(1) यदि कोई विद्यार्थी आपका सम्मान नहीं करता है, तो आप
(A) उसकी उपेक्षा करेंगे
(B) परीक्षा में कम अंक देंगे
(C) उसके अभिभावकों से बात करेंगे
(D) उसे डाँटेंगे
उत्तर : उसके अभिभावकों से बात करेंगे
(2) जो बुद्धि सिद्धांत बुद्धि में सम्मिलित मानसिक प्रक्रियाओं और पति द्वारा लिये जा सकने वाले विविध रूपों को शामिल करता है, वह है
(A) स्पीयरमैन का ‘g’ कारक
(B) स्टर्नबर्ग का बुद्धिमत्ता का त्रितंत्र सिद्धांत
(C) बुद्धि का सार्वेंट सिद्धांत
(D) थर्स्टन की प्राथमिक मानसिक योग्यताएं
उत्तर : स्टर्नबर्ग का बुद्धिमत्ता का त्रितंत्र सिद्धांत
(3) वह विचारात्मक प्रक्रिया जिसमें नूतन, वास्तविक तथा उपयोगी अवधारणाओं का प्रस्तुतीकरण निहित हो, कही जाती है।
(A) रचनात्मकता
(B) अभिनव
(C) बुद्धिमत्ता
(D) नवविचार
उत्तर : रचनात्मकता
(4) शैशवावस्था में किस ग्रंथि के प्रभाव के कारण बालिकाऍ अपने पिता के प्रति श्रृद्धा का भाव रखती है।
(A) इलेक्ट्रा
(B) आडीपस
(C) टेस्टेस्टेरॉन
(D) प्रोजेस्टॉन
उत्तर : इलेक्ट्रा
(5) व्याख्या, अनुमान और/अथवा नियंत्रण प्राक्कलपना किस के लक्षण हैं
(A) वैज्ञानिक पद्धति
(B) पारंपरिक तर्कण
(C) आगमनात्मक तर्कणा
(D) निगमनात्मक तर्कणा
उत्तर : वैज्ञानिक पद्धति
(6) किशोरावस्था की प्रमुख समस्या है
(A) वजन बढ़ाने की
(B) शिक्षा की
(C) समायोजन की
(D) अच्छे परीक्षा परिणाम देने की
उत्तर : समायोजन की
(7) जब एक शिक्षक यह समझता है कि स्वाभाविक रूप से लड़के गणित में लड़कियों से अच्छे हैं, यह दर्शाता है कि अध्यापक है
(A) नीतिपरक
(B) लिंग पक्षपाती
(C) शिक्षाप्रद
(D) सही दृष्टिकोण
उत्तर : लिंग पक्षपाती
(8) उतर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगता है।
(A) द्रव्यमान
(B) द्रव्यमान और संख्या
(C) संख्या
(D) द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र
उत्तर : द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र
(9) सीखने की प्रक्रिया का प्रथम सोपान (First Step) है
(A) पाठ्य-पुस्तक पठन
(B) रुचि
(C) अनुभव
(D) जिज्ञासा
उत्तर : जिज्ञासा
(10) बालक का विकास होता है।
(A) सिर से पैर की ओर
(B) पैर से सिर की ओर
(C) दोनों ओर से
(D) इनमें से कोई नही।
उत्तर : सिर से पैर की ओर
(11) निम्नलिखित में से कौन सी किशोरावस्था की मुख्य समस्या है।
(A) संवेगात्मक समस्याऍ
(B) शारीरिक परिवर्तनों की समस्याऍ
(C) समायोजन की समस्याऍ
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
(12) विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों के सीखने संबंधी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है
(A) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग करना
(B) महंगी और चमकदार (Expensive & Glossy) सहायक सामग्री का प्रयोग करना
(C) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
(D) कहानी कथन पद्धति (Story Telling Method) का प्रयोग करना
उत्तर : अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग करना
(13) निम्नलिखित में से कौन सी संस्था सामाजिक परम्पराओं के हस्तांतरण में सबसे अधिक योगदान करती है।
(A) परिवार
(B) विद्यालय
(C) पड़ोस
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर : परिवार
(14) शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य संबंध होना चाहिए
(A) स्नेह का
(B) विश्वास का
(C) सम्मान का
(D) ये सभी
उत्तर : ये सभी
(15) बहुबुद्धि के सिद्धांत’ के संदर्भ में एयरफोर्स पायलट बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी बुद्धि की आवश्यकता है
(A) अंतरा-वैयक्तिक
(B) अंतः वैयक्तिक
(C) भाषिक
(D) गतिक
उत्तर : गतिक
(16) शरीर के आकार में वृद्धि होती है, क्योंकि
(A) शारीरिक और ग्यात्मक विकास
(B) संवेगात्मक विकास
(C) संज्ञानात्मक विकास
(D) नैतिक विकास
उत्तर : शारीरिक और ग्यात्मक विकास
(17) मैडम मान्टेसरी ने अधिगम परिवेश में सर्वाधिक बल किस पर दिया है
(A) संवेगों के संशोधन पर
(B) ज्ञानेन्द्रियों के उपयोग पर
(C) बच्चे को पूर्ण स्वायतत्ता देने पर
(D) विद्यालय को घर का विकल्प बनाने पर
उत्तर : ज्ञानेन्द्रियों के उपयोग पर
(18) पियाजे की औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था बालक की किस आयु अवधि तक मानी जाती है
(A) 0-2 वर्ष
(B) 2-7 वर्ष
(C) 7-11 वर्ष
(D) 11-15 वर्ष
उत्तर : 11-15 वर्ष
(19) वाइगोत्सकी तथा पियाजे के परिप्रेक्ष्यो में एक प्रमुख विभिन्नता है
(A) व्यवहारवादी सिद्धांतों की उनकी आलोचना
(B) ज्ञान के सक्रिय निर्माताओं के रूप में बच्चों की संकल्पना
(C) भाषा एवं चिंतन के बारे में उनके दृष्टिकोण
(D) बच्चों को एक पालन -पोषण का प्रवेश उपलब्ध कराने की भूमिका
उत्तर : भाषा एवं चिंतन के बारे में उनके दृष्टिकोण
(20) मीडिया का एक उदाहरण जो अधिगमकर्ता को प्रत्यक्ष प्रस्तुतीकरण के द्वारा अधिगम में सहायक होता है
(A) शैक्षिक टेलीविजन
(B) शैक्षिक प्रसारण
(C) ओवर हेड प्रोजक्टर
(D) टेलीफोन
उत्तर : शैक्षिक टेलीविजन