बाल विकास MCQ-18

(1) एक बालक पड़ोसी के घर में अपनी मॉ की गोद में खेलता हुआ सो जाता है, उसकी मॉ के द्वारा उसके पड़ोसी के यहॉ विस्‍तर पर सुलाते ही वह रोना प्रारंभ करा देता है, आपके अनुसार बालक की आयु होगी
(A) 24 माह
(B) 12 माह
(C) 10 माह
(D) 18 माह

उत्तर : 10 माह


(2) ‘’मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।‘’ यह किसने कहा है।
(A) बी एन झा
(B) स्किनर
(C) डेविस
(D) वुडवर्थ

उत्तर : स्किनर


(3) निम्नलिखित में से कौन-सा बाल विकास का एक सिद्धांत नहीं है
(A) सभी विकास एक क्रम का पालन करते हैं
(B) विकास के सभी क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं
(C) सभी विकास परिपक्वन तथा अनुभव की अंतः क्रिया का परिणाम होते हैं
(D) सभी विकास तथा अधिगम एक समान गति से आगे बढ़ते हैं

उत्तर : सभी विकास तथा अधिगम एक समान गति से आगे बढ़ते हैं


(4) सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में, व्यापक मूल्यांकन शब्दावली का तात्पर्य है
(A) सभी विषयों का मूल्यांकन
(B) सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(C) शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(D) शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन

उत्तर : शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन


(5) बहुशिक्षण-शास्त्रीय तकनीके, वर्गीकृत अधिगम सामग्री, बहु आकलन तकनीकें तथा परिवर्तनीय जटिलता एवं सामग्री का स्वरूप निम्नलिखित में से किससे संबद्ध है
(A) पारस्परिक शिक्षण
(B) सार्वभौमिक अधिगम प्रारूप
(C) उपचारात्मक शिक्षण
(D) विभेदित अनुदेशन

उत्तर : विभेदित अनुदेशन


(6) किशोरों की जटिल अवस्‍था के कारण किशोरों के अ‍ध्‍ययन का विषय होना चाहिए
(A) शारीरिक
(B) मानसिक
(C) बौद्धिक
(D) शरीर तथा मन संबंधी

उत्तर : शरीर तथा मन संबंधी


(7) बच्‍चों में नैतिकता की स्‍थापना के लिए सर्वोत्‍तम मार्ग है
(A) उन्‍हें धार्मिक पुस्‍तक पढा़ना
(B) शिक्षक का आदर्श रूप में व्‍यवहार करना
(C) उनका मूल्‍य शिक्षा पर मूल्‍यांकन करना
(D) उन्‍हें प्रात: कालीन सभा में उपदेनदेना

उत्तर : शिक्षक का आदर्श रूप में व्‍यवहार करना


(8) एक शिक्षक को साधनसंपन्न होना चाहिए, इसका अर्थ है
(A) उसके पास पर्याप्त धन-संपदा होनी चाहिए
(B) उनका अधिकारियों के उच्च स्तर से संपर्क होनी चाहिए
(C) उन्हें अपने विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए
(D) विद्यार्थियों के बीच उनकी प्रसिद्धि होनी चाहिए

उत्तर : उन्हें अपने विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए


(9) अध्यापिका ने ध्यान दिया कि पुष्पा अपने-आप किसी एक समस्या का समाधान नहीं कर सकती है। फिर भी वह एक वयस्क या साथी के मार्गदर्शन की उपस्थिति में ऐसा करती है। इस मार्गदर्शन को कहते हैं
(A) पार्श्वकरण
(B) पूर्व क्रियात्मक चिंतन
(C) समीपस्थ विकास का क्षेत्र
(D) सहारा देना

उत्तर : सहारा देना


(10) “मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है” यह किसने कहा है
(A) बी एन झा
(B) स्किनर
(C) डेविस
(D) वुडवर्थ

उत्तर : स्किनर


(11) समाजीकरण वह प्रक्रिया है, जिसमें बच्‍चे और वयस्‍क सीखते है।
(A) परिवार से
(B) वि़द्यालय से
(C) साथियों से
(D) इन सभी से

उत्तर : इन सभी से


(12) गिल्फोर्ड ने ‘अभिसारी चिंतन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया है
(A) बुद्धि
(B) सृजनात्मकता
(C) बुद्धि एवं सृजनात्मकता
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : सृजनात्मकता


(13) एक बच्चे की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वास्तविक आयु 4 वर्ष है, तो उस बच्चे की IQ होती है
(A) 125
(B) 80
(C) 120
(D) 100

उत्तर : 125


(14) व्‍यक्तिगत शिक्षार्थी एक दूसरे से …………… में भिन्‍न होते है।
(A) बृद्धि एवं विकास के सिद्धांतों
(B) विकास की दर
(C) विकास क्रम
(D) विकास की सामान्‍य क्षमता

उत्तर : विकास की दर


(15) निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था सामाजिक परंपराओं के हस्तांतरण में सबसे अधिक योगदान करती हैं
(A) परिवार
(B) विद्यालय
(C) पड़ोस
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : परिवार


(16) बाल्‍यकाल का समय कब तक होता है।
(A) 1 से 3 वर्ष तक
(B) 3 से 6 वर्ष तक
(C) 6 से 12 वर्ष तक
(D) 12 से 18 वर्ष तक

उत्तर : 6 से 12 वर्ष तक


(17) असंगठित घर से आने वाला बालक सबसे अधिक कटने का अनुभव करेगा
(A) स्वयं पाठ को तैयार करने में
(B) स्वतंत्र अध्ययन में
(C) रोजगार के संदर्भ में
(D) अभ्यास पुस्तिकाओं में

उत्तर : स्वतंत्र अध्ययन में


(18) किस वैज्ञानिक ने माना है कि उचित वातावरण से बुद्धि लब्धि में बृद्धि होती है।
(A) मेंडल
(B) कूले
(C) स्‍टीफन्‍स
(D) क्‍लार्क

उत्तर : स्‍टीफन्‍स


(19) एक बालक जिसकी बुद्धिलब्धि 105 है उसे वर्गीकृत किया जायेगा
(A) श्रेष्‍ठ बुद्धि
(B) सामान्‍य से अधिक बुद्धि
(C) सामान्‍य बुद्धि
(D) मंद बुद्धि

उत्तर : सामान्‍य बुद्धि


(20) एक शिक्षिका दो एकसमान गिलासों को प्रदर्शित करती है जो जूस की समान मात्रा से भरे हुए हैं। वह उन्हें दो भिन्न गिलासों में खाली करती हैं जिनमें से एक लंबा है और दूसरा चौड़ा है। वह बच्चों को उस गिलास की पहचान करने के लिए कहती है जिसमें जूस ज्यादा है। बच्चे प्रत्युत्तर देते हैं कि लंबे गिलास में जूस ज्यादा है। शिक्षिका के बच्चों को ……… कठिनाई है
(A) समायोजन
(B) अहम्केंद्रित
(C) विकेंद्रीकरण
(D) पलटावी

उत्तर : विकेंद्रीकरण


Leave a Comment