बाल विकास MCQ-10

(1) भाषा में अर्थ की सबसे छोटी इकाई है।
(A) स्‍वनिम
(B) संकेत प्रयोग विज्ञान
(C) वाक्‍य
(D) रूपिम

उत्तर : स्‍वनिम


(2) मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है
(A) वंशानुक्रम
(B) परिवार का वातावरण
(C) परिवार की सामाजिक स्थिति
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर : वंशानुक्रम


(3) 2-5 वर्ष की आयु कहलाती है।
(A) किशोरावस्‍था
(B) शैशवावस्था
(C) बाल्‍यावस्‍था
(D) प्रौढ़ावस्‍था

उत्तर : शैशवावस्‍था


(4) अनुसंधान से पता चलता है कि ……………….. कि सीखने की प्रक्रिया में एक प्रबल चर है, संभवत: योग्‍यता से भी ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण चर।
(A) उपेक्षा
(B) अनभिज्ञता
(C) अभिप्रेरणा
(D) निरूत्‍साहन

उत्तर : अभिप्रेरणा


(5) सह-शैक्षणिक क्षेत्रों (Coeducational Areas) में निष्पादन (Performance) के आधार पर शैक्षणिक क्षेत्रों में निष्पादन के स्तर को बढ़ाने का औचित्य स्थापन किस आधार पर किया जा सकता है
(A) यह वैयक्तिक भिन्नताओं को संतुष्ट करता है
(B) यह हाशियाकृत (महत्वहीन) विद्यार्थियों के लिए प्रतिपूरक भेदभाव की नीति का अनुगमन करता है
(C) यह सार्वभौमिक धारण (Retention) को सुनिश्चित करता है
(D) यह हाथ से किये जाने वाले श्रम के प्रति सम्मान विकसित करता है

उत्तर : यह वैयक्तिक भिन्नताओं को संतुष्ट करता है


(6) जन्‍म के समय बालक का भार होता है।
(A) 6-8 पौण्‍ड
(B) 10-11 पौण्‍ड
(C) 2 पौण्‍ड
(D) 3 पौण्‍ड

उत्तर : 6-8 पौण्‍ड


(7) समाजीकरण एक प्रक्रिया है
(A) मूल्यों, विश्वासों तथा अपेक्षाओं को अर्जित करने की
(B) मित्रों के साथ सामाजिक बनने की
(C) घुलने मिलने तथा समायोजन की
(D) एक समाज की संस्कृति की आलोचना करना सीखने की

उत्तर : मूल्यों, विश्वासों तथा अपेक्षाओं को अर्जित करने की


(8) मध्य बाल्यावस्था में भाषा ……. के बजाय ……… अधिक है
(A) अहंकेंद्रित,समाजीकृत
(B) समाजीकृत,अहंकेंद्रित
(C) जीववादी,समाजीकृत
(D) अहंकेंद्रिता

उत्तर : समाजीकृत,अहंकेंद्रित


(9) समाजीकरण की प्रक्रिया में शामिल नहीं है
(A) आनुवांशिक संचरण
(B) एक संस्कृति की रीतियों और मानदंडों को सीखना
(C) कौशलों का अर्जन
(D) मूल्यों और विश्वासों का अर्जन

उत्तर : आनुवांशिक संचरण


(10) बाल विकास का सही क्रम है।
(A) प्रौढ़ावस्‍था – किशोरावस्‍था – बाल्‍यावस्‍था
(B) पूर्व किशोरावस्‍था – मध्‍य किशोरावस्‍था – उतर किशोरावस्‍था
(C) बाल्‍यावस्‍था – किशोरावस्‍था – प्रौढ़ावस्‍था
(D) इनमें से कोई नही।

उत्तर : बाल्‍यावस्‍था – किशोरावस्‍था – प्रौढ़ावस्‍था


(11) शिक्षा का किण्डरगार्टेन पद्धति (Kindergartem System) का प्रतिपादन किया
(A) टी.पी.नन ने
(B) स्पेन्सर ने
(C) फ्रोबेल ने
(D) मॉण्टेसरी ने

