बाल विकास MCQ-46

(1) निम्नलिखित में कौन-सी संज्ञानात्मक क्रिया दी गयी सूचना के विश्लेषण के लिए प्रयोग में लायी जाती है
(A) वर्णन करना
(B) पहचान करना
(C) अंतर करना
(D) वर्गीकृत करना

उत्तर : अंतर करना


(2) बच्चा किस प्रकार सीखता है
(A) पुस्तकें पढ़कर
(B) परिचर्या (Discussion) द्वारा
(C) प्रश्न पूछकर
(D) कई प्रकार से

उत्तर : कई प्रकार से


(3) राष्‍ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 के अनुसार अधिगम अपने स्‍वभाव में …………… और ……………… है।
(A) निष्क्रिय, सरल
(B) निष्क्रिय, सामाजिक
(C) सक्रिय, सा‍माजिक
(D) सक्रिय, सरल

उत्तर : सक्रिय, सामाजिक


(4) सतत और व्यापक मूल्यांकन की योजना में ‘व्यापक’ शब्द ………… के अलावा निम्नलिखित के द्वारा समर्थित किया जाता है
(A) जे पी गिलफोर्ड का बुद्धि-संरचना का सिद्धांत
(B) एल एल थर्स्टन का प्राथमिक मानसिक योग्यताओं का सिद्धांत
(C) बहुबद्धि सिद्धांत
(D) सूचना प्रक्रमण सिद्धांत

उत्तर : जे पी गिलफोर्ड का बुद्धि-संरचना का सिद्धांत


(5) बच्चे तब सर्वाधिक सृजनशील होते हैं, जब वे किसी गतिविधि में भाग लेते हैं
(A) दूसरों के सामने अच्छा करने के दबाव में आकर
(B) अपनी रुचि से
(C) पुरस्कार के लिए
(D) शिक्षक की डॉट से बचने के लिए

उत्तर : अपनी रुचि से


(6) शिक्षार्थियों द्वारा की गई गलतियां और त्रुटियां
(A) शिक्षक और शिक्षार्थियों की असफलता के सूचक है
(B) उनके चिंतन को समझने के अवसर के रूप में देखी जानी चाहिए
(C) कठोरता से निपटाई जानी चाहिए
(D) बच्चों को ‘कमजोर’ अथवा ‘उत्कृष्ट’ चिन्हित करने के अच्छे अवसर हैं

उत्तर : उनके चिंतन को समझने के अवसर के रूप में देखी जानी चाहिए


(7) प्रथम बाल निर्देशन केन्‍द्र किसके द्वारा खोला गया।
(A) प्‍लेटो
(B) विलियम हिली
(C) डार्विन
(D) रूसो

उत्तर : विलि‍यम हिली


(8) सृजनशीलता के पोषण के लिए अध्यापक को निम्न में से किस विधि की सहायता लेनी चाहिए
(A) ब्रेन स्टॉर्मिंग/विचार वेश
(B) व्याख्यान विधि
(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री
(D) ये सभी

उत्तर : ब्रेन स्टॉर्मिंग/विचार वेश


(9) किसने यह मत दिया कि भाषा विचार की अंत:वस्‍तु का निर्धारण करती है।
(A) फ्रॉयड
(B) वुण्‍ट
(C) पियाजे
(D) व्‍हार्फ

उत्तर : व्‍हार्फ


(10) शिक्षा में फ्राबेल का महत्वपूर्ण योगदान था ……… का विकास।
(A) व्यवसायिक स्कूल
(B) पब्लिक स्कूल
(C) किंडर गार्टन
(D) लैटिन स्कूल

उत्तर : किंडर गार्टन


(11) निम्न में कौन-सा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नहीं करता है
(A) बाल अपराध
(B) कमजोरों को डराने वाला
(C) भगोड़ापन (Truancy)
(D) स्वालीनता (Autism)

उत्तर : स्वालीनता (Autism)


(12) सीखने की तत्परता’ ……… की ओर संकेत करती है
(A) थॉर्नडाइक का तत्परता का नियम
(B) शिक्षार्थियों का सामान्य योग्यता स्तर
(C) सीखने में सार्थक शिक्षार्थियों का वर्तमान संज्ञानात्मक स्तर
(D) सीखने के कार्य की प्रवृति को संतुष्ट करने

उत्तर : सीखने में सार्थक शिक्षार्थियों का वर्तमान संज्ञानात्मक स्तर


(13) निम्नलिखित में से कौन-सा एक माध्यमिक विद्यालय की कक्षा-कक्ष में शिक्षक की भूमिका का सर्वोत्तम/उचित वर्णन करता है
(A) बहु परिप्रेक्ष्य को निरुत्साहित करना तथा एक आयामी परिप्रेक्ष्य पर केंद्रीभूत होना
(B) व्याख्यान देने के लिए पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का प्रयोग करना
(C) चर्चाओं के अवसर उपलब्ध कराना
(D) प्रथम स्थान के लिए शिक्षार्थियों को आपस में प्रतिस्पर्धा के लिए बढ़ावा देना

उत्तर : चर्चाओं के अवसर उपलब्ध कराना


(14) बच्‍चों का मूल्‍यांकन होना चाहिए।
(A) बोर्ड परीक्षा द्वारा
(B) सतत एवं व्‍यापक द्वारा
(C) लिखित एवं मौखिक द्वारा
(D) गृह परीक्षा द्वारा

उत्तर : सतत एवं व्‍यापक परीक्षा द्वारा


(15) जब एक बावर्ची खाना पकाते समय खाने को चखता है तो वह ………. के समान है
(A) सीखने का आकलन
(B) सीखने के लिए आकलन
(C) सीखने के रूप में आकलन
(D) आकलन और सीखना

उत्तर : सीखने के लिए आकलन


(16) RTE Act 2009 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों को प्रति सप्ताह कुल कितने घंटे की योजना बना कर कार्य करना है
(A) 30 घंटे
(B) 45 घंटे
(C) 42 घंटे
(D) 50 घंटे

उत्तर : 45 घंटे


(17) निम्न में से किस कौन-सा कथन किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम रुप से प्रदर्शित करता है
(A) पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्षण की ओर निर्देशन
(B) मानसिक विकारों का नहीं होना
(C) व्यक्तित्व के विकारों से मुक्ति
(D) उपर्युक्त में से सभी

उत्तर : पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्षण की ओर निर्देशन


(18) पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धांत के अनुसार, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्मक संरचना को संशोधित किया जाता है क्या कहलाती है
(A) प्रत्यक्षण
(B) समायोजन
(C) समावेशन
(D) स्कीमा

उत्तर : समावेशन


(19) आवश्यकता का पदानुक्रम सिद्धांत …… द्वारा प्रतिपादित किया गया था
(A) वाटसन
(B) मैस्लो
(C) कोहलर
(D) पावलोव

उत्तर : मैस्लो


(20) निबंधात्मक प्रश्न के लिए निम्नलिखित में से कौन सबसे अच्छा विकल्प है
(A) न्यूटन के गति के नियम की चर्चा करें
(B) न्यूटन के गति के तीनों नियमों की व्याख्या करें
(C) न्यूटन के गति का नियम क्या है
(D) न्यूटन के गति के नियम पर एक लेख लिखे

उत्तर : न्यूटन के गति के तीनों नियमों की व्याख्या करें


Leave a Comment