बाल विकास MCQ-8

(1) एक अच्छा अध्यापक विद्यार्थियों के मध्य बढ़ावा देता है
(A) प्रतियोगिता की भावना को
(B) सहयोग की भावना को
(C) प्रतिद्वंद्विता की भावना को
(D) तटस्थता की भावना को

उत्तर : सहयोग की भावना को


(2) निम्नलिखित में से कौन-सा ‘आधारभूत सहायता’ का एक अच्छा उदाहरण है
(A) उसे आधा समाधान किया उदाहरण उपलब्ध करवाना
(B) समस्या का समाधान जल्दी देने के लिए पुरस्कार देना
(C) उसे यह बताना कि वह बार-बार प्रयास द्वारा कर सकता है
(D) उसे कहना कि जब तक वह समस्या का समाधान नहीं कर लेता तब तक घर नहीं जा सकता

उत्तर : उसे आधा समाधान किया उदाहरण उपलब्ध करवाना


(3) किशोरावस्‍था की अवधि है।
(A) 12 से 19 वर्ष
(B) 10 से 14 वर्ष
(C) 15 से 20 वर्ष
(D) 20 से 25 वर्ष

उत्तर : 12 से 19 वर्ष


(4) निम्नलिखित में से कौन-सा तरीका अध्यापिका के द्वारा एक सृजनात्मक बच्चे पहचान करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होगा
(A) यह अवलोकन करना कि बच्चे समूह कार्यों में साथियों के साथ किस प्रकार से प्रतिक्रिया करते हैं
(B) बच्चे का विस्तृत रूप से अवलोकन करना, विशेष रूप से उस समय जब वह समस्याओं को हल करती है
(C) मानकीकृत बुद्धि परीक्षणों को देना
(D) वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षणों को देना

उत्तर : बच्चे का विस्तृत रूप से अवलोकन करना, विशेष रूप से उस समय जब वह समस्याओं को हल करती है


(5) विद्यार्थी में अवांछित व्यवहार को परिवर्तन करने में सबसे प्रभावी पद्धति है
(A) विद्यार्थी को दंड देना
(B) अभिभावकों के ध्यान में इसे लाना
(C) अवांछित व्यवहार के कारणों को ढूंढना एवं उपचार का प्रबंधन करना
(D) इसकी उपेक्षा करना

उत्तर : अवांछित व्यवहार के कारणों को ढूंढना एवं उपचार का प्रबंधन करना


(6) अब शिक्षा हो गई है।
(A) शिक्षक केन्द्रित
(B) विद्यालय केन्द्रित
(C) मित्र केन्द्रित
(D) बाल केन्द्रित

उत्तर : बाल केन्द्रित


(7) मानसिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक नही है
(A) परिवार का वातावरण
(B) धार्मिक वातावरण
(C) परिवार की समाजिक स्थिति
(D) परिवार की अर्थिक स्थिति

उत्तर : धार्मिक वातावरण


(8) बालक अपनी मॉ को पहचानना प्रारंभ कर देता है।
(A) 6 माह
(B) 8 माह
(C) 9 माह
(D) 3 माह

उत्तर : 3 माह


(9) मनोविज्ञान में सामाजिक विकास से क्‍या अभिप्राय है
(A) समाज में प्रतिष्ठित स्‍थान बनाना
(B) दूसरों के साथ अच्‍छें संबंधों का विकास
(C) सामाजिक समूह बनाना
(D) उपरोक्‍त सभी

उत्तर : दूसरों के साथ अच्‍छे संबंधों का विकास


(10) पियाजे के अनुसार विकास की पहली अवस्था के दौरान बच्चा ……… सबसे बेहतर सीखता है
(A) निष्क्रिय शब्दों को समझने के द्वारा
(B) अमूर्त तरीके से चिंतन द्वारा
(C) भाषा के नए अर्जित ज्ञान के अनुप्रयोग द्वारा
(D) इंद्रियों के प्रयोग द्वारा

