बाल विकास MCQ-37

(1) सीखने की प्रक्रिया में विद्यार्थी द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में, आपकी दृष्टि में निम्न में से कौन-सा कथन सर्वोत्तम है
(A) विद्यार्थियों को कभी भी त्रुटियाँ नहीं करनी चाहिए
(B) त्रुटियाँ अधिगम प्रक्रिया का भाग है
(C) विद्यार्थी के लापरवाही के कारण त्रुटियाँ होती हैं
(D) कभी-कभी विद्यार्थी त्रुटियाँ कर सकता है

उत्तर : त्रुटियाँ अधिगम प्रक्रिया का भाग है


(2) एक अध्यापिका समाज के वंचित वर्गों से आये बच्चों की आवश्यकताओं के प्रति प्रभावशाली तरीके से प्रतिक्रिया निम्नलिखित द्वारा कर सकती है
(A) ‘अन्य बच्चों’ को वंचित वर्ग से आये बच्चों के साथ सहयोग करने के लिए कहना तथा विद्यालय के तरीकों को सीखने में उनकी सहायता करने के लिए कहना
(B) वंचित वर्ग से आये बच्चों को विद्यालय के नियमों एवं अपेक्षाओं के प्रति संवेदनशील बनाना ताकि वे उनका अनुपालन करें
(C) विद्यालयी व्यवस्था तथा स्वयं के उन तौर तरीकों के बारे में विचार करना जिनसे पक्षपात एवं रूढ़िबद्धताएँ झलकती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : विद्यालयी व्यवस्था तथा स्वयं के उन तौर तरीकों के बारे में विचार करना जिनसे पक्षपात एवं रूढ़िबद्धताएँ झलकती हैं


(3) किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, सीखने का मतलब ज्ञान निर्माण करना है
(A) स्किनर (Skinner)
(B) पियाजे (Piaget)
(C) थार्नडाइक (Thorndike)
(D) लेब वाइगोत्स्की (L.Vygostsky)

उत्तर : पियाजे (Piaget)


(4) निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का निकाय नही है।
(A) समानता
(B) भिन्‍नता
(C) प्रत्‍यागमन
(D) अभिप्ररणा

उत्तर : अभिप्रेरणा


(5) सीखने के अन्तदृष्टि सिद्धान्त (Insight Theory of Learning) को निम्नलिखित में से किसने बढ़ावा दिया
(A) गेस्टाल्ट’ सिद्धान्तवादी (Gestalt Theorist)
(B) पौवलॉव (Pavlov)
(C) जीन पियाजे (J.Piaget)
(D) वाईगोट्स्की (Vygostsky)

उत्तर : गेस्टाल्ट’ सिद्धान्तवादी (Gestalt Theorist)


(6) निम्नलिखित में से कौन-से युग्म होने की संभावनाएं सबसे कम है
(A) बच्चे भाषा के बारे में निश्चित ज्ञान के साथ प्रवेश करते हैं-चॉमसकी
(B) भाषा विचार पर प्रारंभ में दो भिन्न गतिविधियां है- वाइगोट्सकी
(C) भाषा विचार पर आधारित है – पियाजे
(D) भाषा वातावरण में उद्दीपक है- बी.एफ.स्किनर

उत्तर : भाषा वातावरण में उद्दीपक है- बी.एफ.स्किनर


(7) जिस आयु में बालक की मानसिक योग्‍यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है। वह है
(A) 14 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष

उत्तर : 14 वर्ष


(8) छोटा शिशु खिलौनों तथा अन्‍य वस्‍तुओं को फेंककर उसके भागों को अलग करके किस भाव को दर्शाता है।
(A) परनिर्भरता
(B) स्‍वप्रेम की भावना
(C) जिज्ञासा प्रवृति
(D) दोहराने की प्रवृत्ति

उत्तर : जिज्ञासा प्रवत्ति


(9) समन्वित शिक्षा (Integrated Education) की सफलता निर्भर करती है
(A) समुदाय के समर्थन पर
(B) पाठ्य पुस्तकों की उत्कृष्टता पर
(C) शिक्षण-अधिगम वस्तु की गुणवत्ता पर
(D) शिक्षक में अभिवृत्तिगत परिवर्तन पर

