बाल विकास MCQ-17

(1) एक बहुसांस्कृतिक कक्षा-कक्ष में अध्यापिका सुनिश्चित करेगी कि आकलन में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित हो
(A) अपने आकलन उपकरण की विश्वसनीयता तथा वैधता
(B) अपने विद्यार्थियों की सामाजिक सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
(C) अधिगम के न्यूनतम स्तरों के लिए अनुपालन करते हुए विद्यालय प्रशासन की अपेक्षाओं को पूरा करना
(D) आकलन उपकरण के मानकीकरण

उत्तर : अपने विद्यार्थियों की सामाजिक सांस्कृतिक पृष्ठभूमि


(2) निम्नलिखित में से कौन-सा सृजनात्मकता से संबंधित है
(A) अपसारी चिन्तन
(B) अभिसारी चिन्तन
(C) सांवेगिक चिन्तन
(D) अहंवादी चिन्तन

उत्तर : अपसारी चिन्तन


(3) निम्‍नांकित में से अवांछनीय संवेग है।
(A) प्रेम
(B) दगा
(C) घृणा
(D) आश्‍चर्य

उत्तर : दगा


(4) निम्‍न में से कौन सा कथन सत्‍य है।
(A) लड़के अधिक बुद्धिमान होते है।
(B) लड़कियॉ अधिक बुद्धिमान होती है।
(C) बुद्धि का लिंग से संबंध नही है।
(D) सामान्‍यत: लड़के-लड़कियों से अधिक बुद्धिमान होते है।

उत्तर : बुद्धि का लिंग से संबंध नही है।


(5) कक्षा नायक द्वारा प्रयुक्त मूल्‍यांकन का प्रकाररर अनुदेशन के समय सीखने के विकास में किया जाता है, कहलाता है
(A) नैदानिक मूल्‍यांकन
(B) फॉर्मेटिव मूल्‍यांकन
(C) प्‍लेसमेंट मूल्‍यांकन
(D) संकलित मूल्‍यांकन

उत्तर : फॉर्मेटिव मूल्‍यांकन


(6) जन्म के समय लगी चोट या भ्रूण क्षति की वजह से आई मानसिक मंदता कहलाती है
(A) जैविक मंदता
(B) पारिवारिक मंदता
(C) आकस्मिक मंदता
(D) चिकित्सा मंदता

उत्तर : जैविक मंदता


(7) व्‍यक्तित्‍व स्‍थायी समायोजन है
(A) पर्यावरण के साथ
(B) जीवन के साथ
(C) प्रकृति के साथ
(D) ये सभी

उत्तर : ये सभी


(8) ‘किशोरावस्‍था आदर्शों की अवस्‍था है, सिद्धांतों के निर्माण की अवस्‍था है, साथही जीवन का समान्‍य समायोजन है’ यह परिभाषा देने वाले है
(A) हैडो रिपोर्ट
(B) जीन पियाजे
(C) फ्रेडरिक ट्रेसी
(D) ई.एल.पील

उत्तर : जीन पियाजे


(9) किशोर ………………….. का अनुभव कर सकते है।
(A) बचपन के अपराधों के प्रति डर
(B) आत्‍मसिद्धि का भाव
(C) जीवन के बारे में परितृप्ति
(D) दुश्चिंता और स्‍वयं से सरोकार

उत्तर : दुश्चिंता और स्‍वयं से सरोकार


(10) शिक्षण से अधिगम पर बल देने वाला परिवर्तन हो सकता है
(A) परीक्षा परिणामों पर केन्द्रित होकर
(B) बाल केन्द्रित शिक्षा-पद्धति अपनाकर
(C) रटने (Rote) को प्रोत्साहित करके
(D) अग्र शिक्षण की तकनीक अपनाकर

उत्तर : बाल केन्द्रित शिक्षा-पद्धति अपनाकर


(11) शिक्षक को गृह-कार्य की जांच करनी चाहिए
(A) कभी-कभी
(B) कभी नहीं
(C) नियमित
(D) जब छात्र कहे

