बाल विकास MCQ-5

(1) बाल्‍यावस्‍था होती है।
(A) 5 वर्ष तक
(B) 12 वर्ष तक
(C) 21 वर्ष तक
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर : 12 वर्ष तक


(2) अनुसंधान से पता चलता है कि हमारी पढ़ाई का ………… हिस्‍सा दृश्‍य और श्रवण अंगोंके माध्‍यम से ग्रहण किया जाता है।
(A) 0.6
(B) 0.85
(C) 0.5
(D) 95 %

उत्तर : 0.85


(3) निम्‍नांकित में से खेल पर आधारित विधि है।
(A) समस्‍या समाधान विधि
(B) वाद-विवाद विधि
(C) व्‍याख्‍यान विधि
(D) किण्‍डर गार्टन विधि

उत्तर : किण्‍डर गार्टन विधि


(4) बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, क्योंकि
(A) बालिकाएं बालकों से अधिक बुद्धिमती होती हैं
(B) बालिकाएं बालको से अल्पसंख्यक होती हैं
(C) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था
(D) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएं ही समर्थ होती हैं

उत्तर : किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएं ही समर्थ होती हैं


(5) किसी उद्दीपन के निरन्तर दिये जाने से व्यवहार में होने वाला अस्थायी परिवर्तन कहलाता है
(A) अभ्यस्तता (प्रशिक्षित)
(B) अधिगम
(C) अस्थायी अधिगम
(D) अभिप्रेरण

उत्तर : अभ्यस्तता (प्रशिक्षित)


(6) निचली कक्षाओं में खेल पद्धति मूल रूप से आ‍धारित है।
(A) विकास एवं बृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर
(B) शिक्षण के समाजशास्‍त्रीय सिद्धांतों पर
(C) शारीरिक शिक्षा के कार्यक्रम सिद्धांत पर
(D) शिक्षण पद्धतियों के सिद्धांतों पर

उत्तर : विकास एवं बृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतो पर


(7) छोटे शिक्षार्थियों में निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण ‘पठन-कठिनाई’ का नहीं है
(A) पठन-गति और प्रवाह (Fluency) में कठिनाई
(B) शब्दों और विचारों को समझने में कठिनाई
(C) सुसंगत वर्तनी में कठिनाई
(D) वर्ण एवं शब्द पहचान में कठिनाई

उत्तर : पठन-गति और प्रवाह (Fluency) में कठिनाई


(8) श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है
(A) अच्छी लिखावट
(B) लेखन में स्पष्टता
(C) बड़े अक्षरों में लिखना
(D) छोटे अक्षरों में लिखना

उत्तर : अच्छी लिखावट


(9) सहयोगी अधिगम में अधिक उम्र के प्रवीण विद्यार्थी, छोटे और कम निपुण विद्यार्थियों की मदद करते हैं। इससे
(A) गहन प्रतियोगिता होती है
(B) उच्च नैतिक विकास होता है
(C) समूहों में द्वन्द्व होता है
(D) उच्च उपलब्धि और आत्म-सम्मान विकसित होता है

उत्तर : उच्च उपलब्धि और आत्म-सम्मान विकसित होता है


(10) अभिप्रेरणा और अधिगम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है
(A) अधिगम में प्रेरणा की कोई भूमिका नहीं होती
(B) अधिगम केवल तभी प्रभावी होता है जब शिक्षार्थी बाहरी पुरस्कारों का उपयोग करने से प्रेरित हों
(C) अधिगम केवल तभी प्रभावी होता है जब शिक्षार्थियों में भीतरी प्रेरणा हो-सीखने की अंतर्निहित इच्छा हो
(D) अधिगम केवल तभी प्रभावी होता है जब शिक्षार्थी बाहरी रूप से प्रेरित हों—बाहरी कारणों से प्रेरित हों

उत्तर : अधिगम केवल तभी प्रभावी होता है जब शिक्षार्थियों में भीतरी प्रेरणा हो-सीखने की अंतर्निहित इच्छा हो


(11) व्‍यक्तिगत शिक्षार्थी एक-दूसरे से ………….. में भिन्‍न होते है।
(A) विकास की दर
(B) विकास क्रम
(C) विकास की सामान्‍य क्षमता
(D) वृद्धि एवं विकास के सिद्धांतो

उत्तर : विकास की दर


(12) निम्नलिखित में से कौन पुनर्बलन का उदाहरण है
(A) नहीं लता ! उत्तर 45 नहीं है
(B) कमला ! उत्तर देने में तुम कीर्ति की सहायता नहीं कर सकती
(C) अरे नहीं ! आमतौर पर तुम गलत हो
(D) सुनील ! तुमने सही कहा

उत्तर : सुनील ! तुमने सही कहा


(13) जीव में विकास तथा वर्धन का पूरा होना परिपक्‍वता कहलाता है परिभाषित किया है
(A) थॉर्नडाइक
(B) सारटेन
(C) हल
(D) शेरमेन

उत्तर : सारटेन ने


(14) विकास के मनोसामाजिक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था
(A) एरिकसन
(B) फ्रायड
(C) कोहलर
(D) वाटसन

उत्तर : एरिकसन


(15) सामाजिकरण वह प्रक्रिया है जिससे जिस से बच्चे और वयस्क सीखते हैं
(A) परिवार से
(B) विद्यालय से
(C) साथियों से
(D) इन सभी से

उत्तर : इन सभी से


(16) एक बाल केद्रित कक्षा में, बच्चे सामान्यतः सीखते हैं
(A) वैयक्तिक और सामूहिक, दोनों रूपों में
(B) मुख्य रूप से शिक्षक से
(C) वैयक्तिक रूप से
(D) समूहों में

उत्तर : वैयक्तिक और सामूहिक, दोनों रूपों में


(17) वाइगोत्सकी के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धांत के अनुसार
(A) स्वयं निर्देशित वाक् सहयोग का निम्नतम स्तर है
(B) संस्कृति और भाषा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
(C) बच्चे अलग छेत्र में चिंतन करते हैं और वे पूर्ण परिप्रेक्ष्य नहीं लेते
(D) यदि निम्न आयु पर अमूर्त सामग्री को प्रस्तुत किया जाए तो बच्चे अमूर्त तरीके से चिंतन करते हैं

उत्तर : संस्कृति और भाषा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं


(18) जन्‍म के समय बालक की स्‍मरण शक्ति होती है।
(A) अधिक
(B) अत्‍यधिक
(C) बहुत कम
(D) कम

उत्तर : बहुत कम


(19) अपने विद्यार्थियों को समझने के लिए एक शिक्षक में अच्छी जानकारी होनी चाहिए
(A) बाल मनोविज्ञान की
(B) बच्चों को समझने की प्रवत्ति की
(C) विषय-वस्तु के प्रति विद्यार्थियों के मत की
(D) उपरोक्त सभी की

उत्तर : उपरोक्त सभी की


(20) एक प्रभावी शिक्षक के लिए आवश्यक है कि
(A) वह उच्च जाति से संबंधित हो
(B) उसका उच्च सामाजिक आर्थिक स्तर हो
(C) वह संप्रेषण में निपुण हो
(D) वह कठोर हो

उत्तर : उसका उच्च सामाजिक आर्थिक स्तर हो


Leave a Comment