बाल विकास MCQ-48

(1) यदि कुछ विद्यार्थी कक्षा में अध्ययन की चित्तवृत्ति में नहीं हैं, तो आप
(A) उन्हें अध्ययन के लिए बाध्य करेंगे
(B) उन विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ने के लिए कहेंगे
(C) उन्हें चेतावनी देंगे कि वे अवश्य अध्ययन करें नहीं तो आप प्रधानाध्यापक को सूचित कर देंगे
(D) उन्हें उनकी रुचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बतायेंगे

उत्तर : उन्हें उनकी रुचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बतायेंगे


(2) प्रतिबिंब, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है
(A) अनुकूलन
(B) प्रेरक पेशी विकास
(C) समस्‍या समाधान
(D) विचारात्‍मक प्रक्रिया

उत्तर : विचारात्‍मक प्रक्रिया


(3) पियाजे मुख्‍यत: ………………… के योगदान के लिए जाने जाते है।
(A) भाषा विकास
(B) संज्ञानात्‍मक विकास
(C) नैतिक विकास
(D) सामाजिक विकास

उत्तर : संज्ञानात्‍मक विकास


(4) बालकके सामाजिक विकास में सबसे महत्‍वपूर्ण कारक कौन सा है।
(A) जातिवाद
(B) आनुवांशिकता
(C) वातावरण
(D) विद्यालय

उत्तर : वातावरण


(5) परिपक्‍वता का संबंध है।
(A) विकास
(B) बुद्धि
(C) सृजनात्‍मकता
(D) रूचि‍

उत्तर : विकास


(6) आप देखते हैं कि एक विद्यार्थी बुद्धिमान हैं। आप क्या करेंगे
(A) उसे सभी छात्रों के साथ संतुष्ट करेंगे
(B) उसे अतिरिक्त गृह कार्य नहीं देंगे
(C) वह जैसे अधिक प्रगति कर सकता है उसे वैसे ही अनुप्रेरित (Motivaton) करेंगे
(D) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है

उत्तर : वह जैसे अधिक प्रगति कर सकता है उसे वैसे ही अनुप्रेरित (Motivaton) करेंगे


(7) बच्चों के अधिगम को सुगम बनाने के लिए अध्यापकों को एक अच्छे कक्षायी परिवेश का सृजन करने की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के अधिगम का सृजन करने के लिए नीचे दिये गये कथनों में से कौन-सा नहीं है
(A) बच्चों के प्रयासों को स्वीकृति
(B) अध्यापकों के अनुसार कार्य करना
(C) बच्चों को स्वीकार करना
(D) अध्यापक का सकारात्मक रुख

उत्तर : अध्यापकों के अनुसार कार्य करना


(8) विकृत लिखावट से संबंधित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है
(A) डिस्ग्राफिया
(B) डिस्प्रैक्सिया
(C) डिस्कैल्कुलिया
(D) डिस्लेक्सिया

उत्तर : डिस्ग्राफिया


(9) आप एक कक्षा में शिक्षक के तौर पर छात्रों को प्रेरित करते हैं
(A) निर्देश निर्धारित कर
(B) श्यामपट्ट का प्रयोग कर
(C) दृष्टान्त/उदाहरण के द्वारा
(D) ये सभी

उत्तर : ये सभी


(10) डिस्लेक्सिया’ (Dyslexia) किससे संबंधित है
(A) मानसिक विकार
(B) गणितीय विकार
(C) पठन विकार (Disorder)
(D) व्यवहार सम्बन्धी विकार

उत्तर : पठन विकार (Disorder)


(11) भाषा विकास के विभिन्‍न अंग कौन से है।
(A) अक्षर ज्ञान
(B) सुनकर भाषा समझना
(C) ध्‍वनि उत्‍पन्‍न करके भाषा उत्‍पन्‍न करना
(D) उपर्युक्‍त सभी

उत्तर : उपर्युक्त सभी


(12) निम्न में से कौन जन्मजात प्रेरक नहीं है
(A) भूख
(B) प्यास
(C) आदत
(D) नींद

उत्तर : आदत


(13) व्‍यक्तित्‍व विकास की अवस्‍था है
(A) अधिगम एवं बृद्धि
(B) व्‍यक्तिवृत अध्‍ययन
(C) उपचारात्‍मक अध्‍ययन
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर : अधिगम एवं बृद्धि


(14) आप किसी कक्षा में पाठ पढ़ाते हैं और एक विद्यार्थी विषय से असंबंधित एक प्रश्न पूछता है। आप क्या करेंगे
(A) उसे असंबंधित प्रश्न पूछने की अनुमति देंगे
(B) उसे असंबंधित प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं देंगे
(C) उसे गैर-अनुशासित समझकर दंडित करेंगे
(D) कक्षा के बाद प्रश्न का उत्तर देंगे

उत्तर : कक्षा के बाद प्रश्न का उत्तर देंगे


(15) किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, “विकास एक सतत और धीमी प्रक्रिया है
(A) कोलेसनिक
(B) पियाजे
(C) स्किनर
(D) हरलॉक

उत्तर : स्किनर


(16) जब किसी शिक्षक पर प्राधिकारी हावी हाते है या उसे अन्‍य कार्य करने के लिए वि‍वश किया जाता है तो उसकी क्षमता
(A) कई गुना बढ़ती है।
(B) घटती है।
(C) अंशत: बढ़ती है।
(D) अप्रभावित रहती है।

उत्तर : घटती है।


(17) निम्नलिखित कथनों में से आप किससे सहमत हैं
(A) अधिगम पूर्ण रूप से वाह्य उद्दीपन के द्वारा नियंत्रित होता है
(B) अधिगम एक सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश में घटित होता है
(C) अधिगम तब तक घटित नहीं हो सकता है जब तक कि इसका अंकों,में बाह्य रूप से आकलन नहीं कर लिया जाता है
(D) अधिगम केवल तभी होता है यदि यह व्यवहार में सुस्पष्ट होता है

उत्तर : अधिगम एक सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश में घटित होता है


(18) इन कथनों में से आप किससे सहमत है
(A) एक बच्चा अनुतीर्ण होता है क्योंकि सरकार विद्यालयों में पर्याप्त प्रौद्योगिकीय संसाधन प्रदान नहीं कर रही है
(B) एक बच्चे की असफलता मुख्य रूप से माता-पिता की शिक्षा तथा आर्थिक स्तर में कमी के कारण है
(C) एक बच्चे की असफलता व्यवस्था तथा बच्चे के प्रति प्रतिक्रिया करने में इसकी असमर्थता का एक प्रतिबिम्व है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : एक बच्चे की असफलता व्यवस्था तथा बच्चे के प्रति प्रतिक्रिया करने में इसकी असमर्थता का एक प्रतिबिम्व है


(19) मूर्त संक्रियात्‍मक अवस्‍था है
(A) जन्‍म से 24 माह तक
(B) 2 से 7 वर्ष
(C) 7 से 11 वर्ष
(D) 11 वर्ष से अधिक

उत्तर : 7 से 11 वर्ष


(20) गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है
(A) 150
(B) 280
(C) 390
(D) 460

उत्तर : 280


Leave a Comment