बाल विकास MCQ-6

(1) गैग्ने (Gagne) निम्न में किससे संबंधित है
(A) अधिगम का श्रेणीक्रम
(B) अधिगम के सिद्धांत
(C) अधिगम का मूल्यांकन
(D) अधिगम का प्रबंधन

उत्तर : अधिगम का श्रेणीक्रम


(2) बालक में संस्‍कारों का प्रारंभ कहॉं से होता है।
(A) विद्यालय
(B) परिवार
(C) सिनेमाघर
(D) खेल का मैदान

उत्तर : परिवार


(3) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सबसे बेहतर ढंग से वर्णन करता है कि कक्षा में बच्चों को प्रश्न पूछने के लिए क्यों प्रोत्साहित करना चाहिए
(A) बच्चों को अपने भाषा कौशलों के अभ्यास की आवश्यकता होती है
(B) जिन चीजों के बारे में बच्चे नहीं जानते हैं उनके बारे में विचार करवाकर उन्हें यह महसूस करवाया जा सकता है कि उनमें बुद्धि की कमी है
(C) प्रश्न अन्योन्य क्रिया के द्वारा अधिगम को आगे बढ़ाते हैं
(D) प्रश्न बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ाते हैं

उत्तर : प्रश्न अन्योन्य क्रिया के द्वारा अधिगम को आगे बढ़ाते हैं


(4) पियाजे के अनुसार बच्चा अमूर्त स्तर पर चिंतन, बौद्धिक क्रियाएं और समस्या समाधान किस अवस्था में करने लगता है
(A) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था (2-7 वर्ष)
(B) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (7-11 वर्ष)
(C) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था (11-16 वर्ष)
(D) संवेदी पेशीय अवस्था (0-2 वर्ष)

उत्तर : औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था (11-16 वर्ष)


(5) लॉरेंस कोहलबर्ग विकास के क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते हैं
(A) संज्ञानात्मक
(B) शारीरिक
(C) नैतिक
(D) गामा

उत्तर : नैतिक


(6) मानसिक विकास का संबंध नही है
(A) शिक्षार्थी का वजन एवं ऊँचाई
(B) तर्क एवं निर्णय
(C) स्‍मृति का विकास
(D) अवबोध की क्षमता

उत्तर : शिक्षार्थी की वजन एवं ऊँचाई


(7) निम्नलिखित में से कौन-सा एक उदाहरण भाषिक बुद्धि वाले व्यक्ति को दर्शाता है
(A) तर्क की दीर्घ श्रंखलाओं को संभाल सकने की योग्यता
(B) शब्दों के अर्थ और कर्म तथा भाषा के विविध प्रयोगों के प्रति संवेदनशीलता
(C) स्वर,राग और सुर के प्रति संवेदनशीलता
(D) ध्यान देने और दूसरे से अंतर कर सकने की योग्यता

उत्तर : शब्दों के अर्थ और कर्म तथा भाषा के विविध प्रयोगों के प्रति संवेदनशीलता


(8) बहुविध बुद्धि सिद्धांत के अनुसार सभी प्रकार के पशुओं, खनिजों और पेड़-पौधों को पहचानने और वर्गीकृत करने की योग्यता क्या कहलाती है
(A) तार्किक गणितीय विधि
(B) प्राकृतिक बुद्धि
(C) भाषिक बुद्धि
(D) स्थानिक बुद्धि

उत्तर : प्राकृतिक बुद्धि


(9) एक बच्‍चे की मानसि‍क आयु 12 वर्ष एवं वास्‍तविक आयु 10 वर्ष है, तो उसकी बुद्धिलब्धि क्‍या होगी।
(A) 110
(B) 100
(C) 120
(D) 83

उत्तर : 120


(10) अधिगमकर्ता केंद्रित विधि का आशय है
(A) उन विधियों को अपनाना जिनमें शिक्षक मुख्यकर्ता होता है
(B) वे विधियाँ, जहाँ अधिगम में अधिगमकर्ता की अपनी पहल तथा प्रयास सम्मिलित होते हैं
(C) कि शिक्षक अधिगमकर्ता के लिए स्वयं निष्कर्ष निकाल देते हैं
(D) परंपरागत व्याख्यात्मक विधियाँ

उत्तर : वे विधियाँ, जहाँ अधिगम में अधिगमकर्ता की अपनी पहल तथा प्रयास सम्मिलित होते हैं


(11) नवजात शिशु का भार होता है
(A) 6 पाउंड
(B) 7 पाउंड
(C) 8 पाउंड
(D) 9 पाउंड

उत्तर : 7 पाउंड


(12) पियाजे के अनुसार संज्ञानात्‍मक बालविकास की कितनी अवस्‍थाऍ है।
(A) 3 अवस्‍थाऍ
(B) 4 अवस्‍थाऍ
(C) 5 अवस्‍थाऍ
(D) 6 अवस्‍थाऍ

उत्तर : 4 अवस्‍थाऍ


(13) एक समावेशी कक्षा में किसी शिक्षिका की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है
(A) बच्चे के माता-पिता के व्यवसाय को जानना ताकि शिक्षिका प्रत्येक बच्चे के भावी व्यवसाय को जान सके
(B) सुनिश्चित करना कि प्रत्येक बच्चे को अपनी संभावना को प्राप्त करने का अवसर मिले
(C) कक्षा के लिए ऐसी योजना बनाना कि प्रत्येक बच्चा समान गति से आगे बढ़े
(D) यह सुनिश्चित करना कि शिक्षिका कक्षा को मानक निर्देश दे रही है

उत्तर : यह सुनिश्चित करना कि शिक्षिका कक्षा को मानक निर्देश दे रही है


(14) बुद्धिलब्धि मापन के जन्मदाता है
(A) स्टर्न
(B) बिने
(C) टरमैन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : टरमैन


(15) पियाजे के अनुसार मूर्त संक्रियाओं का स्तर किस अवधि में घटित होता है
(A) जन्म से 2 वर्ष
(B) 2 से 7 वर्ष
(C) 7 से 11 वर्ष
(D) 11 से 15 वर्ष

उत्तर : 7 से 11 वर्ष


(16) अवधारणाओं का विकास मुख्‍य रूप से ……………….. का हिस्‍सा है।
(A) बौद्धिक विकास
(B) शारीरिक विकास
(C) सामाजिक विकास
(D) संज्ञानात्‍मक विकास

उत्तर : बौद्धिक विकास


(17) आधुनिक मनोविज्ञान का अर्थ है
(A) मन का अध्ययन
(B) आत्मा का अध्ययन
(C) शरीर का अध्ययन
(D) व्यवहार का अध्ययन

उत्तर : व्यवहार का अध्ययन


(18) सफल समावेशन को निम्‍नलिखित की आवश्‍यकता होती है सिवाय
(A) पृथक्‍करण
(B) अभिभावको की भागीदारी
(C) संवेदनशील बनाना
(D) क्षमता संवर्द्धन

उत्तर : पृथक्‍करण


(19) सीखने की परिघटना में निम्नलिखित में से कौन आवश्यक घटक नहीं है
(A) अधिगमकर्ता
(B) आंतरिक व्यवस्था
(C) प्रेरक
(D) शिक्षक

उत्तर : शिक्षक


(20) निम्‍न‍िलिखित में से कौन सा भाषा के विकास को प्रभावित नहीं करता है
(A) परिपक्‍वता
(B) अभिप्रेरणा
(C) स्‍वास्‍थ्‍य
(D) लम्‍बाई या वजन

उत्तर : लम्‍बाई या वजन


Leave a Comment