Hindi MCQ-12

(1) अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी’ में कौन सा कारक है।
(A) अपादान कारक
(B) संबंध कारक
(C) संप्रदान कारक
(D) कर्ता कारक

उत्तर : (C)


(2) किस क्रम में सही मेल नहीं है।
(A) अच् + अंत = अजंत
(B) षट् + दर्शन = षटदर्शन
(C) चाचा + एरा = चचेरा
(D) अनु + अय = अन्‍वय

उत्तर : (B)


(3) जो युद्ध में स्थिर रहता है। वाक्‍य के लिए एक शब्‍द है –
(A) यशस्‍वी
(B) युधिष्ठिर
(C) सत्‍याग्रही
(D) अश्‍वारोह

उत्तर : (B)


(4) जिन शब्‍दों की उत्‍पत्ति का पता नहीं चलता, उन्‍हें कहा जाता है।
(A) तत्‍सम
(B) तद्भव
(C) संकर
(D) देशज

उत्तर : (C)


(5) अति + उक्ति शब्‍दों की संधि करने पर शब्‍द बनेगा।
(A) अत्‍योक्ति
(B) अत्‍युक्ति
(C) अतियुक्ति
(D) अतिउक्ति

उत्तर : (B)


(6) ईश्‍वर तुम्‍हें सफलता दे’ वाक्‍य है।
(A) प्रश्‍नवाचक वाक्‍य
(B) आज्ञावाचक वाक्‍य
(C) इच्‍छावाचक वाक्‍य
(D) विस्‍मयवाचक वाक्‍य

उत्तर : (C)


(7) जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्‍या जाने पीर पराई’ का अर्थ है।
(A) दूसरे के कष्‍ट को अनुभव करना
(B) कठोर होना
(C) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है
(D) दयालु होना

उत्तर : (C)


(8) पूर्व दिशा किसका रूप है।
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्‍यक्तिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्‍यवाचक संज्ञा
(D) भाववाचक संज्ञा

उत्तर : (B)


(9) बघेली’ बोली का सम्‍बन्‍ध किस उपभाषा से है।
(A) राजस्‍थानी
(B) बिहारी
(C) पश्चिमी हिन्‍दी
(D) पूर्वी हिन्‍दी

उत्तर : (D)


(10) जिसके प्रति या जिसके कारण मन में भाव जगे उसे कहते है।
(A) आश्रयालेवन
(B) विषयालेवन
(C) उद्दीपन
(D) अनुभाव

उत्तर : (B)


(11) बहिरंग’ शब्‍द में कौन सी संधि है।
(A) व्‍यंजन संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) गुण संधि

उत्तर : (B)


(12) राघव’ शब्‍द में प्रत्‍यय है।
(A) अव
(B) अ
(C) आ
(D) व

उत्तर : (B)


(13) गीदड़’ का स्‍त्री लिंग क्‍या होगा।
(A) गीदड़ीन
(B) गीदड़ी
(C) गीदड़नी
(D) गिदडिया

उत्तर : (B)


(14) किस क्रमांक में ‘इ’ स्‍वर का सही उच्‍चारण स्‍थान है।
(A) तालु
(B) कण्‍ठ
(C) ओष्‍ठ
(D) मूर्धा

उत्तर : (A)


(15) तालाब का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) जलयान
(B) प्रस्‍तर
(C) सरोवर
(D) इला

उत्तर : (C)


(16) आवट’ प्रत्‍यय में कौन सा शब्‍द नहीं बना है।
(A) गुर्राहट
(B) रूकावट
(C) तरावट
(D) सजावट

उत्तर : (A)


(17) थोड़ी देर से नष्‍ट हो जाने वाले को संक्षेप में कहेगें।
(A) क्षणभंगुर
(B) अनश्‍वर
(C) अपरिमेय
(D) क्षणांश

उत्तर : (A)


(18) शिव का विशेषण क्‍या है।
(A) शिवेश
(B) शैल
(C) शैव
(D) शंकर

उत्तर : (C)


(19) भूषण’ किस काल के कवि है।
(A) वीरगाथाकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आदिकाल

उत्तर : (C)


(20) हरिश्‍चन्‍द्र’ पत्रिका का प्रकाशन वर्ष है।
(A) 1870
(B) 1873
(C) 1880
(D) 1885

उत्तर : (B)


(21) गोस्‍वामी तुलसीदास का निधन वाराणसी के किस घाट पर हुआ।
(A) दशाश्‍वमेव घाट
(B) अस्‍सी घाट
(C) राम घाट
(D) मणिकार्णिका घाट

