शब्‍द है।
(A) आत्‍मजा
(B) भार्या
(C) नंदिनी
(D) कन्‍या

उत्तर : (B)


(27) निम्‍न में से ‘अल्‍पप्राण’ वर्ण कौन से है।
(A) अ, आ
(B) फ, भ
(C) क, ग
(D) थ, ध

उत्तर : (C)


(28) शुद्ध शब्‍द क्‍या है।
(A) संपूर्ण
(B) संपुर्ण
(C) सपूर्ण
(D) सर्म्‍पूण

उत्तर : (A)


(29) महात्‍मा बुद्ध ने जब बुद्धत्‍व प्राप्‍त किया तब उनकी अवस्‍था कितनी थी।
(A) 12
(B) 45
(C) 30
(D) 35

उत्तर : (D)


(30) निम्‍न में से किस वर्ण का उच्‍चारण स्‍थान तालव्‍य से होता है।
(A) क
(B) ट
(C) च
(D) त

उत्तर : (C)


(31) निम्‍नलिखित में से किस शब्‍द में प्रत्‍यय लगा हुआ है।
(A) सागर
(B) जादूगर
(C) नगर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(32) निम्‍नलिखित में से कौन सी व्‍याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है।
(A) साहित्यिक भाषा
(B) मानक भाषा
(C) प्रांजल भाषा
(D) व्‍याकरणिक भाषा

उत्तर : (B)


(33) निम्‍नलिखित शब्‍दों में से किसमें व्‍यंजन संधि है।
(A) सप्‍तर्षि
(B) निराधार
(C) हिमालय
(D) सत्‍कार

उत्तर : (D)


(34) किस कवि को कवियों का कवि कहा जाता है।
(A) धर्मवीर भारती
(B) रघुवीर सहाय
(C) शमशेर बहादुर सिंह
(D) सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना

उत्तर : (C)


(35) संयुक्‍त व्‍यंजन किस क्रमांक में है।
(A) ढ़
(B) त्र
(C) क
(D) च

उत्तर : (B)


(36) उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ वाक्‍य है।
(A) प्रश्‍नवाचक वाक्‍य
(B) सरल वाक्‍य
(C) संयुक्‍त वाक्‍य
(D) मिश्र वाक्‍य

उत्तर : (D)


(37) अपना मतलब निकालने वाला’ के लिए उचित शब्‍द क्‍या है।
(A) स्‍वार्थी
(B) स्‍वार्थपरता
(C) स्‍वार्थपरक
(D) कुटिल

उत्तर : (A)


(38) आचरण की सभ्‍यता’ किसका निबन्‍ध है।
(A) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(B) रामचन्‍द्र शुक्‍ल
(C) पद्मसिंह
(D) सरदार पूर्ण सिंह

उत्तर : (D)


(39) निम्‍न शब्‍द में अधिकरण कारक का प्रयोग हुआ है।
(A) गंगाजल
(B) सत्‍ताधीश
(C) वाहनारूढ़
(D) रेखाचित्र

उत्तर : (C)


(40) निम्‍न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्‍द का चयन कीजिए।
(A) लुढ़कना
(B) लुद्कना
(C) लूडकना
(D) लूढ़कना

उत्तर : (A)


(41) दक्षिण – पूर्व के बीच की दिशा को क्‍या कहते है।
(A) आग्‍नेय
(B) ईशान
(C) वायव्‍य
(D) नैर्ऋत्‍य

उत्तर : (A)


(42) मतैक्‍य में कौन सी संधि है।
(A) दीर्घ
(B) यण्
(C) वृद्धि
(D) गुण

उत्तर : (C)


(43) निम्‍न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्‍द का चयन कीजिए।
(A) दुषकर्म
(B) दुशकर्म
(C) दुष्‍कर्म
(D) दुष्‍करम

उत्तर : (C)


(44) सकर्मक क्रिया के लिए सही क्रमांक बताइए।
(A) पानी में रस्‍सी ऐंठती है।
(B) बालक शाम को खेलते है।
(C) नौकर रस्‍सी ऐंठ रहा है।
(D) बच्‍चा पर्क में दौड़ रहा है।

उत्तर : (C)


Leave a Comment