(1) निम्न में से शैशवावस्था की विशेषता नही है।
(A) शारीरिक विकास की तीव्रता
(B) मानसिक क्रियाओं की तीव्रता
(C) दूसरों पर निर्भरता
(D) नैतिकता का होना
उत्तर : नैतिकता का होना
(2) प्रथक प्रथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होती है
(A) उनके अभिभावकों की अभिवृत्ति पर
(B) उनमें समकक्षियों की अभिवृत्ति पर
(C) दूरदर्शन के प्रभाव पर
(D) उनके सहोदरो की अभिवृत्ति पर
उत्तर : उनके अभिभावकों की अभिवृत्ति पर
(3) व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की
(A) नाममात्र की भूमिका है
(B) महत्वपूर्ण भूमिका है
(C) अपूर्वानुमेय भूमिका है
(D) आकर्षक भूमिका है
उत्तर : नाममात्र की भूमिका है
(4) किस आयु में बालक में समय दिन, दिनांक एवं क्षेत्रफल संबंधित अवबोध हो जाता है।
(A) 16 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 11 वर्ष
(D) 6 वर्ष
उत्तर : 9 वर्ष
(5) परामर्श का उद्देश्य है।
(A) बच्चों का समझना
(B) बच्चों की कमियों के कारण पता करना
(C) बच्चे को समायोजन में सहायता करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
(6) निम्नलिखित में से कौन-से समाज में लिंग समानता का मानदंड हो सकता है
(A) विद्यालय में पुरुष और महिला शिक्षकों की संख्या की तुलना
(B) कक्षा 12 में लड़कों और लड़कियों द्वारा समान संख्या में प्राप्त विशिष्ट योग्यता
(C) कक्षा 12 तक पहुंचने वाले लड़कों और लड़कियों की संख्या की तुलना
(D) क्या छात्राओं को विद्यालय से बाहर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी जाती है
उत्तर : कक्षा 12 तक पहुंचने वाले लड़कों और लड़कियों की संख्या की तुलना
(7) जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के परिवार को देखकर सीखता है ना कि प्रत्यक्ष अनुभव से, उसको कहा जाता है
(A) सामाजिक अधिगम
(B) अनुबंधन
(C) प्रायोगिक अधिगम
(D) आकस्मिक अधिगम
उत्तर : सामाजिक अधिगम
(8) बच्चे की जिज्ञासा (Curiosity) शान्त करनी चाहिए
(A) जब शिक्षक फुर्सत में हो
(B) जब विद्यार्थी फुर्सत में हो
(C) कुछ समय के पश्चात्
(D) तत्काल, जब विद्यार्थी द्वारा जिज्ञासा की गयी है
उत्तर : तत्काल, जब विद्यार्थी द्वारा जिज्ञासा की गयी है
(9) सतत और व्यापक मूल्यांकन किस पर बल देता है
(A) बोर्ड परीक्षाओं की अनावश्यकता पर
(B) सीखने को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्केल पर निरंतर परीक्षण
(C) सीखने को किस प्रकार अवलोकित, रिकार्ड और सुधारा जाए
(D) शिक्षण के साथ परीक्षाओं का सामंजस्य
उत्तर : सीखने को किस प्रकार अवलोकित, रिकार्ड और सुधारा जाए
(10) बालक के विकास से ज्यादा महत्वपूर्ण क्या है
(A) वंशक्रम
(B) वातावरण
(C) वंशक्रम एवं वातावरण दोनो
(D) शिक्षा
उत्तर : वंशक्रम एवं वातावरण दोनों
(11) कक्षा 5 के न्यून दृष्टि वाले बालकों को
(A) निम्न स्तर के कार्य करने के लिए माफ करना उचित है
(B) उसके दैनिक कार्य में उसके माता पिता तथा मित्रों को सहायता करनी चाहिए
(C) कक्षा में सामान्य रूप से बर्ताव करना चाहिए एवं ऑडियो सीडी के जरिए सहायता प्रदान करनी चाहिए
(D) कक्षा में विशेष बर्ताव करना चाहिए
उत्तर : कक्षा में सामान्य रूप से बर्ताव करना चाहिए एवं ऑडियो सीडी के जरिए सहायता प्रदान करनी चाहिए