उत्तर : नियमित


(12) एक बच्‍चा सदैव दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखाता है। यह आदत कहलाती है।
(A) विचार संबंधी आदत
(B) भावना संबंधी आदत
(C) नाड़ी मण्‍डल संबंधी आदत
(D) नैतिक आदत

उत्तर : भावना संबंधी आदत


(13) किसके अतिरिक्त बुद्धि के निम्नलिखित पक्षों को स्टर्नबर्ग के त्रितंत्र सिद्धांत में संबोधित किया गया है
(A) संदर्भगत
(B) अवयवभूत
(C) सामाजिक
(D) आनुभविक

उत्तर : सामाजिक


(14) विद्यार्थियों में सामाजिक विकास विकसित करने हेतु एक अध्‍यापक को चाहिए कि वह जाने ।
(A) विद्यार्थियों के व्‍यक्तिगत रूचियों को
(B) विद्यार्थियों के शारीरिक विकास को
(C) विद्यार्थियों के सभी पक्षों को
(D) विद्यार्थियों के कार्य निष्‍पादन को

उत्तर : विद्यार्थियों के सभी पक्षों को


(15) “एक महिला ने भोजन प्राप्त करने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया” इस खबर को किस आधार पर अच्छी तरह समझा जा सकता है
(A) मनोसामाजिक सिद्धांत
(B) पुनर्बलित आकस्मिकताओं का सिद्धांत
(C) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
(D) पदानुक्रमिक आवश्यकताओं का सिद्धांत

उत्तर : पदानुक्रमिक आवश्यकताओं का सिद्धांत


(16) अनुसंधान से पता चला है कि विद्यालय में अनेक स्तरों पर विभेदीकरण पाया जाता है। उच्च प्राथमिक स्तर पर इसमें से कौन-सा विभेदीकरण का उदाहरण नहीं है
(A) बहुत से अध्यापक पढ़ाने के लिए केवल व्याख्यान विधि का प्रयोग करते हैं
(B) अध्यापकों की निम्न सामाजिक-आर्थिक परिवेश से आए बच्चों से बहुत कम अपेक्षाएं होती हैं
(C) मध्यान भोजन के दौरान दलित बच्चों को अलग बैठाया जाता है
(D) लड़कियों को गणित तथा विज्ञान विषयों को लेने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता है

उत्तर : बहुत से अध्यापक पढ़ाने के लिए केवल व्याख्यान विधि का प्रयोग करते हैं


(17) चिंतन अनिवार्य रूप से है एक
(A) संज्ञानात्मक गतिविधि
(B) मनोगतिक प्रक्रिया
(C) मनोवैज्ञानिक परिघटना
(D) भावात्मक व्यवहार

उत्तर : संज्ञानात्मक गतिविधि


(18) माता की आवाज का नवजात के व्‍यवहार पर प्रभाव का प्रभाव का प्रयोग किसने किया
(A) टरमन
(B) मॉन्‍टेसरी
(C) सेगूइन
(D) बर्क

उत्तर : टरमन


(19) छात्र की प्रयोगात्‍मक दक्षता के आकलन का यथोचित रूप है।
(A) साक्षात्‍कार
(B) अवलोकन
(C) प्रश्‍नावली
(D) लिखित परीक्षा

उत्तर : अवलोकन


(20) शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों की त्रुटियों का अध्ययन करना चाहिए, क्योंकि वह प्रायः ………… की ओर संकेत करती हैं
(A) योग्यता के अनुसार समूह बनाने हेतु दिशा-निर्देश
(B) भिन्न प्रकार के पाठ्य-चर्चा की आवश्यकता
(C) उनके ज्ञान की सीमा
(D) आवश्यक उपचारात्मक युक्तियों

उत्तर : आवश्यक उपचारात्मक युक्तियों


Leave a Comment