Hindi MCQ-22

(1) मैं तुम्‍हारे उजवल भविष्‍य की कामना करता हूँ।
(A) उज्‍जवल
(B) उज्‍ज्‍वल
(C) उज्‍वल
(D) उज्‍वाल

उत्तर : (B)


(2) तद्रूप’ में कौन सी संधि है।
(A) विसर्ग
(B) व्‍यंजन
(C) गुण
(D) यण्

उत्तर : (B)


(3) निम्‍न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्‍द कौन सा है।
(A) सुश्‍प्‍ती
(B) सुसुप्ति
(C) सुस्‍प्‍ती
(D) सुषुप्ति

उत्तर : (D)


(4) हिन्‍दी वर्णमाला में स्‍वरों की संख्‍या है।
(A) आठ
(B) नौ
(C) ग्‍यारह
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(5) श’ कौन सा व्‍यंजन है।
(A) संयुक्‍त व्‍यंजन
(B) अन्‍त:स्‍थ व्‍यंजन
(C) उष्‍म व्‍यंजन
(D) स्‍पर्श व्‍यंजन

उत्तर : (C)


(6) मानस के हंस’ के रचनाकार कौन है।
(A) अमृत राय
(B) अमृतलाल नागर
(C) महादेवी वर्मा
(D) दिनकर

उत्तर : (B)


(7) सूर्योदय’ शब्‍द का संधि विच्‍छेद है।
(A) सूर्यो+दय
(B) सूर्य+उदय
(C) सूर्य:+उदय
(D) सूर्ये+उदय

उत्तर : (B)


(8) ज्ञानोदय में प्रयुक्‍त संधि है।
(A) व्‍यंजन
(B) स्‍वर
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(9) पवन’ का सही संधि-विच्‍छेद है।
(A) प+अवन
(B) पौ+अन
(C) प+वन
(D) पो+अन

उत्तर : (D)


(10) उर्वरा’ शब्‍द के लिए वाक्‍यांश है।
(A) उपजाऊ भूमि
(B) बंजर भूमि
(C) ऊसर भूमि
(D) समतल भूमि

उत्तर : (A)


(11) समूह वाचक संज्ञा है।
(A) गुलाब
(B) पौधे
(C) चावल
(D) अंगूर

उत्तर : (D)


(12) दिये गए विकल्‍पों में से ‘मारूत’ का पर्यायवाची बताइए।
(A) देवता
(B) पृथ्‍वी
(C) वायु
(D) तालाब

उत्तर : (C)


(13) किस क्रमांक का शब्‍द तद्भव है।
(A) चूर्ण
(B) चंद्रिका
(C) चोच
(D) शकट

उत्तर : (C)


(14) सामंजस्‍य का विलोम शब्‍द है।
(A) कलह
(B) विवाद
(C) सत्‍ताप
(D) द्वेष

उत्तर : (B)


(15) स्‍वतंत्र सत्‍ता धारण न करने वाले शब्‍द क्‍या कहलाते है।
(A) रूढ़
(B) योगरूढ़
(C) रूढ़ात्‍मक
(D) यौगिक

उत्तर : (D)


(16) बारिश का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) वर्षा
(B) विटप
(C) वृष्टि
(D) विटप

उत्तर : (B)


(17) सुत’ शब्‍द को स्‍त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्‍यय का प्रयोग होगा।
(A) ईय
(B) ई
(C) आ
(D) इक

उत्तर : (C)


(18) कौन सा वाक्‍य शुद्ध है।
(A) खेतों में लम्‍बे-लम्‍बे घास उग आए
(B) परशुराम के क्रोधग्रि ने क्षत्रियों को जला दिया
(C) गलियों को चौड़ा करना आवश्‍यक है।
(D) वृक्षों पर कोयल कूक रही है।

उत्तर : (C)


(19) धुंधला’ शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।
(A) अला
(B) ला
(C) धूं
(D) धुंध

उत्तर : (B)


(20) सम्‍मान नष्‍ट करना अर्थ में कौन सा मुहावरा उचित है।
(A) नाक ऊँची करना
(B) नाम नीची करना
(C) नाक टेढ़ी करना
(D) नाक में नकेल डालना

उत्तर : (B)


(21) इत्‍यादि’ शब्‍द में कौन सी सन्धि है।
(A) वृद्धि सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) दीर्घ सन्धि
(D) यण् सन्धि

उत्तर : (D)


(22) घी कौन सी संज्ञा है।
(A) व्‍यक्तिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) द्रव्‍यवाचक संज्ञा

उत्तर : (D)