उत्तर : इंद्रियों के प्रयोग द्वारा


(11) निम्नलिखित में से कौन-सा रचनात्मक आकलन के लिए उपकरण नहीं है
(A) मौखिक प्रश्न
(B) सत्र परीक्षा
(C) प्रश्नोत्तरी और खेल
(D) दत्त कार्य

उत्तर : सत्र परीक्षा


(12) भारत में अधिकांश कक्षाएं बहुभाषी होती हैं इसे शिक्षक द्वारा किस रूप में देखा जाना चाहिए
(A) समस्या
(B) संसाधन
(C) बाधा
(D) परेशानी

उत्तर : संसाधन


(13) वाइगोत्सकी के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धांत के अनुसार
(A) संस्कृति और भाषा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
(B) बच्चे अलग क्षेत्र में चिंतन करते हैं और वे पूर्ण परिप्रेक्ष्य नहीं लेते
(C) यदि निम्न आयु पर अमूर्त सामग्री को प्रस्तुत किया जाये तो बच्चे अमूर्त तरीके से चिंतन करते हैं
(D) स्व-निर्देशित वाक् सहयोग का निम्नतम स्तर है

उत्तर : संस्कृति और भाषा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं


(14) निर्जीव वस्‍तुओं का सजीव गुण देने वाली प्रकृति का पियाजे ने क्‍या नाम दिया है
(A) कल्‍पना
(B) केन्‍द्रीकरण
(C) सजीव चिंतन
(D) वस्‍तु स्‍थैतर्य

उत्तर : सजीव चिंतन


(15) समूह में और स‍हभागिता द्वारा सीखने के अभ्‍यासों को
(A) निरूत्‍साहित किया जाना चाहिए।
(B) अनदेखा किया जाना चाहिए।
(C) प्रोत्‍साहित किया जाना चाहिए।
(D) इनमें से कोई नही।

उत्तर : प्रोत्‍साहित किया जाना चाहिए।


(16) पियाजे के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था है जिसमें बच्चा अमूर्त संकल्पनाओं के विषय में तार्किक चिंतन करना आरंभ करता है
(A) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था (07-11 वर्ष)
(B) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था (11 वर्ष एवं ऊपर)
(C) संवेदी-प्रेरक अवस्था (जन्म से 02 वर्ष)
(D) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (02-07 वर्ष)

उत्तर : औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था (11 वर्ष एवं ऊपर)


(17) आपकी कक्षा में सीखने की विविध शैलियों वाले बच्चे हैं उनका आकलन करने के लिए आप उन्हें
(A) समान अनुदेश देंगे तथा उसके बाद बच्चों द्वारा परीक्षण में प्राप्त अंको के अनुसार उनको नामित करेंगे
(B) कार्यों और परीक्षणों के एकसमान सेट देंगे
(C) विविध प्रकार के कार्य और परीक्षण देंगे
(D) परीक्षण पूरा करने के लिए एकसमान समय देंगे

उत्तर : विविध प्रकार के कार्य और परीक्षण देंगे


(18) किसकी क्रियाशीलता का संबंध मनुष्‍य की पाचन क्रिया से भी होता है।
(A) जनन ग्रंथियॉं
(B) एड्रीनल ग्रंथि
(C) गल ग्रंथि
(D) अभिवृक्‍क ग्रंथि

उत्तर : अभिवृक्‍क ग्रंथि


(19) एक व्‍यक्तिअपने समकक्ष व्‍यक्तियों के समूह के प्रति आक्रामक व्‍यवहार करता है और विद्यालय के मानदंडों को नही मानता। इस विद्यार्थी को ………………… में सहायता की आवश्‍यकता है।
(A) भावात्‍मक क्षेत्र
(B) उच्‍चस्‍तरीय चिंतन कौशल
(C) संज्ञानात्‍मक क्षेत्र
(D) मनोगत्‍यात्‍मक क्षेत्र

उत्तर : भावात्‍मक क्षेत्र


(20) प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह
(A) बच्चों में आत्मविश्वास का विकास करेगा
(B) अधिगम को सरल बनाएगा
(C) बौद्धिक विकास में सहायता करेगा
(D) प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा

उत्तर : प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा


Leave a Comment