Hindi MCQ-14

(1) चाहो तो इस कलम से पूरी कहानी लिख लो। इस वाक्‍य में कलम किस कारक में है।
(A) कर्म कारक
(B) अपादान कारक
(C) करण कारक
(D) संप्रदान कारक

उत्तर : (C)


(2) अत्‍यंत’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
(A) अति
(B) अत्
(C) अ
(D) अत्‍य

उत्तर : (A)


(3) किस समस्‍त पद में तत्‍पुरूष समास नहीं है।
(A) राजपुरूष
(B) कालिदास
(C) राम – लक्ष्‍मण
(D) कर्मवीर

उत्तर : (C)


(4) नाक का बाल होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) अधिक समीप होना
(B) कष्‍ट देना
(C) पालतू होना
(D) अधिक प्रिया होना

उत्तर : (D)


(5) आचार्य रामचन्‍द्र शुक्‍ल का निबन्‍ध संग्रह है।
(A) माटी का फूल
(B) चिन्‍तामणि
(C) क्षण बोले कण मुस्‍काए
(D) आलोक पर्व

उत्तर : (B)


(6) स्‍थाई भावों की कुल संख्‍या कितनी है।
(A) 11
(B) 9
(C) 8
(D) 7

उत्तर : (B)


(7) स्‍थावर का विलोम शब्‍द है।
(A) सचल
(B) जंगम
(C) चेतन
(D) चंचल

उत्तर : (B)


(8) निम्‍न में से ‘नेत्र’ का पर्यायवाची नहीं है।
(A) दृग
(B) कुमुद
(C) अक्षि
(D) लोचन

उत्तर : (B)


(9) परिश्रमी छात्र कभी असफल नहीं होते । में किस शब्‍द में विशेषण है।
(A) कभी
(B) परिश्रमी
(C) छात्र
(D) असफल

उत्तर : (B)


(10) शर्वरी’ का पर्यायवाची है।
(A) कमल
(B) कोपल
(C) अग्नि
(D) रात

उत्तर : (D)


(11) पेड से बन्‍दर कूदा’ वाक्‍य में कौन सा कारक है।
(A) अपादान कारक
(B) कर्म कारक
(C) सम्‍प्रदान कारक
(D) करण कारक

उत्तर : (A)


(12) क्‍या आप जा रहे हैं?’ ‘क्‍या’ में कौन सा निपात है।
(A) अवधारणबोधक
(B) आदरबोधक
(C) तुलनाबोधक
(D) प्रश्‍नबोधक

उत्तर : (D)


(13) इनमें से वह शब्‍द बताइए जिसका वचन अथवा लिंग किसी भी परिस्थित में नहीं बदलता है।
(A) आलसी
(B) दिन
(C) पानी
(D) लिपि

उत्तर : (C)


(14) को’ से किस कारक चिन्‍ह का बोध होता है।
(A) करण कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) कर्म कारक

उत्तर : (D)


(15) पनही’ शब्‍द का तत्‍सम रूप है।
(A) पर्णति
(B) तांबूल
(C) पर्ण
(D) उपानह

उत्तर : (A)


(16) अर्थ के आधार पर वाक्‍य के भेद होते है।
(A) चार
(B) पाँच
(C) आठ
(D) छह

उत्तर : (C)


(17) रंगभूमि किसकी रचना है।
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) प्रेमचन्‍द्र
(C) हजार प्रसाद द्विवेदी
(D) मैथिलीशरण गुप्‍त

उत्तर : (B)


(18) वायु का पर्यायवाची शब्‍द नही है।
(A) हवा
(B) वृहत
(C) पवन
(D) समीर

उत्तर : (B)


(19) पदमावत किसी रचना है।
(A) नाभादास
(B) जायसी
(C) केशवदास
(D) तुलसीदास

उत्तर : (B)


(20) हास का विलोम शब्‍द है।
(A) हार
(B) बिमुख
(C) रूदन
(D) जीत

उत्तर : (C)


(21) इनमें से कौन सा युग्‍म शब्‍द गलत है।
(A) नगर-शहर
(B) नशा-मद
(C) निसान-चिह्न
(D) नारी-स्‍त्री

उत्तर : (C)


