बाल विकास MCQ-50

(1) यदि एक विद्यार्थी कक्षा में भाग लेने से संकोच करता है, तो आप
(A) उससे प्रश्न नहीं पूछेगे
(B) जिन प्रश्नों का उत्तर वह दे सकता है, केवल उन्ही प्रश्नों को पूछेगे
(C) उन प्रश्नों को नहीं पूछेगे जिनके उत्तर उसके सामर्थ्य से बाहर है जिसके कारण वह कक्षा में उपहास का पात्र बन सकता है
(D) उससे केवल तब प्रश्न पूछेगे जब वह उनके उत्तर देने के लिए उत्साहित हो

उत्तर : उससे केवल तब प्रश्न पूछेगे जब वह उनके उत्तर देने के लिए उत्साहित हो


(2) निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है
(A) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
(B) शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर
(C) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
(D) शिक्षण के सामाजिक सिद्धांतों पर

उत्तर : विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर


(3) ……… के अतिरिक्त निम्नलिखित सभी तथ्य संकेत करते हैं कि बच्चा संवेगात्मक और सामाजिक रूप से (Emotionally & Socially) समायोजित है
(A) हमउम्र साथियों के साथ मधुर संबंधों का विकास
(B) चुनौतीपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित
(C) क्रोध तथा हर्ष दोनों को प्रभावी रूप से प्रतिबंधित करना
(D) हमउम्र साथियों के साथ प्रतियोगिता पर दृढ़तापूर्वक (Presistently) केंद्रित करना

उत्तर : हमउम्र साथियों के साथ प्रतियोगिता पर दृढ़तापूर्वक (Presistently) केंद्रित करना


(4) बच्चों को समूह कार्य देना एक प्रभावी शिक्षण रणनीति है, क्योंकि
(A) इससे शिक्षक का काम कम हो जाता है
(B) छोटे समूह में कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों पर हावी होने की अनुमति होती है
(C) सीखने की प्रक्रिया में बच्चे एक-दूसरे से सीखते हैं और परस्पर सहायता भी करते हैं
(D) बच्चे अपना काम जल्दी करने में समर्थ होते हैं

उत्तर : सीखने की प्रक्रिया में बच्चे एक-दूसरे से सीखते हैं और परस्पर सहायता भी करते हैं


(5) एक बच्चा जो आंशिक रूप से देख सकता है
(A) उसे शिक्षा नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह उसके किसी काम नहीं आएगी
(B) उसे अलग संस्थान में डालने की आवश्कता है
(C) विशेष प्रावधान करते हुए उसे ‘नियमित’ विद्यालय में रखना चाहिए
(D) बिना किसी विशेष प्रावधान के उसे ‘नियमति’ विद्यालय में डालना चाहिए

उत्तर : विशेष प्रावधान करते हुए उसे ‘नियमित’ विद्यालय में रखना चाहिए


(6) निम्नलिखित में से ……… के अतिरिक्त सभी के कारण अधिगम अक्षमता उत्पन्न हो सकती है
(A) शिक्षक की शिक्षण-शैली
(B) जन्म से पहले माँ द्वारा मदिरा सेवन
(C) मंदबुद्धिता
(D) शैशवकाल के समय दिमागी बुखार

उत्तर : शिक्षक की शिक्षण-शैली


(7) सीखने का वह सिद्धांत जो पूर्ण रूप से और केवल अवलोकनीय व्यवहार पर आधारित है, सीखने के किस सिद्धांत से संबंध है
(A) विकासवादी
(B) व्यवहारवादी
(C) रचनावादी
(D) संज्ञानवादी

उत्तर : व्यवहारवादी


(8) तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है………..की आयु पर।
(A) 7 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष

उत्तर : 11 वर्ष


(9) आप एक अति सक्रिय बालक (Hyperactive Child) को कैसे सही दिशा में लाएंगे
(A) उसे पहली पंक्ति में बैठायेंगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे
(B) उसे कक्षा के कोने में बैठने की जगह निर्धारित करेंगे
(C) उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे


(10) किशोर अवस्‍था में चरित्र निर्माण से जो अवस्‍था संबंधित है, वह निम्‍न में से है।
(A) परम्‍पराओं को धारण करने की अवस्‍था
(B) आधारहीन आत्‍म चेतना अवस्‍था
(C) आधारयुक्‍त आत्‍म चेतना अवस्‍था
(D) स्‍व केन्द्रित अवस्‍था

उत्तर : आधारहीन आत्‍म चेतना अवस्‍था


(11) निम्नलिखित में से कौन-सा भूलने का कारण नहीं है
(A) मानसिक द्वन्द
(B) पुनरावृत्ति का अभाव
(C) सीखने का मात्रा
(D) शिक्षक की योग्यता

उत्तर : शिक्षक की योग्यता


(12) पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत में अमूर्त तर्क एवं परिपक्व नैतिक चिंतन किस अवस्था की विशेषताएँ हैं
(A) संवेदनात्मक गामक अवस्था
(B) पूर्व संक्रियावस्था
(C) औपचारिक संक्रियावस्था
(D) मूर्त संक्रियावस्था

उत्तर : औपचारिक संक्रियावस्था


(13) किसके कारण प्रतिभाशालिता होती है
(A) मनो-सामाजिक कारकों के
(B) आनुवंशिक रचना के
(C) वातावरण अभिप्रेरणा के
(D) b और c का संयोजन

उत्तर : b और c का संयोजन


(14) रॉस (Ross) ने संवेग (Emotion) को कितने प्रकार में बाँटा है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

उत्तर : 3


(15) सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में, व्यापक मूल्यांकन शब्दावली का तात्पर्य है
(A) सभी विषयों का मूल्यांकन
(B) सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(C) शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(D) शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन

उत्तर : शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन


(16) बालकों के सर्वतोन्‍मुखी विकास हेतु सर्वाधिक उचित विद्यालय है
(A) खेल का मैदान
(B) समुदाय
(C) प्रकृति जगत
(D) प्रयोगशाला

उत्तर : खेल का मैदान


(17) विकास के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है
(A) विकास जन्म से किशोरावस्था तक आगे की ओर बढ़ता है और फिर पीछे की ओर
(B) विकासात्मक परिवर्तन एक सीधा रेखा में आगे जाते है
(C) विकास भिन्न व्यक्तियों में भिन्न गति से होता है
(D) विकास जन्म से किशोरावस्था तक बहुत तीव्र गति से होता है और उसके बाद रुक जाता है

उत्तर : विकास भिन्न व्यक्तियों में भिन्न गति से होता है


(18) लॉरेंस कोहलबर्ग विकास के क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते है।
(A) संज्ञानात्‍मक
(B) शारीरिक
(C) नैतिक
(D) गामक

उत्तर : नैतिक


(19) शारीरिक निर्योग्यता (Physical Disability) वाले व्यक्ति के लिए निम्न में से कौन-सी युक्ति रक्षा तंत्र में सबसे संतोषजनक होगी
(A) तादात्मीकरण
(B) विवेकीकरण
(C) अतिकल्पना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : अतिकल्पना


(20) मनोलैंगिक विकास में सुप्तावस्था का वर्ष अंतराल संबंधित है
(A) 2-5 वर्षों का
(B) 6 से यौवन तक
(C) 18-20 वर्षों का
(D) 20-22 वर्षों का

उत्तर : 6 से यौवन तक


Leave a Comment