2009 में Satoshi Nakamoto द्वारा इजात की गयी डिजिटल करेन्सी Bitcoin से आज लगभग हर कोई वाक़िफ़ है. ख़ासतौर से 2017 के बाद से Bitcoin और अन्य CryptoCurrencies ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. ऐसे में फ़िलहाल लोगों की डिजिटल करेन्सी यानी इंटरनेट की मुद्रा पर मिली जुली राय है लेकिन इस सभी के बीच कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आते रहते है.
ऐसी ही Bitcoin से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी आज हम आपके लिए लाए है जिसमें Crypto Blogger Ashish Arora बताएँगे की क्यों और कब Bitcoin Pizza Day मनाया जाता है.
Bitcoin Pizza Story शुरू करने से पहले आपको बता दें Crypto Blogger Ashish Arora पिछले 4 सालों से डिजिटल मार्केटिंग फ़ील्ड में है और साथ ही ब्लाकचैन क्रिप्टो आदि पर काफ़ी बारीकी से नज़र बनाए हुए है. इनके लेख कई वेबसाइट आदि पर प्रकाशित किए जा चुके है. तो आइए शुरू करते है Crypto Blogger Ashish Arora से बातचीत.
Bitcoin Pizza Story With Crypto Blogger Ashish Arora
2009 – 2010 में जब Bitcoin अपने बिलकुल ही शुरुआती दौर में था तो उसे कुछ ही गिने चुने लोग जानते थे और उनका मक़सद इसे दुनिया के सामने एक Payment Method के रूप में लाने का था लेकिन कई म्श्क्तों के बाद भी Bitcoin दुनिया के लिए अनसुना सा शब्द था. ऐसे में कह सकते है की Bitcoin का हाथ Pizza ने थामा और आज यह हम सभी के लिए दिलचस्प क़िस्सा बन चुका है.
दरअसल 2010 में Laszlo Hanyecz नामक व्यक्ति को पिज़्ज़ा खाने का मन हुआ लेकिन उसने तय किया की वह इस पिज़्ज़ा के लिए cash या अन्य प्रकार से payment करने की बजाय Bitcoin से ख़रीदेगा. जिसके बाद उसने शर्त को कई पिज़्ज़ा बनाने वालों के सामने रखा लेकिन उसे सभी जगह से निराशा हाथ लगी.
अंत में उसने एक और प्रयास किया जहाँ ब्रिटिश व्यक्ति ने 10000 Bitcoin के बदले 2 डैडी पिज़्ज़ा देने की बात स्वीकार कर ली. जिसके बाद Hanyecz ने ख़ुशी से उन पिज़्ज़ा का आनंद लिया,यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन Laszlo Hanyecz को झटका लगना बाक़ी था.
वक़्त के साथ साथ Bitcoin के दाम जब बढ़ने लगे तो Laszlo Hanyeczद्वारा 22 may 2010 को 41 डॉलर के बदले 10 हज़ार Bitcoin में ख़रीदे गये दो डैडी पिज़्ज़ा 2017 तक आते आते करोड़ों डॉलर्स के हो गये.
जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष 22 May को Bitcoin Pizza Day के रूप में सेलब्रेट किया जाने लगा और यह सभी को हैरान कर देने वाला अनोखा क़िस्सा बन गया. हालाँकि Laszlo Hanyecz ने अपने एक इंटरव्यू में साफ़ किया की उन्हें इस बात का दुःख नहीं है की आज उन Bitcoins की क़ीमत इतने गुना बढ़ चुकी है बल्कि उन्हें ख़ुशी है की Satoshi Nakamoto के मक़सद को सिद्ध करने में उनका भी योगदान है.
तो दोस्तों यह थी हैरान कर देने वाली Bitcoin Pizza Story जो हमें Crypto Blogger Ashish Arora ने बतायी. यदि आपके पास इस से जुड़े कुछ सवाल या अन्य जानकारी मौजूद है तो आप हमें कॉमेंटबॉक्स में बताना न भूलें. साथ ही आप Ashish Arora को Twitter Linkedin पर फ़ॉलो भी कर सकते है.
ध्यान दे : प्रकाशित किया गया लेख जानकारी मात्र है कृपया इसे निवेश सम्बंधित सलाह के रूप में न लें.