(22) महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्‍या संज्ञा दी है।
(A) चारणकाल
(B) बीजवपन काल
(C) आदिकाल
(D) वीरकाल

उत्तर : (B)


(23) इनमें से कौन सा शब्‍द पुंलिंग है।
(A) केवल अदालत
(B) केवल गिलास
(C) अदालत और गिलास दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(24) नायक’ शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है।
(A) नायीका
(B) नायिकी
(C) नायिका
(D) नायका

उत्तर : (C)


(25) किस शब्‍द में तत्‍पुरूष समास है।
(A) गृहागत
(B) महादेव
(C) पंचवटी
(D) ग्रंथरत्‍न

उत्तर : (A)


(26) जानने की इच्‍छा रखने वाला के लिए उपयुक्‍त शब्‍द है।
(A) विश्‍वासी
(B) सर्वज्ञ
(C) जिज्ञासु
(D) वाचाल

उत्तर : (C)


(27) कर्मभूमि’ के लेखक कौन है।
(A) प्रेमचन्‍द्र
(B) जैनेन्‍द्र
(C) कमलेश्‍वर
(D) राजेन्‍द्र यादव

उत्तर : (A)


(28) पापी’ में कौन सा विशेषण है।
(A) संख्‍यावाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) परिमाणवाचक विशेषण

उत्तर : (B)


(29) कर्म के आधार पर क्रिया कितने प्रकार की होती है।
(A) सात
(B) चार
(C) पाँच
(D) दो

उत्तर : (B)


(30) चिरायु’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
(A) यु
(B) आयु
(C) चि
(D) चिर

उत्तर : (D)


(31) बिल्‍ली छत से कूद पड़ी।
(A) अपादान कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) कर्म कारक
(D) सम्‍प्रदान कारक

उत्तर : (A)


(32) टना-टन” में कौन सा समास है।
(A) तत्‍पुरूष
(B) अव्‍ययीभाव
(C) द्वन्‍द्व
(D) बहुव्रीहि

उत्तर : (B)


(33) समास’ का अर्थ है-
(A) विच्‍छेद
(B) विस्‍तार
(C) नवीन अर्थ
(D) संक्षेप

उत्तर : (D)


(34) श् के साथ ऋ की मात्रा जोड़ने पर बनता है।
(A) श्र
(B) श्रृ
(C) श्री
(D) शत्री

उत्तर : (B)


(35) जिस समास में दूसरा पद प्रधान होता है, उसे कहते है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्‍पुरूष
(D) कर्मधारय

उत्तर : (C)


(36) निर्विकार में कौन सा समास है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) द्वन्‍द्व समास
(C) द्विगु समास
(D) बहुव्रीहि समास

उत्तर : (A)


(37) जब पूछोगे तब बता दूँगा । उपर्युक्‍त वाक्‍य में रेखांकित वाक्‍य है।
(A) संज्ञा उपवाक्‍य
(B) क्रिया – विशेषण
(C) विशेषण उपवाक्‍य
(D) कोई नहीं

उत्तर : (B)


(38) तुम जा रहे हो’ ये कौन सा काल है।
(A) भूतकाल
(B) वर्तमान काल
(C) भविष्‍यकाल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(39) शहद’ शब्‍द है।
(A) तत्‍सम
(B) आगत
(C) तद्भव
(D) देशज

उत्तर : (B)


(40) बीजक’ किसकी रचना है।
(A) सूर
(B) तुलसी
(C) कबीर
(D) जायसी

उत्तर : (C)


(41) किस शब्‍द में द्विगु समास है।
(A) नीलकंठ
(B) कनफटा
(C) मंदबुद्धि
(D) दोपहर

उत्तर : (D)


(42) अर्ध-स्‍वर’ है।
(A) य, व
(B) इ, उ
(C) ऋ, लृ
(D) ऋ, ष

उत्तर : (A)


(43) कौन सा शब्‍द आलोक का विलोम शब्‍द है।
(A) अमा
(B) श्रेप्‍ती
(C) तम
(D) ज्‍योत्‍स्‍त्रा

उत्तर : (C)


(44) शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
(A) क्रर्पा
(B) कृपा
(C) क्रिपा
(D) किृपा

उत्तर : (B)


Leave a Comment