(23) किस क्रम में करण तत्‍पुरूष नही है।
(A) ईश्‍वरप्रदत्‍त
(B) भुखमरा
(C) गृहागत
(D) हस्‍तलिखित

उत्तर : (C)


(24) गोल’ विशेषण है।
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(25) निम्‍नलिखित में से आकाश का पर्यायवाची है।
(A) व्‍योम
(B) विलोम
(C) विस्‍तार
(D) विपिन

उत्तर : (A)


(26) उत्‍पत्ति की दृष्टि से शब्‍दों के कितनें भेद है।
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 7

उत्तर : (A)


(27) यह लड़का बहुत होशियार है। में कौन सा विशेषण है।
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) परिणामवाचक विशेषण
(D) गुणवाचक विशेषण

उत्तर : (D)


(28) शाबाश ! तुमने बहुत अच्‍छा काम किया।
(A) आज्ञावाचक वाक्‍य
(B) प्रश्‍नवाचक वाक्‍य
(C) विस्‍मयवाचक वाक्‍य
(D) निषेधवाचक वाक्‍य

उत्तर : (C)


(29) किस क्रम में संप्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ है।
(A) हाथ से घड़ी गिर गई
(B) बच्‍चों के लिए मिठाई लाओ।
(C) हिमालय से नदी निकलती है।
(D) आसमान का रंग नीला है।

उत्तर : (B)


(30) उत्‍तम पुरूष , बहुवचन, संबंध कारक है।
(A) तुम्‍हारा
(B) उसका
(C) हमारा
(D) मेरा

उत्तर : (C)


(31) कामदेव का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) मीनकेतु
(B) कान्‍तार
(C) मधवानी
(D) महादेव

उत्तर : (A)


(32) लड़का पेड़ से गिरा में कौन सा कारक है।
(A) सम्‍प्रदान कारक
(B) कर्म कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) अपादान कारक

उत्तर : (D)


(33) यावज्‍जीवन में कौन सा समास है।
(A) तत्‍पुरूष समास
(B) द्वन्‍द्व समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) अव्‍ययीभाव समास

उत्तर : (D)


(34) महात्‍मा’ में कौन सा समास है।
(A) तत्‍पुरूष समास
(B) अव्‍ययीभाव समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) कर्मधारय समास

उत्तर : (D)


(35) सावन सूखा न भादों हरा लोकोक्ति का अर्थ है।
(A) सदा हरा भरा रहना
(B) अकाल पड़ना
(C) सदा एक ही दशा में रहना
(D) अतिवृष्टि होना

उत्तर : (C)


(36) महात्‍मा गाँधी ने कहा कि गाय करूणा की कविता है। उपर्युक्‍त वाक्‍य में रेखांकित वाक्‍य है।
(A) विशेषण उपवाक्‍य
(B) क्रिया विशेषण
(C) क्रिया उपवाक्‍य
(D) संज्ञा उपवाक्‍य

उत्तर : (D)


(37) निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द ‘बादल’ का पर्यायवाची है।
(A) नीरज
(B) अम्‍बुज
(C) नीरद
(D) अम्‍बु

उत्तर : (C)


(38) इनमें से कौन सी शब्‍द समूहवाचक संज्ञा है।
(A) मिठास
(B) सोना
(C) सभा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(39) नि:+विकार = ?
(A) निविरकर
(B) निहि्वकार
(C) निर्विकार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(40) महोर्मि’ का संधि विच्‍छेद है।
(A) महत् + उर्मि
(B) महा + उर्मि
(C) महत् + मर्मि
(D) महा + ऊर्मि

उत्तर : (D)


(41) निम्‍नलिखित में से किस देश में हिन्‍दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है।
(A) मॉरीशस
(B) ऑस्‍ट्रेलिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) पाकिस्‍तान

उत्तर : (A)


(42) बालक की प्रारम्भिक शिक्षा उसकी मातृभाषा में दी जाए’ यह मानना है।
(A) महात्‍मा गाँधी का
(B) मॉण्‍टेसरी का
(C) फ्राबेल का
(D) किलपैट्रिक का

उत्तर : (A)


(43) निम्‍नलिखित में से पुलिंग शब्‍द कौन सा है।
(A) पानी
(B) नदी
(C) इलायची
(D) प्‍यास

उत्तर : (A)


(44) इनमें से कौन सा शब्‍द कारक परसर्ग के साथ प्रयुक्‍त होने पर ही बहुवचन में रूप बदलता है।
(A) बालक
(B) पुस्‍तक
(C) दीवार
(D) दाल

उत्तर : (A)


Leave a Comment