(1) घ’ का उच्चारण स्थान कौन सा है।
(A) मूर्द्धा
(B) दंत
(C) कंठ
(D) तालु
उत्तर : (C)
(2) भारत वर्ष में हिन्दी किस वर्ग में है।
(A) मातृभाषा
(B) राजभाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D) राज्यभाषा
उत्तर : (B)
(3) प्रागैतिहासिक शब्द निम्न में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त हुआ है।
(A) जिस इतिहास के प्रमाण हो
(B) ज्ञात इतिहास से पूर्व समय का
(C) अति प्राचीन इतिहास से संबंधित
(D) लिपिबद्ध इतिहास
उत्तर : (B)
(4) निरामिष’ किसे कहते है।
(A) मोक्ष का इच्छुक
(B) रात्रि में विचरण करने वाला
(C) माँस रहित भोजन
(D) मृत्यु का इच्छुक
उत्तर : (C)
(5) जो मापा न जा सके
(A) अपरिमेय
(B) अनुपेय
(C) अमापित
(D) अपर
उत्तर : (A)
(6) यथार्थ का विलोम शब्द है।
(A) व्यास
(B) विराग
(C) राग
(D) कल्पित
उत्तर : (D)
(7) वाक्य के घटक होते है।
(A) कर्ता और क्रिया
(B) उद्देश्य और विधेय
(C) कर्म और क्रिया
(D) कर्म और विशेषण
उत्तर : (B)
(8) निम्नलिखित में से अयोगवाह है।
(A) अल्पप्राण
(B) संयुक्त व्यंजन
(C) महाप्राण
(D) विसर्ग
उत्तर : (D)
(9) घनानंद को किस युग का कवि माना जाता है।
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) भारतेंदु काल
उत्तर : (C)
(10) निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(A) वायुसखा
(B) हुताशन
(C) विभावसु
(D) विपथगा
उत्तर : (D)
(11) धूतों अर्थात् जीवों द्वारा होने वाला (दुख)’- वाक्य के लिए एक शब्द है।
(A) आधिदैविक
(B) आधिभौतिक
(C) आधिदैहिक
(D) आत्मघाती
उत्तर : (B)
(12) बच्चों के सामाजिक विकास में ……… का विशेष महत्व है।
(A) बाल साहित्य
(B) खेल
(C) दिनचर्या
(D) संचार माध्यम
उत्तर : (B)
(13) गदहा का पर्यायवाची शब्द है।
(A) अकिंचन
(B) अनुकम्पा
(C) शुक्र
(D) गर्दभ
उत्तर : (D)
(14) इन शब्दों में से कौन सा शब्द हिन्दी शब्दकोश में सबसे अन्त में आएगा।
(A) क्रम
(B) कृषक
(C) कृशानु
(D) क्लीव
उत्तर : (D)
(15) दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है।
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(16) दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्छ का चयन कीजिए।
(A) बैंक
(B) मुँह
(C) अमीर
(D) अग्नि
उत्तर : (B)
(17) पुरोधा’ शब्द में संधि है।
(A) विसर्ग
(B) गुण
(C) व्यंजन
(D) यण
उत्तर : (A)
(18) किस क्रम में सकर्मक क्रिया नहीं है।
(A) सोहन ने रोटी खाई।
(B) रणधीर बहुत देर से टहल रहा है।
(C) महेंद्र ने पाठ पढ़ा ।
(D) उसने कृष्ण को बुलाया।
उत्तर : (B)
(19) हिन्दी का प्रथम मौलिक उपन्यास किसे माना जाता है।
(A) नूतन ब्रम्हचारी
(B) परीक्षा गुरू
(C) तितली
(D) त्याग पत्र
उत्तर : (B)
(20) स्वकीया का विलोम शब्द है।
(A) स्वीकृत
(B) अस्वीकृत
(C) परकीया
(D) नारकीय
उत्तर : (C)
(21) आप’ कौन सा सर्वनाम है।
(A) अनिश्चयवाचक
(B) निजवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(22) बिल्ली छत से कूद पड़ी। कौन सा कारक है।
(A) अधिकरण कारक
(B) अपादान कारक
(C) करम कारक
(D) संप्रदान कारक
उत्तर : (B)
(23) विनय पत्रिका की भाषा कौन-सी है।
(A) ब्रजभाषा
(B) अवधी
(C) खड़ीबोली
