(1) बालकों का सर्वाधिक उचित काल कौन सा होता है, जब वे विस्फोट औन तनाव में होते है।
(A) किशोरावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) शैशवावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था
उत्तर : किशोरावस्था
(2) निम्न में से किसने बच्चों में वस्तु स्थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की है
(A) पियाजे
(B) फेस्टिंगर
(C) एरिक्सन
(D) बैलाक
उत्तर : पियाजे
(3) शिक्षार्थियों को ……… के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए
(A) समूह-कार्य में दूसरे शिक्षार्थियों के साथ सक्रिय रूप से अंतः क्रिया करने में
(B) अधिक से अधिक पाठ्य-सहगामी क्रियाओं में हिस्सा लेने में
(C) शिक्षक जो पूछ सकते हैं उन सभी प्रश्नों के उत्तर को याद करने के लिए
(D) कक्षा के अंदर और बाहर अधिक-से-अधिक प्रश्न पूछना
उत्तर : शिक्षक जो पूछ सकते हैं उन सभी प्रश्नों के उत्तर को याद करने के लिए
(4) गार्डनर ने सात बुद्धि का अधिमान निर्धारित किया इसमें से कौन सा नहीं है
(A) स्थान संबंधी बुद्धि
(B) भावनात्मक बुद्धि
(C) अंतवैयक्तिक बुद्धि
(D) भावात्मक बुद्धि
उत्तर : भावनात्मक बुद्धि
(5) बालक का विकास परिणाम है।
(A) वंशानुक्रम
(B) वातावरण
(C) वंशानुक्रम व वातावरण की अंत:क्रिया का
(D) आर्थिक कारकों का
उत्तर : वंशानुक्रम व वातावरण की अंत:क्रिया का
(6) यदि आप की कक्षा का बच्चा ‘C’ को ‘D’, ‘D’ को ‘C’ लिखे पढ़े तो वह कौन-से रोग से पीड़ित है
(A) मलेरिया (Maleria)
(B) डिस्लेक्सिया (Dyslexia)
(C) फाइलेरिया (Falheria)
(D) टाइफाइड (Typhoid)
उत्तर : डिस्लेक्सिया (Dyslexia)
(7) निम्न में से किस स्तर में बच्चे अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते हैं
(A) किशोरावस्था
(B) वयस्कावस्था
(C) प्राक् बाल्यवस्था
(D) बाल्यावस्था
उत्तर : किशोरावस्था
(8) बैंड्यूरा के सामाजिक अवलोकन पर आधारित अधिगम सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया होती है
(A) स्वचिंतन
(B) प्रतिधारण
(C) पुनरावृत्ति
(D) सार को दोहराना
उत्तर : प्रतिधारण
(9) बच्चे के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम कितने वर्ष के बच्चे के लिए लागू है
(A) 6-14 वर्ष
(B) 7-13 वर्ष
(C) 5-11 वर्ष
(D) 6-12 वर्ष
उत्तर : 6-14 वर्ष
(10) समान आयु स्तर के बालक बालिकाओं का बौद्धिक स्तर भिन्न होता है यह कथन किसका है।
(A) हल
(B) हरलॉक
(C) स्टेनले हॉल
(D) गैसेल
उत्तर : हरलॉक
(11) समस्या के अर्थ को जानने की योग्यता, वातावरण के दोषों, कमियों एवं रिक्तियों के प्रति सजगता विशेषता है
(A) प्रतिभाशाली बालकों की
(B) सामान्य बालकों की
(C) सृजनशील बालकों की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : सृजनशील बालकों की
(12) शिक्षार्थियों (अधिगमकर्ता) की वैयक्तिक विभिन्नताओं के संदर्भ में शिक्षिका को चाहिए
(A) विविध प्रकार की अधिगम परिस्थितियों को उपलब्ध कराना
(B) निगमनात्मक पद्धति के आधार पर समस्याओं का समाधान करना
(C) कलन विधि का अधिकतर प्रयोग करना
(D) याद करने के लिए शिक्षार्थियों को तथ्य उपलब्ध कराना
उत्तर : विविध प्रकार की अधिगम परिस्थितियों को उपलब्ध कराना
(13) एक विद्यार्थी अपने समकक्ष व्यक्तियों के समूह के प्रति आक्रमक व्यवहार करता है और विद्यालय के मानदंडों को नहीं मानता है इस विद्यार्थियों को ……… मे सहायता की आवश्यकता है
(A) भावात्मक क्षेत्र
(B) उच्चस्तरीय चिंतन कौशल
(C) संज्ञानात्मक क्षेत्र
(D) मनोगत्यात्मक क्षेत्र
उत्तर : भावात्मक क्षेत्र
(14) चरित्र (Character) का विकास होता है
(A) इच्छाशक्ति द्वारा
(B) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा
(C) नैतिकता (Morality) द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
उत्तर : उपर्युक्त सभी के द्वारा
(15) शारीरिक विकास का क्षेत्र है …………………. ।
(A) स्नायुमण्डल
(B) माँसपेशियों में बृद्धि
(C) एंडोक्राइन ग्लैण्ड्स
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
(16) सहयोगात्मक राजनीति की किस श्रेणी में महिलाऍ निम्न से संबंधित नही होती।
(A) स्वीकार्यता
(B) प्रतिरोध
(C) क्रांति
(D) अनुकूलन
उत्तर : प्रतिरोध
(17) जीवन का सबसे कठिन काल है।
(A) बाल्यावस्था
(B) शैशवावस्था
(C) गर्भावस्था
(D) किशोरावस्था
उत्तर : किशोरावस्था
(18) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम रुप से प्रदर्शित करता है
(A) पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्षण की ओर निर्देशन
(B) मानसिक विकारों का ना होना
(C) व्यक्तित्व के विकारों से मुक्ति
(D) उपरोक्त में से सभी
उत्तर : पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्षण की ओर निर्देशन
(19) थ, फ, च ध्वनियॉं है।
(A) स्वनिम
(B) रूपिम
(C) लेखिम
(D) शब्दिम
उत्तर : स्वनिम
(20) निम्नलिखित में से कौन-सा विकासात्मक विकार का उदाहरण नहीं है
(A) न्यून अवधान सक्रिय विकार
(B) आत्म-विमोह
(C) प्रमस्तिष्क घात
(D) पर-अभिघातज तनाव
उत्तर : पर-अभिघातज तनाव