उत्तर : (B)


(22) जहाँ सुमति तहँ संपति नाना, जहाँ कुमति तहँ विपति निदाना’ पद में कौन सा रस है।
(A) करूण
(B) भयानक
(C) श्रृंगार
(D) शान्‍त

उत्तर : (D)


(23) पुरोहित’ में उपसर्ग है।
(A) पुर:
(B) पुरस्
(C) पुर
(D) पुरो

उत्तर : (A)


(24) च वर्ग का उच्‍चारण स्‍थान है।
(A) ओष्‍ठ
(B) तालु
(C) कण्‍ठ
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(25) चूहा बिल से बाहर निकला’ में कौन सा कारक है।
(A) सम्‍प्रदान कारक
(B) करण कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्‍बन्‍ध कारक

उत्तर : (C)


(26) मुदरी’ का तत्‍सम रूप है।
(A) मुद्री
(B) मुद्रिका
(C) मुन्‍दरी
(D) मुदरिका

उत्तर : (B)


(27) नवयुवक’ में कौन सा समास है।
(A) बहुव्रीहि समास
(B) अव्‍ययीभाव समास
(C) द्विगु समास
(D) कर्मधारय समास

उत्तर : (D)


(28) अभाव या नही’ अर्थ वैशिष्‍टय बताने वाला उपसर्ग कौन सा है।
(A) अ
(B) प्र
(C) आ
(D) अभि

उत्तर : (A)


(29) व्‍यंजन वर्गीकरण की दृष्टि से उच्‍चारण स्‍थान के आधार पर व , फ किस क्रमांक में आते है।
(A) दंत्‍य
(B) ओष्‍ठ
(C) दंतोष्‍ठय
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


(30) भक्‍तमाल’ के रचनाकार है।
(A) केशव दास
(B) विष्‍णु दास
(C) सुन्‍दर दास
(D) नाभा दास

उत्तर : (D)


(31) मोक्ष का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) निर्वाण
(B) विद्रुम
(C) परमधाम
(D) शर्वरी

उत्तर : (C)


(32) दिग्‍दर्शक’ में कौन सी संधि है।
(A) व्‍यंजन
(B) विसर्ग
(C) वृद्धि
(D) अयादि

उत्तर : (A)


(33) अवनत शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
(A) नत
(B) अव
(C) अवन
(D) अ

उत्तर : (B)


(34) मोहन से पढ़ा नही जाता है। वाक्‍य है।
(A) भाववाच्‍य
(B) कर्तृवाच्‍य
(C) कर्मवाच्‍य
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर : (A)


(35) चौपाई’ छन्‍द के प्रत्‍येक चरण में कितनी मात्राऍ होती है।
(A) चौबीस
(B) ग्‍यारह
(C) सोलह
(D) तेरह

उत्तर : (C)


(36) पेट की अग्नि’ के लिए शुद्ध शब्‍द है।
(A) जठराग्नि
(B) दावाग्नि
(C) बड़वाग्नि
(D) मंदाग्नि

उत्तर : (A)


(37) इनमें से कौन सा शब्‍द ‘सामासिक पद’ नहीं है।
(A) तिरंगा
(B) शारीरिक
(C) रंगमंच
(D) यथाशक्ति

उत्तर : (B)


(38) कर्पट’ का तद्भव रूप है।
(A) कपट
(B) कपड़ा
(C) कारपेट
(D) कपूर

उत्तर : (B)


(39) किस क्रमांक में तद्भव शब्‍द नहीं है।
(A) केला
(B) छीन
(C) घटिका
(D) घिन

उत्तर : (C)


(40) निम्‍न में से कौन सा अर्थालंकार है।
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) यमक
(D) श्‍लेष

उत्तर : (B)


(41) निम्‍नलिखित में पूर्वकालिक क्रिया प्रयोग है।
(A) उभरकर
(B) भयंकर
(C) करती हुई
(D) के रूप में

उत्तर : (A)


(42) यथाशक्ति समस्‍त पद का विग्रह होगा।
(A) शक्ति के भीत
(B) शक्ति से बाहर
(C) शक्ति से बढ़ चढ़ कर
(D) शक्ति के अनुसार

उत्तर : (D)


(43) गवैया’ शब्‍द में कौन सा प्रत्‍यय है।
(A) इया
(B) एया
(C) ऐया
(D) ईया

उत्तर : (C)


(44) रमणीय’ में कौन सा प्रत्‍यय है।
(A) ईय
(B) अनीय
(C) रम
(D) णीय

उत्तर : (B)


Leave a Comment