(1) वनिता’ का प्रयोग किस अर्थ में होता है।
(A) जंगल
(B) पुस्तक
(C) स्त्री
(D) व्यवसायी
उत्तर : (C)
(2) अल्पज्ञ’ का विलोम शब्द है।
(A) लघु
(B) साधारण
(C) बहुज्ञ
(D) पतन
उत्तर : (C)
(3) अयोगवाह कहा जाता है।
(A) महाप्राण को
(B) संयुक्त व्यंजन को
(C) अनुस्वार एवं विसर्ग को
(D) अल्पप्राण को
उत्तर : (C)
(4) निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।
(A) खेत
(B) उद्गम
(C) अजीब
(D) कोर्ट
उत्तर : (B)
(5) अचानक घबरा जाना अर्थ के लिए मुहावरा है।
(A) हथियार डालना
(B) हाथ पाँव मारना
(C) हक्का बक्का रह जाना।
(D) हाथों के तोते उड़ना।
उत्तर : (D)
(6) तुम अपने काम में सफल रहो’ कौन सा वाक्य है।
(A) सन्देहवाचक वाक्य
(B) विधिवाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) इच्छावाचक वाक्य
उत्तर : (D)
(7) किस क्रमांक में मुहावरा नहीं है।
(A) कौआ चले हंस की चाल
(B) आँखे खुलना
(C) कान का कच्चा
(D) अंगारे उगलना
उत्तर : (A)
(8) अहा! आप आ गए’ वाक्य में ‘अहा’ शब्द है।
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) अव्यय
(D) विशेषण
उत्तर : (C)
(9) उल्लंघन में उपसर्ग बातइए।
(A) अ
(B) उत्
(C) आ
(D) उप
उत्तर : (B)
(10) अनुनासिक का संबंध होता है।
(A) केवल मुँह से
(B) केवल नाक से
(C) नाक और मुँह दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(11) निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।
(A) आशिर्वाद
(B) आशीरवाद
(C) आशीर्वाद
(D) आशिरवाद
उत्तर : (C)
(12) पराजय
(A) परि
(B) परा
(C) प्र
(D) आ
उत्तर : (B)
(13) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।
(A) आशीर्वाद
(B) आशिर्वाद
(C) आशीरवाद
(D) आर्शिवाद
उत्तर : (A)
(14) इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है।
(A) इत्+यादि
(B) इति+यादि
(C) इति+आदि
(D) इत्+आदि
उत्तर : (C)
(15) पवन का संधि विच्छेद क्या है।
(A) पो + अन
(B) पौ + अन
(C) प + अन
(D) प + वन
उत्तर : (A)
(16) श्रृंगार रस का स्थायी भाव है।
(A) हास
(B) क्रोध
(C) रति
(D) उत्साह
उत्तर : (C)
(17) प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नही आता है।
(A) सुनना
(B) बोलना
(C) हँसना
(D) लिखना
उत्तर : (C)
(18) ज्ञ’ वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है।
(A) ज + न्य
(B) ज + ञ
(C) ज् + ञ
(D) ज + ध
उत्तर : (C)
(19) नरेंद्र’ शब्द में संधि है।
(A) यण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) गुण संधि
उत्तर : (D)
(20) व्याकरण जानने वाला वाक्य के लिए एक शब्द है।
(A) व्याकरण ज्ञाता
(B) व्याकरण-विशेषज्ञ
(C) वैयाकरण
(D) व्याकरण पण्डित
उत्तर : (C)
(21) निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है।
(A) अनुग्रहीत
(B) अनुगृहीत
(C) अनग्रहीत
(D) अनुग्रहित
उत्तर : (B)
(22) अनु’ उपसर्ग का उदाहरण है।
(A) अनूदित
(B) अनुदार
(C) अनुचित
(D) अनुपयुक्त
उत्तर : (A)
(23) महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था।