उत्तर : स्पेन्सर ने


(12) निम्न में से कौन-सी मानसिक मंदता (Mentaly Retardation) की विशेषता नहीं है
(A) बुद्धिलब्धि (IQ) का 25 से 70 के मध्य होना
(B) धीमी गति से सीखना एवं दैनिक जीवन की क्रियाओं को नहीं कर पाना
(C) वातावरण के साथ अनुकूलन में कठिनाई होना
(D) अतंर्वैयक्तिक संबंधों (Interpersonal Relation) का कमजोर होना

उत्तर : अतंर्वैयक्तिक संबंधों (Interpersonal Relation) का कमजोर होना


(13) बालक प्रसंगबोध परीक्षण 3 वर्ष से 10 वर्ष की आयु के बालको के लिए बनाया गया है इस परीक्षण में कार्ड में प्रतिस्थापित किए गए हैं
(A) सजीव वस्तुओं के स्थान पर निर्जीव वस्तुओं को
(B) लोगों के स्थान पर जानवरों को
(C) पुरुषों के स्थान पर महिलाओं को
(D) वयस्क के स्थान पर बालकों को

उत्तर : लोगों के स्थान पर जानवरों को


(14) किशोर अवस्‍था में सामाजिक विकास पर जिसका प्रभाव नही पड़ता है, वह निम्‍न में से कौन सी है।
(A) रूचिर्यॉ
(B) आवश्‍यकताएँ
(C) असुरक्षा
(D) अभिवृत्ति

उत्तर : असुरक्षा


(15) संवेग शब्‍द का शाब्दिक अर्थ है
(A) क्रोध तथा भय
(B) उत्‍तेजना या भावों में उथल पुथल
(C) स्‍नेह एवं प्रेम
(D) वातावरण में समायोजन

उत्तर : उत्‍तेजना या भावों में उथल पुथल


(16) बच्‍चे का किस प्रकार का विकास विद्यालय और शिक्षक द्वारा प्रभावित होता है।
(A) मानसिक
(B) सामाजिक
(C) संवेगात्‍मक
(D) ये सभी

उत्तर : ये सभी


(17) बच्चे के विकास के सिद्धांतों को समझना शिक्षक की सहायता करता है
(A) शिक्षार्थी की अधिक पृष्ठभूमि को पहचानने में
(B) शिक्षार्थियों को क्यों पढ़ाना चाहिए—यह औचित्य स्थापित करने में
(C) शिक्षार्थियों की भिन्न अधिगम शैलियों को प्रभावी रूप से संबोधित करने में
(D) शिक्षार्थी के सामाजिक स्तर को पहचानने में

उत्तर : शिक्षार्थियों की भिन्न अधिगम शैलियों को प्रभावी रूप से संबोधित करने में


(18) बच्चों की जिज्ञासा शांत करनी चाहिए
(A) जब शिक्षक फुर्सत में हो
(B) जब विद्यार्थी फुर्सत में हो
(C) कुछ समय के पश्चात
(D) तत्काल जब विद्यार्थी द्वारा जिज्ञासा की गई है

उत्तर : तत्काल जब विद्यार्थी द्वारा जिज्ञासा की गई है


(19) श्रवणबाधित बच्चों को पढ़ाने के लिए क्या प्रयुक्त की जाती है
(A) ब्रेल लिपि
(B) सांकेतिक भाषा
(C) यंत्र
(D) ये सभी

उत्तर : सांकेतिक भाषा


(20) इस अवस्‍था में बालकों में नयी खोज करने की और घूमने की प्रवृत्ति बहुत अधिक बढ़ जाती है।
(A) शैशवावस्‍था
(B) उतर बाल्‍यावस्‍था
(C) किशोरावस्‍था
(D) प्रौढ़ावस्‍था

उत्तर : उत्तर बाल्‍यावस्‍था


Leave a Comment