(1) समावेशी शिक्षा के पीछे मूलाधार यह है कि
(A) समाज में विभिन्नता है और विद्यालयों को इस विभिन्नता के प्रति संवेदनशील होने के लिए समावेशी होने की आवश्यकता है
(B) प्रत्येक बच्चे के निष्पादन के लिए मानक एकसमान तथा मानकीकृत होने चाहिए
(C) हमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के ऊपर दया करने की आवश्यकता है
(D) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए अलग विद्यालयों की व्यवस्था करना लागत प्रभावी है
उत्तर : समाज में विभिन्नता है और विद्यालयों को इस विभिन्नता के प्रति संवेदनशील होने के लिए समावेशी होने की आवश्यकता है
(2) पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था होती है
(A) जन्म से 2 वर्ष
(B) 2 से 7 वर्ष
(C) 7 से 11 वर्ष
(D) 11 से 16 वर्ष
उत्तर : जन्म से 2 वर्ष
(3) लैमार्क ने अध्ययन किया था
(A) स्कूल का
(B) वातावरण का
(C) समाज का
(D) वंशानुक्रम का
उत्तर : वंशानुक्रम का
(4) स्तरीय (गुणवत्तापर्ण) शिक्षक शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम ढांचा, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष ……………… में निकाला गया था।
(A) 1990
(B) 1992
(C) 1998
(D) 1996
उत्तर : 1998
(5) ब्रिजेज के अनुसार उत्तेजना भाग है।
(A) सामाजिक विकास का
(B) शारीरिक विकास का
(C) संवेगात्मक विकास का
(D) मानसिक विकास का
उत्तर : संवेगात्मक विकास का
(6) आपकी कक्षा में कुछ बच्चे हैं जो गलतियाँ करते हैं। इस परिस्थिति का आपके विश्लेषण के अनुसार इनमें से कौन-सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है
(A) बच्चों का बुद्धि स्तर निम्न है
(B) बच्चों ने अभी तक संकल्पनात्मक स्पष्टता प्राप्त नहीं की है तथा आपको अपनी शिक्षण विधि पर चिंतन करने की आवश्यकता है
(C) बच्चों की अध्ययन में रुचि नहीं है और वे अनुशासनहीनता उत्पन्न करना चाहते हैं
(D) बच्चों को आपकी कक्षा में प्रोन्नत नहीं करना चाहिए था
उत्तर : बच्चों ने अभी तक संकल्पनात्मक स्पष्टता प्राप्त नहीं की है तथा आपको अपनी शिक्षण विधि पर चिंतन करने की आवश्यकता है
(7) निम्नलिखित में से कौन सा महत्वपूर्ण प्रभाव शिक्षण की प्रभावकारिता पर निर्भर करती है।
(A) विद्यालय की संरचना
(B) शिक्षक को विषय की समझ
(C) शिक्षक की योग्यता
(D) शिक्षक की लिखावट
उत्तर : शिक्षक को विषय की समझ
(8) जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भंडारगृह निम्न में से कौन सा है
(A) इदम्
(B) अहम्
(C) परम् अहम्
(D) इदम् एवं अहम्
उत्तर : इदम्
(9) निम्न कक्षाओं में खेलविधि आधारित है।
(A) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
(B) शिक्षण की विधियों पर आधारित
(C) विकास एवं बृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
(D) शिक्षण के सामाजिक सिद्धांतो पर
उत्तर : विकास एवं बृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
(10) पाठ्यचर्या निर्माण को कार्य माना जाता है।
(A) एक नेमी कार्य
(B) एक विशेषज्ञता कार्य नही।
(C) एक अत्यधिक विशेषज्ञता कार्य।
(D) एक महत्वपूर्ण कार्य नही।
उत्तर : एक अत्यधिक विशेषज्ञता कार्य।
(11) क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है
(A) नवीन ज्ञान की खोज
(B) शैक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास
(C) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य-प्रणाली में सुधार लाना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य-प्रणाली में सुधार लाना
(12) निम्नलिखित में कौन-सा कथन ‘‘सीखने’ के बारे में सही है
(A) सीखना उस वातावरण में प्रभावी होता है जो संवेगात्मक रूप से सकारात्मक हो और शिक्षार्थियों को संतुष्ट करने वाला हो
(B) सीखने के किसी भी चरण पर सीखना संवेगात्मक कारकों से प्रभावित नहीं होता
(C) सीखना मूल रूप से मानसिक प्रक्रिया है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : सीखना उस वातावरण में प्रभावी होता है जो संवेगात्मक रूप से सकारात्मक हो और शिक्षार्थियों को संतुष्ट करने वाला हो
(13) निम्न में से जो मनोवैज्ञानिक नही है
(A) क्रोगमैन
(B) सोरेंसन
(C) हरलॉक
(D) सुकरात
उत्तर : सुकरात
(14) निम्न में से कौन सी शब्दावली प्रायः अभिप्रेरणा के साथ अतःबदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है
(A) पुरस्कार
(B) संवेग
(C) आवश्यकता
(D) उत्प्रेरणा
उत्तर : आवश्यकता
(15) बालविकास का अर्थ है।
(A) व्यवहार में परिवर्तन
(B) बालक का गुणात्मक परिमाणात्मक परिवर्तन
(C) बालक का गुणात्मक विकास
(D) व्यक्तित्व में परिवर्तन
उत्तर : बालक का गुणात्मक परिमाणात्मक परिवर्तन
(16) किसके अनुसार इदम् (ID) अहम् (EGO) तथा पराहम् (SUPER EGO) व्यक्तित्व के तीन घटक हैं
(A) बन्डूरा
(B) यूंग
(C) एडलर
(D) फ्रायड
उत्तर : फ्रायड
(17) मैक्डूगल के अनुसार मूल प्रवृत्ति ‘जिज्ञासा’ का संबंध कौन संवेग से है
(A) भय
(B) घ्रणा
(C) आश्चर्य
(D) भूख
उत्तर : आश्चर्य
(18) गामक विकास से हमारा तात्पर्य माँसपेशियों के विकास से तथा पैरों के उचित उपयोग
(A) मस्तिष्क और आत्मा
(B) अधिगम और शिक्षा
(C) प्रशिक्षण और अधिगम
(D) शक्ति और गति
उत्तर : शक्ति और गति
(19) बालिकाओं की लम्बाई किस अवस्था में बालकों से अधिक होती है।
(A) किशोरावस्था के अन्त में
(B) बाल्यावस्था में
(C) शैशवावस्था में
(D) किशोरावस्था के प्रारंभ में
उत्तर : बाल्यावस्था में
(20) कौशल को सीखने में पहली अवस्था होती है
(A) यथार्थता
(B) चालाकी
(C) समन्वयन
(D) अनुकरण
उत्तर : अनुकरण