Hindi MCQ-17

(1) परमाल रासो किसके द्वारा रचित है।
(A) नल्‍लसिंह
(B) नरपति नाल्‍ह
(C) जगनिक
(D) चन्‍दबरदाई

उत्तर : (C)


(2) कटहरा’ शब्‍द का तत्‍सम रूप क्‍या है।
(A) कटहल
(B) काष्‍टगृह
(C) कड़वा
(D) कंटफल

उत्तर : (B)


(3) इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है।
(A) अपनापन
(B) बुढ़ापा
(C) सजावट
(D) कठोरता

उत्तर : (B)


(4) वे शब्‍द जिनमें लिंग वचन कारक के आधार पर मूल शब्‍द का रूपांतरण हो जाता है।, कहलाते है।
(A) समानार्थी
(B) अविकारी
(C) एकार्थी
(D) विकारी

उत्तर : (D)


(5) पक्षी का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) विहग
(B) परिंदा
(C) परवेरू
(D) करका

उत्तर : (D)


(6) जय’ शब्‍द का विलोम बनाने के लिए इनमें से उपयुक्‍त उपसर्ग चुनिए।
(A) वि
(B) सु
(C) सम्
(D) परा

उत्तर : (D)


(7) उष्‍म और संयुक्‍त’ किसके प्रकार है।
(A) स्‍वर
(B) व्‍यंजन
(C) स्‍वर और स्‍वर दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(8) निम्‍नांकित में से किस मुहावरे का अर्थ है। कार्य समाप्ति में देर होना।
(A) सड़क नापना
(B) दो नावों पर सवार होना
(C) दिल्‍ली दूर होना
(D) हथेली पर सरसों उगाना।

उत्तर : (C)


(9) दिए गए शब्‍दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्‍द है।
(A) सर्वोतम
(B) स्‍त्रोत
(C) कीर्ती
(D) संसारिक

उत्तर : (B)


(10) निम्‍न में से कौन सा बहुव्रीहि समास है।
(A) त्रिकाल
(B) यथासमय
(C) नीलकंठ
(D) भरपेट

उत्तर : (C)


(11) रचनात्‍मक लेखक की कौन सी विधा अर्थग्रहण करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्‍त है।
(A) निबन्‍ध
(B) अपठित
(C) पद्ध
(D) कहानी

उत्तर : (C)


(12) हिन्‍दी गद्य शिक्षण की पाठ योजना में उद्देश्‍य कथन आता है।
(A) प्रस्‍तावना प्रश्‍न के पश्‍चात्
(B) पूर्वज्ञान के पश्‍चात्
(C) आदर्श वाचन के पश्‍चात्
(D) मौन वाचन के पूर्व

उत्तर : (A)


(13) नि: + ठुर = ?
(A) निठुर
(B) निक्‍ठुर
(C) निषठुर
(D) निष्‍ठुर

उत्तर : (D)


(14) निर्बल’ का विलोम शब्‍द है।
(A) सुदृढ़
(B) बाहुबली
(C) समुन्‍नत
(D) सबल

उत्तर : (D)


(15) क्रम का विलोम शब्‍द है।
(A) कृत्रिम
(B) कनिष्‍ट
(C) व्‍यतिक्रम
(D) एकता

उत्तर : (C)


(16) धन का विलोम शब्‍द है।
(A) खगोल
(B) तरल
(C) लघु
(D) घात

उत्तर : (B)


(17) अक्षर बोध प्रणाली (प्राचीन प्रणाली) से छात्रों का
(A) वाक्‍यों का कर्म बद्ध ज्ञान होता है
(B) विवरण दोष नही आ पाता है
(C) उच्‍चारण शुद्ध होता है
(D) ये सभी

उत्तर : (C)


(18) भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्‍या है।
(A) 14
(B) 18
(C) 22
(D) 24

उत्तर : (C)


(19) जागृति का विलोम शब्‍द है।
(A) जीत
(B) सुपुष्ति
(C) अजेय
(D) सच

उत्तर : (B)


(20) कायर’ की भाववाचक संज्ञा है।
(A) अकायरता
(B) कायरता
(C) कायरत्‍व
(D) कायरपन

उत्तर : (B)


(21) अनुपम का पर्यायवाची शब्‍द है।
(A) स्‍वर्गीय
(B) लौकिक
(C) अद्वितीय
(D) पार्थिव

उत्तर : (C)


(22) हरियाली’ है।
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) समूहवाचक संज्ञा
(D) व्‍यक्तिवाचक संज्ञा

उत्तर : (B)