(D) अपभ्रंश
उत्तर : (A)
(24) काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-
(A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना
(B) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति करना
(C) संगीत कला में निपुण बनाना
(D) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना
उत्तर : (B)
(25) शैव कहते है।
(A) जो शक्ति की उपासना करता है।
(B) जो शिव की उपासना करता है।
(C) जो विष्णु की उपासना करता है।
(D) जो किसी की उपासना नही करता है।
उत्तर : (B)
(26) प्रतिदिन में कौन सा समास है।
(A) बहुव्रीहि समास
(B) द्विगु समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) कर्मधाराय समास
उत्तर : (C)
(27) किस क्रम में सही विलोम नहीं है।
(A) उद्घाटन – समापन
(B) अनुराग – दुराग
(C) उत्तम – अधम
(D) इष्ट – अनिष्ट
उत्तर : (B)
(28) अपादान कारक के संबंध में कौन सा उदाहरण नही है।
(A) मैं जयपुर से चला आ रहा हूँ।
(B) सूर्य पृथ्वी से दूर है।
(C) सब प्राणी आँखों से देखते है।
(D) राजीव छत से कूद पड़ा।
उत्तर : (C)
(29) सही वर्तनी छाँटिए?
(A) जयोत्सना
(B) ज्योत्स्ना
(C) ज्योत्स्ना
(D) जोत्सना
उत्तर : (B)
(30) झगड़ा उसके और मेरे मध्य था’ में कौन सा कारक है।
(A) संबंध
(B) करण
(C) अधिकरण
(D) कर्म
उत्तर : (C)
(31) जो एक स्थान पर टिककर नही रहता’ वाक्य के लिए एक शब्द कौन सा है।
(A) अस्थिर
(B) यायावर
(C) अडिग
(D) गतिशील
उत्तर : (B)
(32) प्रेमसागर’ किसकी रचना है।
(A) मुंशी सदा सुखलाल
(B) सदल मिश्र
(C) रामप्रसाद निरंजनी
(D) लल्लू लाल जी
उत्तर : (D)
(33) पाप-पुण्य में कौन सा समास है।
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद्व
(D) कर्मधारय
उत्तर : (C)
(34) अरे ! उसने तो कमाल कर दिया’ वाक्य है।
(A) प्रश्नवाचक
(B) विस्मयबोधक
(C) इच्छावाचक
(D) निषेधवाचक
उत्तर : (B)
(35) इत्यादि का सही संधि विच्छेद है।
(A) इत्+यदि
(B) इति+आदि
(C) इति+यदि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(36) किस क्रम में पाश्चात्य का विलोम है।
(A) पूर्ववर्ती
(B) परवर्ती
(C) प्राच्य
(D) पौर्वात्य
उत्तर : (D)
(37) शब्द कोष में श्रद्धा शब्द किस शब्द के पहले आएगा।
(A) शासन
(B) शौर्य
(C) श्रमिक
(D) श्याम
उत्तर : (C)
(38) खयाल कौन सा शब्द है।
(A) देशज
(B) विदेशज
(C) तद्भव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(39) गोधूम’ शब्द का तद्भव है।
(A) गाय
(B) गोबर
(C) गेहूँ
(D) गोधन
उत्तर : (C)
(40) वह तत्सम शब्द बताइए जिसके साथ उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का पयोग हुआ है।
(A) अधीर
(B) मानवीय
(C) विखण्डित
(D) मानवता
उत्तर : (C)
(41) य, र, ल, व, किस वर्ग के व्यंजन है।
(A) उष्म
(B) आयोग्वाह
(C) अन्त:स्थ
(D) आकांशत
उत्तर : (C)
(42) न’ व्यंजन का उच्चारण स्थान है।
(A) मूर्धा और नासिका
(B) ओष्ठ और नासिका
(C) कंठ और नासिका
(D) वत्सर्य और नासिका
उत्तर : (D)
(43) योगरूढ़ शब्द कौन सा है।
(A) लम्बोदर
(B) पीला
(C) घुड़सवार
(D) नाक
उत्तर : (A)
(44) किस शब्द में उपसर्ग नहीं है।
(A) पराजय
(B) ओढ़ना
(C) अपवाद
(D) प्रभाव
उत्तर : (B)