घर में गैस कनेक्शन का होना एक आम जरुरत है। वैसे तो खाना चूल्हे या इंडक्शन पे भी पकाया जा सकता है, पर रोज मरहा के जिंदगी में घर में गैस कनेक्शन का होना, आपके लिए ज्यादा सुविधाजनक साबित हो सकता है। गए वो दिन जब महिलाये भोजन पकने हेतु चूल्हे के धुवे के साथ संघर्ष करती थी, जंगल से लकडिया लाना, कलिक से ढके बर्तन रगड़ना। गैस कनेक्शन क्लीन तथा उपयोग में आसान है । नया गैस कनेक्शन पाना अब पहलेसे बहोत आसान बन चूका है,आप घर बैठे गैस कनेक्शन आवेदन पत्र भर सकते है, और अपने किचेन में भी एक गैस सिलिंडर पा सकते है।
गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे किया जाये ?
अब आप नए गैस कनेक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से से गैस गैस कनेक्शन पा सकते है। आप गैस कनेक्शन वेबसाइट का उपयोग कर, पूरी प्रक्रिया कम से कम ३० मिनट में संभाल सकते है। यह पुरानी प्रक्रिया से काफी आसान है, ऑनलाइन आवेदन सँभालने पर, आपको कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, और आप आसानी से आवेदन कर सकते है।
गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने के आसान स्टेप्स ।
गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने के खातिर, सबसे पहले गैस वेबसाइट पर लोग इन् करना होता है। गैस वेबसाइट पर आवेदन पत्र मौजूद होता है, जिसे आवेदक को भरना होता है।
गैस वेबसाइट पर गैस बुकिंग के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूचि भी मौजूद होती है। इन् दस्तावेजों की सारी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है, जिसके बाद यह वेबसाइट स्वरा सत्यापित की जाती है ।
तीसरा चरण पर वेबसाइट पे मूल्य का भुगतान करना है जिसे दस्तावेजों के प्रसंस्करण को शुरू करने के लिए नियंत्रित किया जाना है। एक बार भुगतान करने के बाद आवेदक को एक रसीद प्राप्त होती है, और प्रक्रिया बैकएंड पर शुरू होती है।
गैस कनेक्शन होने के फायदे?
गैस सिलिंडर के होने से भोजन आसानी से पकाय जा सकता है, ताप को अपनी सुविधानुसार कम ज्यादा किया जा सकता है।
यह किचन को क्लीन और ठंडा रखता है है।
यह उपयोग के लिए किफायती है।
गैस कनेक्शन लेते वक़्त कौनसी चीज़ो का ध्यान रखे?
नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने से पहले यह जरुरी है, की आप कुछ चीज़ो का ध्यान रखे ताकि आपको बादमे पछताना न पड़े। गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने से पहले ये ध्यान में रखे की आप जिस भी कंपनी के गैस सिलिंडर का चुनाव करे, वह कार्यालय आपके घर से बहोत ज्यादा दुरी पर न हो, ताकि अगर आपको कभी जरुरत पड़ने पर, तो आप आसानी से वह जा सके ।किस गैस सिलिंडर के कंपनी का चुनाव करना है, यह पूरी तरह से आवेदक पर निर्भर होता है, इसलिए आप मूल्य और बाकि जानकारी प्राप्त कर उचित कंपनी का चुनाव करे।
यह जरुरी है की गैस सिलिंडर की वैन, गैस सिलिंडर के डिलीवरी के लिए वक्त वक्त से आपके इलाके में आती हो। ताकि आप वक़्त रहते अपना गैस सिलिंडर रिफिल कर पाए। इस बात पर ध्यान देना काफी जरुरी है, क्यों की अगर वैन आपके इलाके में वक़्त से नहीं आती, तो आपको रिफिल के लिए इंतज़ार भी करना पद सकता है, जो आपको कठिन मालूम पड़ सकता है।
अब गैस कनेक्शन पाना और उसका उपयोग करना काफी आसान बन चूका है। सरकार द्वारा बनायीं गयी योजनाए हर घर में गैस सिलिंडर लाना संभव बना रही है। ग्रामीण भारत के लिए यह एक अनोखा अवसर है। सरकार गैस सिलिंडर पर सब्सिडी भी प्रदान करती है। अगर कोई अणि सब्सिडी गिव उप करना चाहता है, तो इसके लिए भी सरकार ने योजना बना राखी है, ताकि यह सब्सिडी ग्रामीण भारत के विकास के लिए उपयोगी हो ।