(23) कृपा का पर्यायवाची शब्‍द नही है।
(A) दया
(B) इन्‍दीवर
(C) अनुग्रह
(D) अनुकम्‍पा

उत्तर : (B)


(24) निम्‍न में से पुल्लिंग शब्‍द है।
(A) रात
(B) बात
(C) गीत
(D) मात

उत्तर : (C)


(25) इनमें से कौन सा समूहवाचक नहीं है।
(A) गण
(B) वर्ग
(C) प्रेस
(D) लोग

उत्तर : (C)


(26) छछूंदर के सर पर चमेली का तेल लोकोक्ति का सही अर्थ है।
(A) सौन्‍दर्य प्रसाधन को बढ़ावा देना।
(B) अयोग्‍य व्‍यक्ति द्वारा स्‍तरीय वस्‍तु का उपयोग
(C) किसी चीज का गलत इस्‍तेमाल करना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


(27) किस क्रमांक में विलोम शब्‍द नहीं है।
(A) सृजन – संहार
(B) संक्षेप – विस्‍तार
(C) चीत्‍कार – सीत्‍कार
(D) स्‍वजन – दुर्जन

उत्तर : (D)


(28) मैं भी वहीं जा रहा हूँ, जहाँ से तुम आए हो उपर्युक्‍त वाक्‍य में रेखांकित वाक्‍य है।
(A) क्रिया – विशेषण उपवाक्‍य
(B) संज्ञा उपवाक्‍य
(C) विशेषण उपवाक्‍य
(D) उपर्युक्‍त सभी

उत्तर : (A)


(29) निम्‍नलिखित में से तत्‍सम है।
(A) सोरठा
(B) हँसी
(C) हथनी
(D) सूची

उत्तर : (D)


(30) किस क्रम में तत्‍सम शब्‍द नहीं है।
(A) गोस्‍वामी
(B) तिलक
(C) खीर
(D) शकट

उत्तर : (C)


(31) जग असार संकट पुनि नाना। विकल विरल चित साधु समाना।
(A) वात्‍सल्‍य रस
(B) वीर रस
(C) अरूण रस
(D) शांत रस

उत्तर : (D)


(32) चतुर्भुज” में कौन सी समास है।
(A) बहुव्रीहि
(B) अव्‍ययीभाव
(C) तत्‍पुरूष
(D) कर्मधारय

उत्तर : (A)


(33) मूंगा का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है।
(A) प्रवाल
(B) विद्रुम
(C) शर्वरी
(D) रक्‍तमणि

उत्तर : (C)


(34) कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति?
(A) पारस्‍परिक
(B) नवागतरूप
(C) आधुनिकीकरण
(D) नवीनीकरण

उत्तर : (D)


(35) निर्वासित में प्रत्‍यय है।
(A) इक
(B) नि
(C) इत
(D) आ

उत्तर : (C)


(36) राष्‍ट्रवादी कवि रामधारीसिंह दिनकर को उर्वशी के लिए ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस वर्ष प्रदान किया गया।
(A) 1971 में
(B) 1973 में
(C) 1974 में
(D) 1972 में

उत्तर : (D)


(37) किस शब्‍द में आवा प्रत्‍यय नहीं है।
(A) लावा
(B) दिखावा
(C) चढ़ावा
(D) भुलावा

उत्तर : (A)


(38) अग्नि का पर्यायवाची नही है।
(A) वायु सखा
(B) कृशान
(C) भानु
(D) दहन

उत्तर : (C)


(39) को’ से किस कारक चिन्‍ह का बोध होता है।
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) सम्‍प्रदान कारक

उत्तर : (B)


(40) एक बार कही बात को दुहराते रहना’ वाक्‍यांश के लिये एक शब्‍द है।
(A) आगार
(B) प्राक्‍कथन
(C) प्रस्‍तावना
(D) पिष्‍टपेषण

उत्तर : (D)


(41) संज्ञा के कितनें भेद है।
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6

उत्तर : (C)


(42) स्‍वर्गप्राप्‍त’ में कौन सा तत्‍पुरूष समास है।
(A) करण-तत्‍पुरूष
(B) संप्रदान-तत्‍पुरूष
(C) संबंध-तत्‍पुरूष
(D) कर्म-तत्‍पुरूष

उत्तर : (D)


(43) निशाचर” में कौन सा समास है।
(A) अव्‍ययीभाव
(B) कर्मधारय समास
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि

उत्तर : (D)


(44) उत्‍साह’ किस रस का स्‍थायी भाव है।
(A) करूण
(B) वीर
(C) हास्‍य
(D) श्रृंगार

उत्तर : (B)


Leave a Comment