(1) 20वी शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है। यह कथन किसका है।
(A) मुर्रे
(B) एडलर
(C) क्रो एण्ड क्रो
(D) जे.बी. वाटसन
उत्तर : क्रो एण्ड क्रो
(2) जब पूर्व का अधिगम नयी स्थितियों के सीखने को बिल्कुल प्रभावित नहीं करता तो यह ……… कहलाता है
(A) अधिगम का शून्य स्थानांतरण
(B) अधिगम का निरपेक्ष स्थानांतरण
(C) अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण
(D) अधिगम का नकारात्मक स्थानांतरण
उत्तर : अधिगम का शून्य स्थानांतरण
(3) किशोरावस्था प्रारंभ होती है।
(A) 10 वर्ष की आयु से
(B) 16 वर्ष की आयु से
(C) 12 वर्ष की आयु से
(D) 18 वर्ष की आयु से
उत्तर : 12 वर्ष की आयु से
(4) विग व हट के अनुसार ………… की विशेषताओं को सर्वेात्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है ‘परिवर्तन’। परिवर्तन शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक होता है।
(A) शैश्वावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था
उत्तर : किशोरावस्था
(5) जन्म के समय शिशु रोता है
(A) भय के कारण
(B) वातावरण के परिवर्तन के कारण
(C) पीड़ा के कारण
(D) भूख के कारण
उत्तर : वातावरण के परिवर्तन के कारण
(6) पियाजे के संज्ञानात्मक विकास चरणों में से कौन एक सही नही है।
(A) पूर्वज्ञान
(B) नये पदार्थ का आत्मीकरण
(C) समायोजन
(D) साम्यधारणा
उत्तर : पूर्वज्ञान
(7) संकेत अधिगम के अंतर्गत निम्नलिखित सीखा जाता है
(A) मनोविज्ञान
(B) पारंपरिक (Traditional) अनुकूलन
(C) वातावरण
(D) मनोदैहिक
उत्तर : पारंपरिक (Traditional) अनुकूलन
(8) मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है।
(A) अभिभावक एवं अध्यापक का
(B) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का
(C) वंशानुक्रम एवं वातावरण का
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर : वंशानुक्रम एवं वातावरण का
(9) सृजनशील बालकों का लक्षण है।
(A) समस्या के प्रति सजगता का अभाव
(B) गतिशील चिंतन का अभाव
(C) जिज्ञासा
(D) अनमनीयता
उत्तर : जिज्ञासा
(10) शिक्षार्थियों को सबसे कम प्रतिबंध विद्यालय वातावरण में रखने के माध्यम से विद्यालय
(A) लड़कियों और अलाभान्वित वर्गों के लिए शैक्षिक अवसरों को समान करता है
(B) वंचित वर्ग के बच्चों के जीवन को सामान्य करता है जो इन बच्चों के समुदायों और अभिभावकों के साथ विद्यालय के संबंध को बढ़ा रहा है
(C) विज्ञान मेला और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियों में अलायान्वित वर्ग के बच्चों को भागीदार बनाता है
(D) दूसरे बच्चों को संवेदनशील बनाता है कि वे अलाभान्वित बच्चों को दबाएं नहीं और उन्हें नीचा न दिखाएं
उत्तर : दूसरे बच्चों को संवेदनशील बनाता है कि वे अलाभान्वित बच्चों को दबाएं नहीं और उन्हें नीचा न दिखाएं
(11) एक बच्चा तर्क प्रस्तुत करता है— आप यह मेरे लिए करें और मैं वह आपके लिए करूंगा। यह बच्चा कोहलबर्ग की नैतिक तर्कणा की किस अवस्था के अंतर्गत आएगा
(A) सामाजिक-अनुबंध अभिमुखीकरण
(B) सहायक उद्देश्य अभिमुखीकरण
(C) दण्ड और आज्ञापालन अभिमुखीकरण
(D) अच्छा लड़का-अच्छी लड़की’ अभिमुखीकरण
उत्तर : सहायक उद्देश्य अभिमुखीकरण
(12) एलेक्सिया (Alexsia) है
(A) पढ़ने की अक्षमता
(B) लिखने की अक्षमता
(C) सीखने की अक्षमता
(D) सुनने की अक्षमता
उत्तर : पढ़ने की अक्षमता
(13) मानसिक रूप से स्वस्थ अध्यापक की विशेषता क्या है
(A) वह संवेदानात्मक रूप से सन्तुलित है
(B) उसे अपने विषय का गहन (Depth) ज्ञान है
(C) वह अत्यधिक संवेदनशील है
(D) उसे सख्त अनुशासन पसन्द है
उत्तर : वह संवेदानात्मक रूप से सन्तुलित है
(14) नवजात के स्वास्थ्य को जांचने के लिए प्रयोग में ली जाने वाली मापनी स्केल है
(A) टी.ए.टी
(B) ए.पी.जी.ए.आर.स्केल
(C) डब्लु.आई.एस.सी.स्केल
(D) टी.टी.सी.टी
उत्तर : डब्यु.आई.एस.सी.स्केल
(15) माता पिता से वंशजों में स्थान्तरित होने वाले लक्षणों को कहा जाता है।
(A) पर्यावरण
(B) जीन
(C) आनुवांशिकता
(D) होम्योस्टैसिस
उत्तर : आनुवांशिकता
(16) उतर बाल्यावस्था की विशेषता है
(A) आत्मनिर्भर होना
(B) मित्र मण्डली या समूह का निर्माण
(C) स्वतंत्र होना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : उपर्युक्त सभी
(17) ऑउट ऑफ द बॉक्स’ चिंतन किससे संबंधित है
(A) अनुकूल चिंतन
(B) स्मृति आधारित चिंतन
(C) अपसारी चिंतन
(D) अभिसारी चिंतन
उत्तर : अपसारी चिंतन
(18) शिक्षार्थी फैशन शो को देखकर मॉडल्स का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं इस प्रकार के अनुकरण को क्या कहा जा सकता है
(A) प्राथमिक अनुकरण
(B) गौण अनुकरण
(C) सामाजिक अधिगम
(D) सामान्यीकरण
उत्तर : सामाजिक अधिगम
(19) व्यक्तिगत शिक्षार्थी एक दूसरे से किस में भिन्न होते हैं
(A) विकास की दर
(B) विकास-क्रम
(C) विकास की सामान्य क्षमता
(D) वृद्धि एवं विकास के सिद्धांत
उत्तर : विकास की दर
(20) बालक के सामाजिकरण का प्रथम घटक है।
(A) परिवार
(B) वि़द्यालय
(C) राजनैतिक दल
(D) क्रीडा स्थल
उत्तर : परिवार