(12) यदि बुलाए जाने पर कुछ छात्रों के माता-पिता/अभिभावक आकर शिक्षक से नहीं मिलते तो शिक्षक को क्या करना चाहिए।
(A) माता-पिता को लिखना चाहिए।
(B) जाकर उनसे मिलना चाहिए।
(C) वैसे छात्रों को दंडित करना चाहिए।
(D) वैसे छात्रों को अनदेखा करना चाहिए।
उत्तर : जाकर उनसे मिलना चाहिए।
(13) निम्नलिखित में से जन्मजात अभिप्रेरक कौन है
(A) निद्रा
(B) खेलना
(C) प्रशंसा
(D) क्रोध
उत्तर : निद्रा
(14) एक शिक्षक समाज के ‘वंचित वर्ग’ के बच्चों की आवश्यकताओं को प्रभावपूर्ण तरीके से पूरा कर सकता है
(A) कक्षा-कक्ष के प्रत्येक बच्चे की आवश्यकतानुसार अपना शिक्षण-कौशल अपनाकर
(B) उनकी पृष्ठभूमि की उपेक्षा करके तथा उन्हें विद्यालय में कार्य करने के लिए कहकर
(C) उन्हें कक्षा-कक्ष में अलग स्थान पर बैठाकर, ताकि वे अन्य बच्चों से मेल जोल न करें
(D) अन्य बच्चों को वंचित पृष्ठभूमि वाले बच्चों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने के लिए कहकर
उत्तर : कक्षा-कक्ष के प्रत्येक बच्चे की आवश्यकतानुसार अपना शिक्षण-कौशल अपनाकर
(15) बुद्धि लब्धांक (IQ) आधार पर विभिन्न समूहों में विद्यार्थियों का वर्गीकरण उनकी स्व-गरिमा को ……… है और उनके शैक्षणिक निष्पादन को ……… है
(A) घटाता, घटाता
(B) घटाता, प्रभावित नहीं करता
(C) बढ़ाता, घटाता
(D) बढ़ाता, बढ़ाता
उत्तर : घटाता, प्रभावित नहीं करता
(16) कौन से आयु समूह के लिए एरिक्सन ने विकास की आठ अवस्थाऍ प्रस्तावित की
(A) जन्म से मृत्यु तक
(B) जन्म से बाल्यावस्था तक
(C) जन्म से किशोरावस्था तक
(D) जन्म से युवावस्था तक
उत्तर : जन्म से मृत्यु तक
(17) बालक के खेल के विकास को प्रभावित करते है।
(A) शारीरिक स्वास्थ्य
(B) वातावरण
(C) खाली समय
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : उपर्युक्त सभी
(18) निम्न में से किसने बच्चों में वस्तु स्थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की
(A) पियाजे
(B) फस्टिंगर
(C) एरिक्सन
(D) बैलाक
उत्तर : पियाजे
(19) विकास का अर्थ है
(A) परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रंखला
(B) अभिप्रेरणा के फलस्वरूप होनेवाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रंखला
(C) अभिप्रेरणा एवं अनुभव के फलस्वरूप होनेवाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रंखला
(D) परिपक्वता एवं अनुभवों के फलस्वरूप होनेवाले परिवर्तनों की श्रंखला
उत्तर : परिपक्वता एवं अनुभवों के फलस्वरूप होनेवाले परिवर्तनों की श्रंखला
(20) एक विद्यार्थी उच्च स्तरीय सृजनशील रंगमंचीय कलाकार बनना चाहता है। उसके लिए निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय सबसे कम प्रेरक होगा
(A) संसार के श्रेष्ठ रंगमंचीय कलाकारों की निष्पत्ति से संबद्ध साहित्य पढ़ने के लिए तथा उससे सीखने के प्रयास के लिए कहना
(B) राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं को जीतने का प्रयास करना ताकि छात्रवृत्ति पायी जा सके
(C) अपने रंगमंचीय कलाकार साथियों के साथ समानुभूतिपूर्ण स्नेही तथा सहयोगी संबध विकसित करना
(D) उन रंगमंचीय कौशलों को अधिक समय देना जिनसे वह प्रफुल्लित होता है
उत्तर : राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं को जीतने का प्रयास करना ताकि छात्रवृत्ति पायी जा सके