उत्तर : पाठ्य पुस्तकों की उत्कृष्टता पर


(10) भारत में भाषिक विविधता बहुत है। इस संदर्भ में विशेषकर कक्षा 1 और कक्षा 2 के प्राथमिक स्तर पर बहुभाषीक कक्षाओं के बारे में सर्वथा उपयुक्त कथन है­
(A) शिक्षार्थियों को अपनी मातृभाषा या स्थानीय भाषा का प्रयोग करने पर दंडित किया जाए
(B) विद्यालय में उन्हीं बच्चों को प्रवेश दिया जाए जिनकी मातृभाषा वही हो जो शिक्षा के लिए अपनाई जा रही हो
(C) शिक्षक को सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए और सभी भाषा में अभिव्यक्ति के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए
(D) जो बच्चे कक्षा में मातृभाषा का उपयोग करते हैं अध्यापक को उनकी अपेक्षा करनी चाहिए

उत्तर : शिक्षक को सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए और सभी भाषा में अभिव्यक्ति के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए


(11) किसी पठन सामग्री को एक रूप में पढ़ना…………… पढ़ाई के रूप में जाना जाता है।
(A) बंटित
(B) समूहित
(C) अंतरालित
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर : इनमें से कोई नही।


(12) बुरी आदतों को सुधारा जा सकता है
(A) डांट डपट कर
(B) दोषारोपण द्वारा
(C) अनुबंधन द्वारा
(D) ये सभी

उत्तर : अनुबंधन द्वारा


(13) शैक्षिक दृष्टि से बाल विकास की अवस्‍थाऍ है
(A) किशोरावस्‍था
(B) बाल्‍यावस्‍था
(C) शैशवावस्‍था
(D) उपरोक्‍त तीनों

उत्तर : उपरोक्‍त तीनों


(14) यदि एक बच्‍चे की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वा‍स्‍तविक आयु 4 वर्ष है तो उस बच्‍चे की बुद्धिलब्धि होगी
(A) 125
(B) 80
(C) 120
(D) 100

उत्तर : 125


(15) शिक्षकों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने शिक्षार्थियों को सामूहिक गतिविधियों में शामिल करें क्योंकि, सीखने को सुगम बनाने के अतिरिक्त, ये……… मे भी सहायता करती है
(A) दुष्चिंता
(B) सामाजिकरण
(C) मूल्य द्वंद
(D) आक्रामकता

उत्तर : सामाजिकरण


(16) नि:शक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है
(A) समावेशित शिक्षा द्वारा
(B) मुख्य धारा में डालकर (Mainstreaming)
(C) समाकलन द्वारा (Integration)
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : समावेशित शिक्षा द्वारा


(17) सीखने के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य है
(A) सीखना एक निष्क्रिय ग्रहणशील प्रक्रिया है
(B) सीखना शिक्षार्थी के पूर्व ज्ञान पर आधारित नहीं है
(C) सीखना कौशलों के संचय के समान है
(D) सीखने को सामाजिक क्रियाएँ सुविधा देती हैं

उत्तर : सीखने को सामाजिक क्रियाएँ सुविधा देती हैं


(18) किस के अतिरिक्त निम्नलिखित समस्या समाधान की प्रक्रिया के चरण हैं
(A) परिणामों की आशा करना
(B) समस्या की पहचान
(C) समस्या को छोटे हिस्सों में बाँटना
(D) संभावित युक्तियों को खोजना

उत्तर : समस्या को छोटे हिस्सों में बाँटना


(19) सुरेश सामान्य रूप से एक शांत कमरे में अकेले पढ़ना चाहता है, जबकि मदन समूह में अपने मित्रों के साथ पढ़ना चाहता है। यह उनके ……… में विभिन्नता के कारण है
(A) मूल्यों
(B) अभिक्षमता
(C) अधिगम शैली
(D) परावर्तकता स्तर

उत्तर : अधिगम शैली


(20) कौन सा सिद्धांत व्‍यक्‍त करता है कि मानव मस्तिष्‍क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशत: छिपी रहती है एवं उसमें चेतन के तीन स्‍तर है।
(A) गुण सिद्धांत
(B) प्रकार सिद्धांत
(C) मनोविश्‍लेषणात्‍मक सिद्धांत
(D) व्‍यवहारवाद सिद्धांत

उत्तर : मनोविश्‍लेषणात्‍मक सिद्धांत


Leave a Comment