(A) पावापुरी
(B) वैशाली
(C) कुशीनगर
(D) पारसौली
उत्तर : (B)
(24) ट वर्ग में किस प्रकार के व्यंजन है।
(A) कंठ्य
(B) तालव्य
(C) मूर्धन्य
(D) दन्त्य
उत्तर : (C)
(25) भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है।
(A) व्याभिचारी भाव
(B) शांत
(C) स्थाई भाव
(D) अनुभाव
उत्तर : (B)
(26) हिन्दी साहित्य के इतिहास के संबंध में ‘माडर्न वरनाक्यूलर लिटरेचर ऑफ हिन्दोस्तान’ किसने लिखी है।
(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) सुमित कुमार चटर्जी
(C) गार्सा द तासी
(D) धीरेन्द्र वर्मा
उत्तर : (A)
(27) सार्वनामिक विशेषण का उपयुक्त उदाहरण है।
(A) सीता अच्छी औरत है।
(B) वह आदमी हँसता है।
(C) काला कुत्ता भौंक रहा है।
(D) वह आर रहा है।
उत्तर : (B)
(28) तेरी बरछी ने बर छीने है, खलन के’ पंक्ति में कौन सा अलंकार है।
(A) यमक
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) श्लेष
उत्तर : (A)
(29) कपटी मित्र के लिए सही मुहावरा है।
(A) दाँत काटी रोटी
(B)
(C)
(D)
उत्तर : (D)
(30) इनमें से पुल्लिंग शब्द बताइए।
(A) उम्मीद
(B) आशा
(C) बेकरी
(D) बचपन
उत्तर : (D)
(31) पुनर्जन्म का संधि विच्छेद है।
(A) पुनर + जन्म
(B) पुन: + जन्म
(C) पु: + रनजन्म
(D) पुनर् + आजन्म
उत्तर : (B)
(32) निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।
(A) उरिण
(B) उऋण
(C) उइनी
(D) उरिणी
उत्तर : (B)
(33) निमिष’ शब्द का पर्याय है।
(A) प्रकाश
(B) छिद्र
(C) क्षण
(D) पूर्ण
उत्तर : (C)
(34) निम्नलिखित शब्दों में उपसर्ग रहित शब्द है।
(A) प्रखर
(B) व्याकुल
(C) अघि
(D) प्रतीक्षा
उत्तर : (C)
(35) घुमक्कड़’ में कौन-सा प्रत्यय है।
(A) अक्कड़
(B) ड़
(C) अड़
(D) कड़
उत्तर : (A)
(36) सिरतोड़’ में कौन सा समास है।
(A) करण-तत्पुरूष
(B) कर्म-तत्पुरूष
(C) अपादान-तत्पुरूष
(D) संप्रदान-तत्पुरूष
उत्तर : (B)
(37) सर्वनाम कितनें प्रकार के होते है।
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर : (D)
(38) सूर्योदय’ का सही सन्धि-विच्छेद क्या है।
(A) सूर्यो+दय
(B) सूर्य+उदय
(C) सूर्ये+उदय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(39) एक वचन तथा बहुवचन दोनों में प्रयुक्त होने वाला शब्द है।
(A) सोना
(B) आँसू
(C) योद्धा
(D) शम्बा
उत्तर : (C)
(40) भुलक्कड’ में किस प्रत्तय का प्रयोग हुआ है।
(A) आऊ
(B) अक
(C) अक्कड़
(D) आक
उत्तर : (C)
(41) नयन’ में कौन सी संधि है।
(A) अयादि
(B) गुण
(C) वृद्धि
(D) यण्
उत्तर : (A)
(42) इन्द्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है।
(A) दूरदर्शी
(B) जितेन्द्रिय
(C) दत्त चित्त
(D) कुशाग्र बुद्धि
उत्तर : (B)
(43) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यंजन संधि का है।
(A) स्वागत
(B) सरोवर
(C) उच्छ्वास
(D) सरोज
उत्तर : (C)
(44) सोना में कौन सी संज्ञा है।
(A) भाववाचक
(B) समूहवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
उत्तर : (D)